Pawan Singh was seen flirting with Chahal’s ex-wife | चहल की एक्स वाइफ से फ्लर्ट करते दिखे पवन सिंह: शो में धनश्री की सुंदरता पर हुए फिदा, बोले- लिपस्टिक के साथ बिंदी लगा लीजिए

Pawan Singh was seen flirting with Chahal’s ex-wife | चहल की एक्स वाइफ से फ्लर्ट करते दिखे पवन सिंह: शो में धनश्री की सुंदरता पर हुए फिदा, बोले- लिपस्टिक के साथ बिंदी लगा लीजिए


11 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

अमेजन एमएक्स प्लेयर का रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ भोजपुरी सिंगर पवन सिंह की वजह से सुर्खियों में है। पावर स्टार पवन सिंह की वजह से शो पसंद किया जा रहा है। शो के अगले एपिसोड का एक प्रोमो जारी किया गया है, जिसमें पवन सिंह और कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा की केमिस्ट्री देखने मिल रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ फ्लर्ट करते नजर आ रहे हैं।

ओटीटी की तरफ से 11वें एपिसोड के जारी प्रोमो में दिखता है कि धनश्री, पवन सिंह बाकी कंटेस्टेंट के साथ बैठकर गेम डिस्कस कर रहे हैं। धनश्री ब्लैक ट्राउजर और जैकेट के साथ रेड लिपस्टिक में नजर आ रही हैं। डिस्कशन के बीच में पवन सिंह धनश्री से कहते हैं- ‘आपने जो आज होंठ लाली लगाया है न, तो ड्रेस कुछ भी हो, एक बिंदी लगा लीजिए।’ जवाब में धनश्री कहती हैं- ‘इंडियन पहनूंगी तो बिंदी लगाऊंगी ना। अगर तीसरे हफ्ते रुक गए हम चार तो प्रॉमिस करती हूं कि मैं इंडियन पहनूंगी बिंदी लगाकर।’ जवाब सुनकर एक्टर पवन सिंह कहते हैं- ‘तो मैं भी बोल रहा हूं, जिस दिन आप इंडियन पहनेगी, उस दिन मैं कोई भी काम छोड़कर इस घर में आऊंगा।’

बताते चलें कि राइज एंड फॉल शो 6 सितंबर से एमएक्स प्लेयर पर स्ट्रीम होने रहा है। शो में कंटेस्टेंट्स के लिए दो फ्लोर हैं। पेंट हाउस में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को सभी तरह की सुख-सुविधा और लग्जरी दी जा रही है, जबकि बेसमेंट में रहने वाले कंटेस्टेंट्स को बेसिक चीजों के लिए भी जद्दोजहद कर रहे हैं। ऐसे में सभी कंटेस्टेंट्स के बीच पेंट हाउस में जाने के लिए टशन देखने को मिल रहा है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply