Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी पर परिवार की खुशियां चाहती हैं तो स्त्रियां न करें ये गलती, छिन जाता है सुख

Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी पर परिवार की खुशियां चाहती हैं तो स्त्रियां न करें ये गलती, छिन जाता है सुख


Indira Ekadashi 2025: इंदिरा एकादशी का व्रत हिंदू धर्म में बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है. इस साल इंदिरा एकादशी 17 सितंबर को है. ये व्रत पितरों को जन्म-मरण के बंधन से मुक्ति दिलाने वाला माना जाता है.  इस व्रत के विषय में भगवान श्रीकृष्ण ने धर्मराज युधिष्ठिर को बताया था। इस एकादशी का व्रत एवं पूजन करने से साधक को अनेक यज्ञों के समान पुण्य प्राप्त होता है.

इंदिरा एकादशी व्रत चूंकि पितृ पक्ष में आता है और ये परिवार की खुशहाली से जुड़ा है इसलिए इस दिन स्त्रियों को कुछ खास बातों का ध्यान रखना चाहिए, नहीं तो परिवार की सुख-शांति भंग होती है.

इंदिरा एकादशी पर स्त्रियां न करें ये काम

  • इंदिरा एकादशी के स्त्रियों को सिर से स्नान नहीं करना चाहिए, इससे दुर्भाग्य आता है. न बाल धोएं न ही कटवाएं.
  • इस दिन तुलसी में जल नहीं चढ़ाएं और तुलसी, पीपल या किसी भी पूजनीय वृक्ष का पत्ता न तोड़े. ऐसा करने पर कर्ज का बोझ बढ़ने लगता है.
  • इंदिरा एकादशी व्रत वाले दिन पति-पत्नी दोनों को ब्रह्मचर्य का पालन करना चाहिए. शारीरिक संबंध न बनाएं, इससे न ही व्रत-पूजा का फल मिलता है साथ ही पूर्वज रूठ जाते हैं.
  • एकादशी के दिन इस्तेमाल किया हुआ तेल दान न करें, न ही बासी खाना किसी को दें. मान्यता है इस तरह का दान धनवान को भी कंगाल बना देता है.
  • इंदिरा एकादशी के दिन किसी दूसरों के घर का अन्न ग्रहण नहीं करना चाहिए, न ही उनके घर का पानी पिएं, उधार लेने-देने से बचें.
  • स्त्रियों को एकादशी वाले दिन भूलकर भी क्रोध, आलस्य या किसी का तन-मन से दिल नहीं दुखाना चाहिए, इससे लक्ष्मी जी क्रोधित हो जाती है. हालांकि ये नियम पुरुषों के लिए भी लागू होता है.

Dhanteras 2025 Date: धनतेरस अक्टूबर में इस दिन है, सोना खरीदने का मुहूर्त जान लें

Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें. 



Source link

Leave a Reply