सेक्टर-16 चौक के पास भारत पाकिस्तान मैच के खिलाफ आप को प्रदर्शन।
दुबई में होने वाले भारत-पाकिस्तान क्रिकेट मैच के खिलाफ चंडीगढ़ में प्रदर्शन शुरू हो गया है। यह प्रदर्शन आम आदमी पार्टी (AAP) की ओर से किया गया, जिसमें उन्होंने भाजपा सरकार पर भी नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि सरकार इस मैच को रोक सकती थी, लेकिन ऐसा नहीं
.
AAP ने मांग की कि सेक्टर-16 चौक के पास होने वाले मैच को रद्द किया जाए और भविष्य में पाकिस्तान के साथ तब तक क्रिकेट मैच न खेला जाए जब तक आतंकवाद खत्म न हो।
AAP के प्रदेश सचिव ललित मोहन ने कहा कि आतंकवादियों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला कर 26 निर्दोष नागरिकों की हत्या की, और आज भी उनके परिवारों का दुःख बना हुआ है।

भारत पाकिस्तान मैच के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए।
आतंकी हमले का जिम्मेदार देश पाकिस्तान इस हमले को लेकर अभी तक देशवासी आक्रोश से भरे हुए हैं। और हम सब जानते हैं कि हमारे देश में आतंकी हमले करवाने में सबसे बड़ा जिम्मेदार देश पाकिस्तान है, जहां आतंकवाद फलता-फूलता है। पूरा विश्व जानता है कि आतंकवादियों को पनाह देने वाला कोई देश है तो वह पाकिस्तान है। उसके बावजूद पाकिस्तान के साथ मैच खेलने देना भाजपा सरकार का हमारे देशवासियों के साथ विश्वासघात है।

पुलिस अपने साथ लेकर जाती हुई।
कहां गया भरोसा प्रधानमंत्री मोदी ने देश की महिलाओं को भरोसा दिलाया था कि जिन महिलाओं का सिंदूर उजड़ा है उनका बदला लेने का काम सरकार करेंगी। तो मेरा देश के प्रधानमंत्री से सवाल है कि हमारी मां-बहनों का सिंदूर उजाड़ने वाले देश के साथ मैच खेलने देकर मोदी सरकार कौन सा बदला ले रही है? यह शर्मनाक कदम है।
इससे साबित होता है कि प्रधानमंत्री जी ने हमारी उन मां-बहनों के साथ झूठ बोला था। हम सरकार के इस कदम का सख्त विरोध करते हैं और आज भारत पाकिस्तान मैच होने देने के विरोध में भाजपा सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं।