Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया वायरल

Asia Cup 2025 IND vs PAK: भारत की पाकिस्तान पर शानदार जीत के बाद राजीव शुक्ला का बड़ा बयान, सोशल मीडिया पर पहली प्रतिक्रिया वायरल


Asia Cup 2025 IND vs PAK: एशिया कप 2025 में भारत ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उसे दुनिया की सबसे मजबूत टीमों में गिना जाता है. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए हाई-वोल्टेज मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट में अपना दबदबा कायम रखा है. इस जीत के बाद बीसीसीआई के उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने बड़ा बयान दिया है और उनकी पहली प्रतिक्रिया सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई है.

राजीव शुक्ला का बयान

भारत की इस ऐतिहासिक जीत के बाद बीसीसीआई उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर टीम इंडिया को बधाई देते हुए लिखा, “पाकिस्तान को सात विकेट से हराने पर टीम इंडिया को हार्दिक बधाई. यह एक बहुत बड़ी जीत है.”
उनका यह संदेश फैंस के बीच तेजी से वायरल हो रहा है.

पूर्व क्रिकेटरों ने भी दी प्रतिक्रिया

भारत की जीत पर पूर्व तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने भी लिखा, “यह हर भारतीय के लिए गर्व का पल है. टीम इंडिया को पाकिस्तान के खिलाफ शानदार जीत पर बधाई. आज का मैच जुनून, जज्बे और टीमवर्क का बेहतरीन उदाहरण था.”

वहीं, उनके साथी उमेश यादव ने ट्वीट कर कहा, “भारतीय खिलाड़ियों का क्या गजब का प्रदर्शन! बल्लेबाजी हो या गेंदबाजी, हर खिलाड़ी ने शानदार प्रदर्शन किया. टीम इंडिया को यादगार जीत के लिए बधाई.”

मैच का हाल

पाकिस्तान ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया और अपने ही पैर पर कुल्हाड़ी मार ली. भारतीय गेंदबाजों ने शुरुआत से ही पाकिस्तान के बल्लेबाजों को दबाव में डाल दिया. लेफ्ट-आर्म स्पिनर कुलदीप यादव ने अपनी फिरकी का जादू दिखाते हुए 4 ओवर में सिर्फ 18 रन देकर 3 अहम विकेट झटके. उनके शानदार स्पेल की बदौलत पाकिस्तान की टीम 20 ओवर में केवल 127/9 का स्कोर ही बना सकी.

सूर्यकुमार ने दिलाई जीत

लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की शुरुआत शानदार रही. भारतीय ओपनर अभिषेक शर्मा ने 13 गेंदों पर 31 रन ठोककर पाकिस्तान के गेंदबाजों को बैकफुट पर धकेल दिया. इसके बाद कप्तान सूर्यकुमार यादव ने 37 गेंद में नाबाद 47 रन बनाकर टीम को लक्ष्या तक पहुंचाया. सूर्या ने एक जोरदार छक्का लगाकर मैच को खत्म किया.

विवादो में रहा पूरा मैच

भारत-पाकिस्तान मैच को लेकर जहां करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों में उत्साह देखा गया, वहीं कुछ लोगों ने इस मुकाबले पर आपत्ति भी जताई और यह मुकाबला काफी विवादो में रहा. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को एक भयावह आतंकी हमला हुआ था, जिसमें 26 पर्यटक मारे गए थे. इस घटना के बाद से ही सोशल मीडिया पर पाकिस्तान से मुकाबला खेलने को लेकर विरोध चल रहा था. 



Source link

Leave a Reply