Rajeev Sen shared photos with ex-wife Charu asopa | राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू संग फोटोज शेयर कीं: एक-दूसरे को प्यार से निहारते नजर आए; 2023 में हुआ था तलाक

Rajeev Sen shared photos with ex-wife Charu asopa | राजीव सेन ने एक्स वाइफ चारू संग फोटोज शेयर कीं: एक-दूसरे को प्यार से निहारते नजर आए; 2023 में हुआ था तलाक


8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक

टीवी एक्ट्रेस चारू असोपा और सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन अक्सर अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। कभी ये दोनों साथ नजर आते हैं, तो कभी एक-दूसरे पर आरोप लगाते दिखते हैं। हाल ही में दोनों की कुछ तस्वीरें वायरल हुई हैं, जिनमें चारू अपने एक्स पति को प्यार से निहारती नजर आ रही हैं।

राजीव सेन बीकानेर में चारू असोपा और उनकी बेटी के साथ गणेश उत्सव मनाने पहुंचे हैं। वहां से उनकी फैमिली डिनर या पूजा के दौरान की कई तस्वीरें सामने आ रही हैं। इसी बीच राजीव सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक्स पत्नी चारू असोपा के साथ कुछ फोटोज शेयर की हैं, जिनमें दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों में दोनों एक-दूसरे को निहारते दिख रहे हैं, जबकि कभी-कभी चारू अपने एक्स पति को प्यार से देख रही हैं। हालांकि, राजीव ने इस पोस्ट के कैप्शन में कुछ नहीं लिखा है।

राजीव सेन की इस पोस्ट पर यूजर्स भी जमकर कमेंट कर रहे हैं। एक ने लिखा, दोनों साथ में अच्छे लगते हैं।, दूसरे ने लिखा, लड़ते-झगड़ते हैं, लेकिन फिर भी साथ रहते हैं, नजर ना लगे।, तीसरे ने लिखा, ऐसा कपल पहली बार देखा है जो तलाक के बाद भी साथ हैं।

बता दें, चारू असोपा की शादी 2019 में सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन से हुई थी। 2021 में दोनों की बेटी जियाना का जन्म हुआ। लेकिन रिश्ते में आई दरारों के बाद दोनों ने 8 जून 2023 को तलाक ले लिया। हालांकि दोनों मिलकर जियाना की परवरिश कर रहे हैं। कुछ समय पहले ही चारू ने आर्थिक तंगी का हवाला देते हुए मुंबई छोड़ दिया और बीकानेर जाकर कपड़ों का काम करना शुरू कर दिया है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply