Australia A vs India A cricket match in Ekana stadium Lucknow | Shreyas Iyer captain India A | BharatRatna Shri Atal Bihar Vajpayee Ekana International cricket Stadium Lucknow Uttar Pradesh | लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया VS भारत क्रिकेट मैच: टॉस हारने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम कर रही बॉलिंग, बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ मैच – Lucknow News

Australia A vs India A cricket match in Ekana stadium Lucknow | Shreyas Iyer captain India A | BharatRatna Shri Atal Bihar Vajpayee Ekana International cricket Stadium Lucknow Uttar Pradesh | लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया VS भारत क्रिकेट मैच: टॉस हारने के बाद कप्तान श्रेयस अय्यर की टीम कर रही बॉलिंग, बारिश के चलते देरी से शुरू हुआ मैच – Lucknow News


लखनऊ में ऑस्ट्रेलिया-ए और भारत-ए के बीच में 4 दिवसीय टेस्ट मैच शुरू हो गया है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर मैच में पहले बैटिंग करने का फैसला किया। बारिश से प्रभावित मैच दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ, जबकि मैच सुबह 9:30 बजे शुरू होना था। अंपायरों ने 2 बार फील

.

दिनभर में 78 ओवर का मैच आज खेला जाएगा। दोपहर 12 से 2 बजकर 40 मिनट तक पहला और दोपहर 3 से 5:30 बजे तक दूसरा सेशन खेला जाएगा।

पहले देखिए तस्वीरें…

ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन के रन दौड़ने पर थ्रो करने की अपील करता भारतीय खिलाड़ी।

ऑस्ट्रेलिया के बैट्समैन के रन दौड़ने पर थ्रो करने की अपील करता भारतीय खिलाड़ी।

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नाथन।

टॉस के दौरान भारतीय कप्तान श्रेयस अय्यर और ऑस्ट्रेलियाई कप्तान नाथन।

फील्ड का निरीक्षण करते दोनों टीमों के कप्तान।

फील्ड का निरीक्षण करते दोनों टीमों के कप्तान।

टीम इंडिया-ए प्लेइंग-11

अभिमन्यु ईश्वरन, जगदीईशन नारायण (विकेटकीपर), साईं सुदर्शन, देवदत्त पडिक्कल, श्रेयस अय्यर (कैप्टन), ध्रुव जुरेल (वाइस कैप्टन, विकेटकीपर), तनुश कोटियन, हर्ष दुबे, प्रसिद्ध कृष्णा, गुन्नूर ब्रार, खलील अहमद।

ऑस्ट्रेलिया टीम-ए की प्लेइंग-11

सैम कोनस्टास, कैम्बेल केलावे, नाथन मैकस्वीनी (कैप्टन), ओलिवर पीक, कूपर कोनोली, लियाम स्कॉट, जोश फिलिप (विकेटकीपर), जेवियर बार्टलेट, फर्गस ओ’नील, कोरी रोच्चिचिओली, टॉड मर्फी।

————————

ये खबर भी पढ़िए…

भारत-ए की टीम ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ बैलेंस्ड होगी:चीफ कोच बोले- श्रेयस अय्यर तैयार, यह सीरीज सीनियर टीम से पहले बड़ा मौका

भारत-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच चार दिवसीय टेस्ट मैच से पहले इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की। भारत-ए के चीफ कोच ऋषिकेश कनिटकर ने और आस्ट्रेलिया के लिए कप्तान नेथन मैक्सवीनी और कोच टिम पेन ने सीरीज को लेकर बातचीत की। (पूरी खबर पढ़िए)



Source link

Leave a Reply