Who will be the game changer in India-Pakistan Asia Cup match | भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के गेमचेंजर्स: बुमराह, हार्दिक ने हारे हुए मैच जिताए; क्या शाहीन-नवाज PAK के लिए मैच विनर बनेंगे?

Who will be the game changer in India-Pakistan Asia Cup match | भारत-पाकिस्तान एशिया कप मुकाबले के गेमचेंजर्स: बुमराह, हार्दिक ने हारे हुए मैच जिताए; क्या शाहीन-नवाज PAK के लिए मैच विनर बनेंगे?


स्पोर्ट्स डेस्क39 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

भारत और पाकिस्तान के बीच आज टी-20 एशिया कप में ग्रुप स्टेज का महामुकाबला खेला जाएगा। इसी साल पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद मई में भारत ने ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हमला कर हिसाब बराबर किया था। इस छोटी जंग के बाद दोनों देश पहली बार ही क्रिकेट के मैदान पर एक-दूसरे का सामना करते नजर आएंगे।

भारत के लिए जसप्रीत बुमराह, हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती जैसे प्लेयर्स गेमचेंजर हो सकते हैं। वहीं पाकिस्तान के लिए शाहीन शाह अफरीदी, मोहम्मद नवाज, हारिस रऊफ और अबरार अहमद जैसे प्लेयर्स टर्निंग पॉइंट साबित हो सकते हैं।

गेमचेंजर्स की शुरुआत भारत से…

1. जसप्रीत बुमराह: पिछले वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच भारत के बेस्ट तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के खिलाफ भी खेलते नजर आएंगे। पाकिस्तान के खिलाफ 4 टी-20 में उन्होंने महज 5.42 की इकोनॉमी से रन खर्च किए हैं। 2024 के वर्ल्ड कप में बुमराह ने ही 3 विकेट लेकर पाकिस्तान को 120 रन का टारगेट हासिल करने से रोका था। वे इस मुकाबले में प्लेयर ऑफ द मैच भी रहे थे। बुमराह टी-20 इंटरनेशनल में ओवरऑल भी महज 6.27 की इकोनॉमी से रन खर्च करते हैं।

2. कुलदीप यादव: पाकिस्तान के खिलाफ पहला टी-20 भारत के बेस्ट लेफ्ट आर्म स्पिनर कुलदीप यादव पाकिस्तान के खिलाफ पहली बार ही कोई टी-20 खेलते नजर आएंगे। हालांकि, वे इस टीम के खिलाफ 7 वनडे में 15 विकेट जरूर ले चुके हैं। इनमें एक बार 5 विकेट लेने का कारनामा भी मौजूद है। कुलदीप की लेग स्पिन के सामने पाकिस्तानी बैटर्स हर बार परेशान हुए हैं, वे इस बार भी पाकिस्तान की मुश्किलें बढ़ाने के लिए प्लेइंग-11 का हिस्सा रहेंगे।

3. वरुण चक्रवर्ती: मिस्ट्री स्पिन से टॉप बॉलर बने 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, तब वरुण पहली बार ही कोई ICC टूर्नामेंट खेल रहे थे। पाकिस्तान के खिलाफ अपने 4 ओवरों में उन्होंने 33 रन खर्च कर दिए थे। इस मैच के बाद उन्हें टीम से बाहर भी होना पड़ा, लेकिन पिछले 1 साल में वरुण ने फिर टीम में जगह बनाई और अपने परफॉर्मेंस के दम पर प्लेइंग-11 में जगह भी पक्की कर ली। वे महज 19 टी-20 मुकाबलों में 6.87 की इकोनॉमी से रन खर्च कर 34 विकेट हासिल कर चुके हैं। गेंद को दोनों ओर टर्न कराने की काबिलियत के कारण वे पाकिस्तानी बैटर्स को भी परेशान कर सकते हैं।

4. हार्दिक पंड्या: पिछले 4 में से 3 टी-20 में गेमचेंजर बने पिछले 10 साल में विराट कोहली के बाद अगर किसी खिलाड़ी ने भारत को मुश्किल परिस्थिति से निकाला है तो उसमें हार्दिक पंड्या का नाम टॉप पर है। हार्दिक ने ही पिछले टी-20 वर्ल्ड कप फाइनल में बॉलिंग से 3 विकेट लेकर भारत की वापसी कराई थी। पाकिस्तान के खिलाफ पिछले 4 में से 3 टी-20 में हार्दिक गेमचेंजर भी बने।

2024 के वर्ल्ड कप में उन्होंने महज 24 रन देकर 2 विकेट लिए। 2022 के वर्ल्ड कप में हार्दिक ने ही कोहली के साथ अहम पार्टनरशिप कर भारत को मैच में बनाए रखा था। इतना ही नहीं, 2022 के एशिया कप में हार्दिक ही ग्रुप स्टेज मैच में पाकिस्तान के खिलाफ प्लेयर ऑफ द मैच बने थे। उन्होंने 3 विकेट लेने के साथ 33 रन की मैच विनिंग पारी भी खेली थी। 2017 के चैंपियंस ट्रॉफी फाइनल में भी हार्दिक ने ही अकेले दम पर पाकिस्तान को हराने का जिम्मा उठाया था। सचिन तेंदुलकर और विराट की तरह हार्दिक को भी पाकिस्तान के खिलाफ परफॉर्म करना पसंद है।

5. अभिषेक शर्मा: 190+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं युवा ओपनर अभिषेक शर्मा पाकिस्तान के खिलाफ एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं। उन्होंने पाक के खिलाफ किसी भी फॉर्मेट में कोई मैच नहीं खेला, लेकिन 2024 में टी-20 डेब्यू करने के बाद उन्होंने 193.49 के स्ट्राइक रेट से 565 रन बना दिए। उनके नाम 2 शतक और 2 फिफ्टी भी हैं।

UAE के खिलाफ पहले मैच में भी उन्होंने छक्का और चौका लगाकर पारी की शुरुआत की थी। अभिषेक अगर पावरप्ले खत्म होने तक बैटिंग कर गए तो भारत का स्कोर बहुत तेजी से 100 के करीब पहुंचा देंगे। भारत का स्कोरिंग रेट बढ़ाए रखने में अभिषेक का योगदान बहुत मायने रखेगा।

पाकिस्तान के 5 गेमचेंजर्स…

1. शाहीन शाह अफरीदी: वर्ल्ड कप में प्लेयर ऑफ द मैच 2021 के टी-20 वर्ल्ड कप में जब पाकिस्तान ने भारत को 10 विकेट से हराया था, तब बॉलिंग से शाहीन अफरीदी ने ही मैच पलटा था। उन्होंने अपने पहले ही स्पेल में रोहित शर्मा और केएल राहुल को पवेलियन भेज दिया था। उन्होंने फिर डेथ ओवर्स में फिफ्टी लगा चुके विराट कोहली को पवेलियन भेजा और भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोक दिया।

शाहीन टी-20 इंटरनेशनल में पाकिस्तान के तीसरे टॉप विकेट टेकर हैं। उनके नाम भारत के खिलाफ 3 मैचों में महज 7.83 की इकोनॉमी से 4 विकेट हैं। पिछले वर्ल्ड कप में वे इंजरी के कारण कारगर नहीं रहे थे, लेकिन अब वे पूरी तरह फिट हैं और भारत की मुश्किलों को बढ़ा सकते हैं।

2. हारिस रऊफ: सूर्या को 2 बार आउट कर चुके पाकिस्तान के टी-20 में टॉप विकेट टेकर हारिस रऊफ ने भारत के खिलाफ 5 टी-20 में 7 विकेट लिए हैं। इनमें उन्होंने भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव को 2 बार पवेलियन भेजा है। दोनों खिलाड़ी 2 बार ही इंटरनेशनल क्रिकेट में एक-दूसरे के सामने आए, दोनों बार रऊफ ने बाजी मारी। रऊफ अपनी पेस और बाउंस से कई इंटरनेशनल बैटर्स को परेशान कर चुके हैं। अब भारत के खिलाफ वे फिर एक बार गेम चेंजर बन सकते हैं।

3. मोहम्मद नवाज: एशिया कप में प्लेयर ऑफ द मैच पाकिस्तान के लेफ्ट आर्म स्पिन ऑलराउंडर मोहम्मद नवाज इस समय बेहतरीन फॉर्म में हैं। एशिया कप से पहले टी-20 ट्राई सीरीज के फाइनल में उन्होंने अफगानिस्तान के खिलाफ हैट्रिक लेकर टीम को ट्रॉफी जिताई थी। 2022 के एशिया कप में पाकिस्तान ने जब पिछला मैच जीता था, तब नवाज ही प्लेयर ऑफ द मैच रहे थे। उन्होंने 1 विकेट लेने के बाद बैटिंग से महज 20 गेंद पर 42 रन की मैच विनिंग पारी खेली थी। नवाज 72 टी-20 में 71 विकेट भी ले चुके हैं।

4. अबरार अहमद: मिस्ट्री स्पिन से बैटर्स को परेशान किया वरुण चक्रवर्ती की तरह मिस्ट्री स्पिन फेंकने वाले अबरार अहमद इस समय पाकिस्तान के टॉप व्हाइट बॉल स्पिनर हैं। 2024 में डेब्यू के बाद 17 टी-20 मुकाबलों में उन्होंने महज 6.95 की इकोनॉमी से रन खर्च किए और 24 विकेट भी झटक लिए। इसी साल चैंपियंस ट्रॉफी में उन्हें भारत के खिलाफ पहला इंटरनेशनल मैच खेलने को मिला था, इसमें उन्होंने 10 ओवर में महज 28 रन देकर शुभमन गिल का विकेट झटक लिया था। ऐसे में वे फिर एक बार अपनी मिस्ट्री स्पिन से भारतीय बैटर्स की मुश्किलें बढ़ा सकते हैं।

5. हसन नवाज: 160+ के स्ट्राइक रेट से रन बनाते हैं पाकिस्तान के युवा मिडिल ऑर्डर बैटर हसन नवाज ने इसी साल वनडे और टी-20 डेब्यू किया। डेब्यू के बाद उन्होंने सबसे छोटे फॉर्मेट के 20 मैच में 161.53 के स्ट्राइक रटे से बैटिंग करते हुए 441 रन बना दिए। पाकिस्तान की प्लेइंग-11 में हसन का स्ट्राइक रेट सबसे ज्यादा है। वे इस फॉर्मेट में 1 शतक और 2 फिफ्टी भी लगा चुके हैं। अपने स्ट्राइक रेट के दम पर हसन भारत के खिलाफ एक्स फैक्टर साबित हो सकते हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply