6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

एक्ट्रेस नताशा स्टैंकोविक से तलाक और सिंगर जैस्मिन वालिया से ब्रेकअप के बाद टीम इंडिया के ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या का नाम मॉडल और एक्ट्रेस माहीका शर्मा के साथ जुड़ रहा है। सोशल मीडिया उनके नए रिश्ते को लेकर खूब चर्चा हो रही है।

हार्दिक पंड्या और माहीका शर्मा के बीच रिश्ते को लेकर चर्चा तब शुरू हुई जब सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म रेडिट थ्रेड में माहीका की एक सेल्फी के बैकग्राउंड में एक पुरुष आकृति बन रही थी, जिसे हार्दिक से जोड़ा गया। इसके अलावा माहीका ने हाल ही में इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें उनके हाथ पर लिखा हुआ 33 नंबर साफ नजर आया।

फैंस ने इसे हार्दिक पांड्या की जर्सी नंबर से जोड़ दिया। इतना ही नहीं, सोशल मीडिया यूजर्स ने नोटिस किया कि हार्दिक और माहीका के पास एक जैसे बाथरोब भी हैं।

हार्दिक और माहीका एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर भी फॉलो करते हैं। इस तरह की छोटी-छोटी डिटेल्स के बाद से दोनों के अफेयर की चर्चाएं तेज हो गई हैं। हार्दिक पंड्या इन दिनों एशिया कप 2025 के लिए दुबई में हैं और माहीका की भी दुबई में होने की खबरें हैं। हालांकि दोनों में से किसी ने भी अपने रिश्ते को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है।

कौन हैं माहीका शर्मा?
दिल्ली की रहने वालीं 24 वर्षीय माहिका शर्मा एक योगा इंस्ट्रक्टर और मॉडल हैं। कई नेशनल और इंटरनेशनल फैशन शो में अपनी मॉडलिंग का जलवा बिखेर चुकी माहीका, मनीष मल्होत्रा और तरुण तहिलियानी जैसे कई पॉपुलर फैशन डिजाइनर के लिए रैंप वॉक भी कर चुकी हैं।
मॉडलिंग करियर में माहिका शर्मा को काफी सक्सेस मिली है, जिसका अंदाजा आप बीते साल इंडियन फैशन अवॉर्ड्स में उनको मॉडल ऑफ द ईयर चुने जाने से लगा सकते हैं। इतना ही नहीं माहिका एले मैगजीन के जरिए चुने जाने वाली इंडियन मॉडल ऑफ द ईयर भी रह चुकी हैं।
मॉडलिंग के साथ-साथ माहिका शर्मा ने एक्टिंग की दुनिया में भी हाथ आजमाया है। वह कई म्यूजिक वीडियो कर चुकी हैं। इसके अलावा विवेक ओबेरॉय स्टारर फिल्म पीएम नरेंद्र मोदी में भी काम कर चुकी हैं।

वहीं बात करें हार्दिक पंड्या की तो उन्होंने नताशा स्टैंकोविक से मई 2020 में शादी की थी और फरवरी 2023 में हिंदू और क्रिश्चियन रीति-रिवाजों से दोबारा शादी की, लेकिन जुलाई 2024 में दोनों ने अपने अलग होने की पुष्टि कर दी। इसके बाद हार्दिक का रिश्ता एक और मॉडल जस्मिन वालिया के साथ जोड़ा गया, लेकिन अब उनका जस्मिन वालिया से ब्रेकअप हो गया है। अब चर्चा है कि हार्दिक की जिंदगी में फिर से प्यार ने दस्तक दी है। सोशल मीडिया पर चर्चा है कि हार्दिक मॉडल माहीका शर्मा को डेट कर रहे हैं।