Punjabi-Singer-Actor-Parmish-Verma-Injured-Ambala-Shooting-Shera-Movie-Set-News | पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा घायल: अंबाला में शेरा की शूटिंग में चली गोली, कार का शीशा टूटकर चेहरे पर लगा; शूटिंग रोक चंडीगढ़ लौटे – Ludhiana News

Punjabi-Singer-Actor-Parmish-Verma-Injured-Ambala-Shooting-Shera-Movie-Set-News | पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा घायल: अंबाला में शेरा की शूटिंग में चली गोली, कार का शीशा टूटकर चेहरे पर लगा; शूटिंग रोक चंडीगढ़ लौटे – Ludhiana News


पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा की फाइल फोटो और उनकी कार की तस्वीर।

हरियाणा के अंबाला में पंजाबी सिंगर-एक्टर परमीश वर्मा शूटिंग के दौरान गाड़ी पर गोली लगने से घायल हो गए। घटना के बाद उन्हें तुरंत प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां पर उनका उपचार हुआ।

.

दरअसल, इन दिनों परमीश अपनी आगामी फिल्म शेरा की शूटिंग के लिए अंबाला आए हुए हैं, सोमवार को यहीं पर एक टेक के दौरान परमीश की गाड़ी पर नकली गोली फायर की गई, जिससे गाड़ी का शीशा टूट गया।

चूंकि परमीश इस दौरान गाड़ी के अंदर ही बैठे थे, इसलिए शीशा टूट कर परमीश के चेहरे पर जा लगा, इससे उनके चेहरे पर चोट लग गई। परमीश इलाज के बाद वापस चंडीगढ़ लौट गए हैं और फिल्म की शूटिंग को बीच में ही रोक दिया गया है।

हालांकि, आधिकारिक तौर पर इस पूरी घटना की पुष्टि अभी तक नहीं की गई है, लेकिन परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट जरूर शेयर की है, जिसमें उन्होंने कार की सीट पर टूटे पड़े कांच के टुकड़ों की फोटो के साथ लिखा- भगवान के आशीर्वाद से मैं ठीक हूं।

पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा।

पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा।

अगले साल होगी फिल्म रिलीज पंजाबी फिल्म शेरा दुनियाभर के सिनेमाघरों में 15 मई 2026 को रिलीज होगी। इस फिल्म में परमीश वर्मा लीड एक्टर के रोल में नजर आएंगे। फिल्म में वो शेरा के मजबूत किरदार में नजर आएंगे ।

फिल्म को सावियो संधू द्वारा डायरेक्ट किया जा रहा है, जो कि अपने दमदार लेखन और निर्देशन के लिए जाने जाते हैं। एक्शन और इमोशन से भरपूर इस फिल्म में दर्शकों को खूब ड्रामा और संघर्ष देखने को मिलेगा।

फिल्म की शूटिंग पर काफी पैसा खर्च किया जा रहा है, हर सेट के लिए लाखों रुपए खर्च किए जा रहे हैं। हालांकि इस फिल्म का बजट कितना रहेगा इसके बारे में जानकारी अभी आधिकारिक तौर पर सामने नहीं आई है।

यह फोटो परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर शेयर की है, इसमें कार की सीट पर टूटा हुआ शीशा साफ नजर आ रहा है।

यह फोटो परमीश ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर स्टोरी लगाकर शेयर की है, इसमें कार की सीट पर टूटा हुआ शीशा साफ नजर आ रहा है।

गैंगस्टरों का पहला निशाना बने परमीश वर्मा 13 अप्रैल 2018 की रात पंजाबी सिंगर और एक्टर परमीश वर्मा पर मोहाली में हमला हुआ था। उनकी कार पर फायरिंग की गई थी, जिसमें एक गोली उनके पैर में लग गई थी। यह घटना इसलिए अहम रही क्योंकि पिछले 7 सालों में यह पहला मामला था जब पंजाब की म्यूजिक और फिल्म इंडस्ट्री पर गैंगस्टरों की नजर पड़ी थी। इस हमले की जिम्मेदारी गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा ने ली थी।

अब पढ़िए 2018 में हुए हमले की पूरी कहानी…

  • फ्लैट लोट रहे थे, बदमाश पीछा करने लगे: 13 अप्रैल 2018 की रात परमीश वर्मा चंडीगढ़ में प्रोग्राम करके मोहाली स्थित सेक्टर-91 अपने फ्लैट लौट रहे थे। इसी दौरान गैंगस्टर दिलप्रीत बाबा और उसके साथी उनका पीछा करने लगे।
  • गोली लगने के बाद भी चलाई गाड़ी: सेक्टर-91 पहुंचते ही उन्होंने परमीश की गाड़ी को रोककर फायरिंग कर दी। घायल होने के बावजूद परमीश ने 6 किलोमीटर तक कार चलाई और रास्ते में तत्कालीन SSP कुलदीप सिंह चहल को कॉल किया। इसके बाद उन्हें फोर्टिस अस्पताल में भर्ती कराया गया।
  • रंगदारी के लिए हुआ था हमला: जुलाई 2018 में पुलिस ने एनकाउंटर के बाद दिलप्रीत बाबा को गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में पता चला कि उसने परमीश से 20 लाख रुपए की रंगदारी मांगी थी। यह केस अभी भी मोहाली अदालत में चल रहा है।



Source link

Leave a Reply