इस्लामाबाद2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर शाहिद अफरीदी ने कहा कि भारत, अगला ‘इजराइल’ बनने की कोशिश कर रहा है। उन्होंने मोदी सरकार पर ‘हिंदू-मुस्लिम कार्ड खेलने’ का आरोप लगाया।
एक पाकिस्तानी टीवी चैनल पर बोलते हुए अफरीदी ने कहा कि जब तक भाजपा सत्ता में रहेगी, तब तक यही राजनीति चलती रहेगी।
उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी की तारीफ करते हुए कहा कि राहुल की सोच सकारात्मक है और वह बातचीत के जरिए सभी देशों, खासकर पाकिस्तान के साथ बातचीत के जरिए रिश्ते सुधारना चाहते हैं।
अफरीदी का यह बयान एशिया कप 2025 के उस विवाद के बाद आया, जहां रविवार को भारत-पाकिस्तान मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ मिलाने से इनकार कर दिया। यह कदम अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले में 26 नागरिकों की मौत के विरोध में था।

इस खबर को अपडेट कर रहे हैं