Samsung ने अपनी लेटेस्ट पेशकश Galaxy S25 FE को भारत में लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने 4 सितंबर को इसे ग्लोबल मार्केट में लॉन्च किया था. यह गैलेक्सी AI इकोसिस्टम में आने वाला एक किफायती स्मार्टफोन है, जिसे अब भारत में खरीदा जा सकता है. लॉन्च ऑफर के तहत कंपनी फ्री स्टोरेज अपग्रेड और कैशबैक समेत कई फायदे दे रही है. आइए, इस फोन के फीचर, कीमत और इस पर मिल रहे ऑफर्स के बारे में जानते हैं.
सबसे पहले फीचर्स पर नजर
Galaxy S25 FE 6.7-inch FHD+ LTPO AMOLED डिस्प्ले के साथ लॉन्च हुआ है, जो 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करेगा. इसमें Exynos 2400 चिपसेट है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर हुआ है. Galaxy S25 FE में 4,900mAh की बैटरी मिली है, जो 45W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आएगी. इसमें S24 FE की तुलना में 10 प्रतिशत बड़ा वैपर चैंबर दिया गया है. यह फोन जनरेटिव एडिट, इंस्टेंट स्लो-मोशन और ऑडियो इरेजर जैसे AI फीचर्स से लैस है. डुअल स्टीरियो स्पीकर्स वाले इस फोन की मोटाई 7.4mm है.
कैमरा है दमदार
Galaxy S25 FE के रियर में OIS सपोर्ट के साथ 50MP का प्राइमरी सेंसर, 12MP का अल्ट्रावाइड सेंसर और 8MP का टेलीफोटो लेंस दिया गया है. सेल्फी और वीडियो कॉल के लिए इसमें 12MP कैमरा मिला है. वाटर और डस्ट रजिस्टेंस के लिए इसे IP68 रेटिंग मिली है.
ऑफर और बिक्री
भारत में इस फोन के 8GB + 128GB मॉडल की कीमत 59,999 रुपये रखी गई है. इसके 8GB + 256GB वर्जन के लिए 65,999 रुपये और 8GB + 512GB मॉडल के लिए ग्राहकों को 77,999 रुपये चुकाने पड़ेंगे. लॉन्च ऑफर के तहत 256GB वेरिएंट खरीदने वाले ग्राहकों को बिना कोई अतिरिक्त पैसा खर्च किए 512GB वर्जन मिलेगा. इससे ग्राहकों को लगभग 12,000 रुपये का फायदा होगा. इसके साथ ही सेलेक्टेड बैंक कार्ड्स पर 5,000 रुपये का कैशबैक दिया जा रहा है. इस तरह ग्राहक कुल 17,000 रुपये का फायदा ले सकते हैं. Galaxy S25 FE आगामी 29 सितंबर से सैमसंग की वेबसाइट, सैमसंग एक्सक्लूसिव स्टोर, रिटेल आउटलेट्स और ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर उपलब्ध होगा.
Vivo X200 FE को देगा टक्कर
सैमसंग का नया फोन बाजार में पहले से मौजूद Vivo X200 FE को टक्कर देगा. वीवो के इस फोन में कई हाई-एंड फीचर्स दिए गए हैं. 6.3 इंच डिस्प्ले वाले इस फोन में Dimensity 9300+ प्रोसेसर मिलता है, जिसे 12GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ पेयर किया गया है. इसके रियर में 50MP + 8MP + 50MP का ट्रिपल कैमरा सेटअप और फ्रंट में 50MP लेंस मिलता है. यह फोन 6500mAh की बैटरी के साथ लॉन्च हुआ था. फ्लिपकार्ट पर यह अभी 59,999 रुपये में लिस्टेड है.
ये भी पढ़ें-
इन कारणों से फटकर आग का गोला बन सकते हैं स्मार्टफोन, भूलकर भी न करें ये गलतियां