आजकल की खराब और बिजी लाइफस्टाइल में भाग दौड़, तनाव, मोबाइल स्क्रीन पर घंटों तक लगातार काम करना, नींद पूरी न होना और सही खानपान न होना, ये सब मिलकर हमारे चेहरे का ग्लो छीन लेते हैं. इसका सबसे पहला असर आंखों के नीचे दिखता है. आंखों के नीचे काले घेरे यानी डार्क सर्कल होना आम बात हो गई है. कई लोग इसे छुपाने के लिए महंगी क्रीम, मेकअप प्रोडक्ट या ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि आप इन डार्क सर्कल्स से घर बैठे, बिना किसी केमिकल या क्रीम के, सिर्फ घरेलू नुस्खों से भी छुटकारा पा सकते हैं. कुछ नेचुरल और सस्ते तरीकों से आंखों की खूबसूरती वापस पा सकते हैं तो चलिए जानते हैं कि Dark Circles हटाने के घरेलू नुस्खे क्या हैं.
Dark Circles हटाने के घरेलू नुस्खे
1. गुलाब जल को ठंडा करके लगाएं: गुलाब जल आंखों के लिए एक नैचुरल टोनर की तरह काम करता है. इसमें मौजूद ठंडक आंखों को आराम देती है और डार्क सर्कल को हल्का करने में मदद करती है. इसे यूज करने के लिए सबसे पहले गुलाब जल को कुछ देर फ्रिज में रखकर ठंडा कर लें फिर कॉटन या कॉटन पैड को इस ठंडे गुलाब जल में भिगोएं. अब इसे आंखों के नीचे रखें और 10 से 15 मिनट के लिए छोड़ दें फिर चेहरा धो लें या ऐसे ही सूखने दें. रात को सोने से पहले रोजाना यह उपाय करने से कुछ ही हफ्तों में फर्क दिखने लगता है.
2. गुलाब जल और ठंडे दूध का उपाय: गुलाब जल और कच्चा ठंडा दूध दोनों ही स्किन के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते हैं. गुलाब जल स्किन को ठंडक और ताजगी देता है, वहीं दूध त्वचा को नमी देता है और उसे मुलायम बनाता है. ऐसे में इसे यूज करने के लिए एक छोटी कटोरी में गुलाब जल और कच्चा ठंडा दूध बराबर मात्रा में मिलाएं. अब कॉटन की मदद से इस मिक्सचर को आंखों के नीचे लगाएं. इसे करीब 10 मिनट तक ऐसे ही लगा रहने दें फिर चेहरे को ठंडे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 2 से 3 बार करने से डार्क सर्कल धीरे-धीरे कम होने लगते हैं.
3. गुलाब जल और एलोवेरा जेल का घरेलू पैक: एलोवेरा जेल स्किन को साफ और हाइड्रेटेड रखता है, साथ ही गुलाब जल ठंडक और ताजगी देता है. ये दोनों मिलकर डार्क सर्कल्स को कम करने में बहुत मदद करते हैं. इसे यूज करने के लिए एक कटोरी में 1 चम्मच गुलाब जल और 1 चम्मच एलोवेरा जेल लें. दोनों को अच्छे से मिलाकर पेस्ट बना लें. अब इसे आंखों के नीचे धीरे-धीरे लगाएं और करीब 15 मिनट तक लगा रहने दें. इसके बाद चेहरे को ताजे पानी से धो लें. इसे हफ्ते में 3 बार करने से डार्क सर्कल्स में सुधार आने लगता है.
यह भी पढ़ें: Skin Care Tips: इन आदतों की वजह से हो रही स्किन खराब, जानिए खुद को कैसे बचाकर रखें