गेंदबाजी में कुलदीप बेस्ट, तो बैटिंग में अभिषेक शर्मा ने मचाया गदर; देखें 2025 Asia Cup में टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी

गेंदबाजी में कुलदीप बेस्ट, तो बैटिंग में अभिषेक शर्मा ने मचाया गदर; देखें 2025 Asia Cup में टॉप-5 भारतीय खिलाड़ी


एशिया कप का आगाज 9 सितंबर से हुआ था, पिछले एक सप्ताह के भीतर क्रिकेट का जबरदस्त रोमांच देखने को मिला है. टीम इंडिया ने अपना पहला मैच 10 सितंबर को यूएई के साथ खेला था, जिसमें उसे 9 विकेट से बड़ी जीत मिली थी. वहीं 14 सितंबर को टीम इंडिया ने पाकिस्तान को 7 विकेट से हराकर अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की. अब तक भारतीय गेंदबाजों और बल्लेबाजों ने भी खूब जलवा बिखेरा है.

एशिया कप में भारत के टॉप-5 खिलाड़ी

कुलदीप यादव- कुलदीप यादव ने अब तक भारत के दोनों मैचों में सबसे ज्यादा प्रभाव छोड़ा है. यूएई के खिलाफ 4 विकेट और पाकिस्तान के खिलाफ 3 विकेट लेने वाले प्रदर्शन ने उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार दिलाया. अभी तक कुलदीप 2 मैचों में 7 विकेट झटक चुके हैं.

अभिषेक शर्मा- अभिषेक शर्मा ने अब तक 2 मैचों में 210 के तूफानी स्ट्राइक रेट से 61 रन बनाए हैं. अब तक दोनों मैचों में उन्होंने भारतीय टीम को तेज शुरुआत दिलाकर जीत में महत्वपूर्ण योगदान दिया है. वो अभी तक टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज भी हैं.

अक्षर पटेल- अक्षर पटेल की अब तक एशिया कप 2025 में बैटिंग ही नहीं आई है, लेकिन गेंदबाजी में दो मैचों में 3 विकेट ले चुके हैं. खासतौर पर पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने ऐसे समय में 2 विकेट लिए, जब पाक टीम के बल्लेबाज बड़ी पार्टनरशिप की ओर आगे बढ़ रहे थे. उन्होंने फखर जमान और सलमान आगा का विकेट लिया था.

सूर्यकुमार यादव- भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने अब तक 2 मैचों में 54 रन बनाए हैं. पहले मैच में वो ज्यादा गेंद नहीं खेल पाए, लेकिन एक छक्का लगाकर महफिल लूटी थी. वहीं पाकिस्तान के खिलाफ मुकाबले में उन्होंने नाबाद 47 रन बनाकर कप्तानी पारी खेली. वो अब तक इस टूर्नामेंट में आउट नहीं हुए हैं.

जसप्रीत बुमराह- भला जसप्रीत बुमराह को इस लिस्ट से कैसे बाहर रखा जा सकता है, जिन्होंने अब तक 2 मैचों में 3 विकेट लिए हैं. उनका इकॉनमी रेट भी 7 से नीचे है. बुमराह का टीम इंडिया में होना ही विरोधी टीम के लिए बड़ी मुसीबत के समान होता है, क्योंकि वो अपनी सटीक गेंदबाजी से लगातार बल्लेबाजों पर दबाव बनाते रहते हैं.

यह भी पढ़ें:

IND vs AUS: पहले टेस्ट में बैकफुट पर टीम इंडिया, कोहली को आंख दिखाने वाले सैम कोंस्टस ने जड़ा शतक, प्रसिद्ध कृष्णा भी फ्लॉप



Source link

Leave a Reply