7 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सिद्धार्थ मल्होत्रा इन दिनों अपनी फिल्म परम सुंदरी के प्रमोशन में व्यस्त चल रहे हैं। ये फिल्म 29 अगस्त को रिलीज हुई है, जिसे साउथ के बैकग्राउंड पर बनाया गया है। प्रमोशन के लिए सिद्धार्थ मल्होत्रा ने हाल ही में साउथ की एक फोटो-वीडियो सीरीज पोस्ट की थी। इसमें से एक वीडियो में एक्टर हाथी को जूठा पानी पिलाते नजर आए, जिसके चलते ट्रोलर्स ने उनकी क्लास लगा दी है।
सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किए गए एक वीडियो में एक्टर नदी में खड़े कांच के ग्लास से पानी पीते नजर आ रहे हैं। आधा पानी खुद पीने के बाद सिद्धार्थ बचा हुआ जूठा पानी हाथी के मुंह में फेंक देते हैं।

वीडियो सामने आने के बाद सिद्धार्थ मल्होत्रा को जमकर ट्रोल किया जा रहा है। एक यूजर ने लिखा है, बड़े भाई आपको झूठ पानी हाथी को नहीं पिलाना चाहिए था। अपने गलत किया है। वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है, कितनी गलत बात है हाथी को जूठा पानी पिलाया है।

एक यूजर ने लिखा, वो गणपति बप्पा का स्वरूप हैं और आप उनको जूठा पानी पिला रहे है। अच्छा नहीं है।

देखिए सिद्धार्थ मल्होत्रा द्वारा शेयर की गईं तस्वीरें-




बताते चलें कि फिल्म परम सुंदरी 29 अगस्त को रिलीज हुई है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ जान्हवी कपूर लीड रोल में हैं। फिल्म को मेडॉक फिल्म के बैनर तले दिनेश विजन ने प्रोड्यूस किया है, जबकि इसे तुषार जलोटा ने डायरेक्ट किया है। 60 करोड़ के बजट में तैयार हुई इस फिल्म ने महज 2 दिनों में करीब 27 करोड़ का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन कर लिया है।