Handshake Rules In Cricket: एशिया कप 2025 में एक बड़ा विवाद खड़ा हो गया है. भारत और पाकिस्तान के मैच में टीम इंडिया के खिलाड़ियों ने मैच के बाद पाकिस्तानी प्लेयर्स से हाथ नहीं मिलाया था. इसके बाद पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने इसे नियमों का उल्लंघन बताया. इस मामले में अब भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के एक बड़े अधिकारी का बयान सामने आया है, जिसमें कहा गया है कि क्रिकेट में मैच के बाद हाथ मिलाने का कोई नियम नहीं होता, ये केवल दो टीमों के बीच बेहतर बातचीत के लिए होता है.
‘भारत हाथ तो नहीं मिलाएगा’
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को भारतीय खिलाड़ियों का हाथ न मिलाना इतना खटका कि बोर्ड ने एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) में इस बात की शिकायत दर्ज करा दी. लेकिन बीसीसीआई के अधिकारियों ने अपने बयान से साफ-साफ बता दिया है कि भारतीय खिलाड़ियों ने कुछ गलत नहीं किया है.
बीसीसीआई के अधिकारी ने पीटीआई से बातचीत में कहा कि ‘अगर आप रूल बुक पढ़ते हैं, तब उसमें विपक्षी टीम के साथ हाथ मिलाने का कोई नियम नहीं लिखा है. ये केवल एक बातचीत का जरिया है, जो कि पूरे विश्व में फॉलो किया जाता है, लेकिन ये कोई नियम नहीं है’. बीसीसीआई अधिकारी ने आगे कहा कि ‘अगर ये एक नियम है ही नहीं, तब भारतीय क्रिकेट टीम विपक्षी टीम से हाथ मिलाने के मजबूर नहीं की जा सकती, वो भी जब आपके उस देश से बेहतर संबंध न हों’.
बीसीसीआई के अधिकारी ने कहा कि ऐसा कोई नियम नहीं है जो खिलाड़ियों को मैच के बाद जबरदस्ती हाथ मिलाने के लिए कहता है. इसके साथ ही बीसीसीआई की तरफ से कहा गया कि भारत और पाकिस्तान के बीच राजनीतिक तनाव होने की वजह से इस बात का कोई मतलब नहीं है कि भारतीय टीम के खिलाड़ी पाकिस्तानी प्लेयर्स के साथ जाकर हाथ मिलाएं.
यह भी पढ़ें