दिविता जुनेजा अंबाला की रहने वाली हैं। पहले वह सोशल मीडिया पर शॉर्ट्स मूवी बनाती थी।
बॉलीवुड की चकाचौंध भरी दुनिया में एक ओर हरियाणवी कलाकार ने अपनी चमक बिखेरी है। नाम है दिविता जुनेजा, जिनकी शुक्रवार को ही बॉलीवुड मूवी “हीर एक्सप्रेस” रिलीज हुई है। यह उनकी पहली मूवी है, जिसमें वे लीड रोड में है। यह मूवी देश भर के सिनेमा में एक साथ र
.
बता दें कि दिविता मूल रूप से हरियाणा के अंबाला की ही रहने वाली है। उनकी पिता संदीप जुनेजा बड़े बिजनेसमैन है, जिनके कई बिजनेस प्रोडक्ट्स हैं। केश किंग, रूप मंत्रा, पेट सफा, डॉ ओर्थो जैसे प्रोडक्ट इन्हीं के दिए हैं। वर्तमान में दिविता फैमिली के साथ चंडीगढ में रहती हैं।
मूवी रिलीज होने के साथ ही दिविता उन फेमस अभिनेत्रियों में शुमार हो गई हैं, जिन्होंने बॉलीवुड में अपनी अलग पहचान बनाई हैं। इनमें जूही चावला, मल्लिका शेरावत, परिणीति चोपड़ा के नाम शामिल है। जूही चावला और परिणीति चोपड़ा तो अंबाला की ही रहने वाली है।
दिविता जुनेजा के 3 PHOTOS…



कौन है दिविता जुनेजा, सिलसिलेवार ढंग से जानिए…
- अंबाला में जन्म, चंडीगढ़ से स्कूलिंग, पंजाब से ग्रेजुएशन किया : दिविता जुनेजा का जन्म अंबाला में हुआ है। परवरिश भी अंबाला में ही हुई है। हालांकि चंडीगढ़ के विवेका हाई स्कूल से 12वीं करने के बाद पंजाब यूनिवर्सिटी से ग्रेजुएशन किया। ग्रेजुएशन करने के दौरान ही उन्होंने रंगमंच पर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए टैगोर थिएटर में होने वाले नाटकों में बतौर कलाकार अपनी प्रतिभा दिखाई।
- बचपन से ही डांस-एक्टिंग की शौक, जो मुंबई तक ले गया : दिविता को बचपन से ही म्यूजिक, डांस व एक्टिंग का शौक रहा। उम्र के साथ-साथ उन्होंने एक्टिंग फील्ड में खुद का मुकाम बनाने के लिए प्रयास शुरू कर दिए। सपने को पंख मिले और उन्होंने आगे बढ़ते हुए मुंबई में एक्टिंग स्कूल में अभिनय की बारीकियों को सीखा। वे इसी के साथ सोशल मीडिया पर शार्ट फिल्मस भी बनाती रही हैं।
- मासूम चेहरे ने दिलाई पहचान : बुआ राधिका चीमा ने बताया कि डायरेक्टर उमेश शुक्ला को नए चेहरे की तलाश थी। इसके चलते दिविता जुनेजा के भोलेपन और सादगी ने उन्हें हीर एक्सप्रेस से बॉलीवुड में पहचान बनाने का मौका दिया। बुआ बताती है कि डांस, एक्टिंग व म्यूजिक तो दिविता के शौक में शुमार हैं ही, मां तारा, पिता संजीव जुनेजा और भाई दिव्यम ने इस सपने को साकार करने में हमेशा साथ दिया है।
- नाम का मतलब सूर्य की पहली किरण : एक पॉडकास्ट में दिविता ने उनके नाम को लेकर सवाल हुआ। क्या यह कैची है, ट्रेंडी या बचपन से सेम था या फिल्मों में आने के बाद बदला। इस पर दिविता ने बताया कि उनके नाम के पीछे एक इंट्रस्टिंग कहानी है। यह नाम बचपन से सेम है। मेरे फादर ने मेरा नाम उस वक्त रखा, जब मैं छह माह की हो गई थी। बीकॉज, उन्हें नाम होने की वैल्यू पता था। उनको था जब भी दिविता अपना नाम लेगी या सुनेगी, उसका अच्छा लगना चाहिए। जब इसका नाम का अर्थ पूछा गया तो दिविता ने बताया कि फर्स्ट रेज ऑफ सन यानि सूर्य की पहली किरण।

अंबाला में अपनी मूवी के रिलीज के दौरान परिवार के साथ पहुंची एक्ट्रेस दिविता जुनेजा।
मूवी रिलीज होने पर दिविता ने कही ये दो बातें…
- वृंदावन में माथा टेककर करना चाहती थी शुरुआत : हीर एक्सप्रेस रिलीज़ होने के साथ दिविता ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट शेयर की। लिखा- मैं भगवान कृष्ण का आशीर्वाद प्राप्त करते हुए वृंदावन में माथा टेककर इस यात्रा की शुरुआत करना चाहती थी। यह फिल्म पूरी टीम के अपार धैर्य, समर्पण और अनगिनत घंटों की कड़ी मेहनत से बनी है। शूटिंग के पहले दिन से लेकर आज तक। मैं अपने परिवार, अपने गुरुओं और टीम “हीर एक्सप्रेस” के हर एक व्यक्ति का तहे दिल से शुक्रिया अदा करती हूँ जिन्होंने इस सफ़र को संभव बनाया।
- आपकी दुआएं और प्यार ही मेरी असली ताकत: दिविता आगे लिखतीं है कि आज, जब मैं यह कदम उठा रही हूँ, मैं प्रार्थना करती हूँ कि ईश्वर की कृपा और आपके आशीर्वाद से, हीर एक्सप्रेस पीढ़ियों के दिलों को छू ले। यह एक साफ़-सुथरी पारिवारिक फ़िल्म है जिसे आप अपने पूरे परिवार के साथ मिलकर देख सकते हैं। आपकी दुआएं और प्यार ही मेरी असली ताक़त हैं।

अब जानिए मूवी हीर एक्सप्रेस में क्या…
- फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म : हीर एक्सप्रेस एक फैमिली कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जो रेजिलिएंस, प्यार और परिवार के महत्व को दर्शाती है। इस फ़िल्म का निर्देशन उमेश शुक्ला ने किया है और इसमें दिविता जुनेजा, प्रीत कामनी, आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर और संजय मिश्रा जैसे कलाकार हैं। संगीत तनिष्क बागची का है और गानों को आवाज दी है जावेद अली, असीस कौर, निखिता गांधी और जसबीर जस्सी जैसे लोकप्रिय गायकों ने।
- पंजाबी लड़की की कहानी : हीर (दिविता जुनेजा) पंजाब में अपने मामाओं के साथ रहती है और एक दिन लंदन में एक इंडियन रेस्तरां चलाने का मौका मिलता है। लंदन में उसकी जिंदगी में कई उतार-चढ़ाव आते हैं और वह अपने परिवार के साथ जुड़ाव की महत्ता को समझती है। हीर एक्सप्रेस की कहानी भारत से लंदन तक फैली है, जिसमें इमोशन्स, रोमांच और रिश्तों की गर्माहट का शानदार संगम है। फिल्म की शूटिंग लंदन की खूबसूरत लोकेशन्स पर की गई है।
- अंबाला में पहला शो रहा हाउस फुल : वहीं, अंबाला शहर के गैलेक्सी मॉल में कल शाम को फिल्म रिलीज की गई। पहले दिन पहला शो हाउसफुल रहा। इस दौरान खुद दिविता ने भी अंबाला की जनता के साथ गैलेक्सी मॉल में फिल्म देखी और दर्शकों से रिव्यु लिए।
