एशिया कप के पांचवें मुकाबले में श्रीलंका के सामने बांग्लादेश का टॉप ऑर्डर पूरी तरह ध्वस्त हो गया. ‘तू चल मैं आया’ की तर्ज पर बांग्लादेश के बल्लेबाज आउट हुए. बांग्लादेश ने 9.5 ओवर में ही सिर्फ 53 रनों पर 5 विकेट गंवा दिए थे, लेकिन इसके बाद शमीम हुसैन और जाकिर अली ने 61 गेंद में 86 रनों की नाबाद साझेदारी कर मैच का रुख पलट दिया.
शमीम हुसैन और जाकिर अली ने श्रीलंका के मंसूबों पर फेरा पानी
बांग्लादेश ने खराब शुरुआत के बाद गेंदबाजों की मददगार पिच पर 20 ओवर में 5 विकेट पर 139 रन बना डाले. शमीम हुसैन 34 गेंद में 42 रनों पर नाबाद लौटे. उनके बल्ले से 3 चौके और एक छक्का आया. वहीं जाकिर अली ने दो चौकों की मदद से 34 गेंद में नाबाद 41 रन बनाए. दोनों ने टीम का स्कोर लड़ने लायक कर दिया. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने 4 ओवर में सिर्फ 25 रन देकर दो विकेट झटके. इसके अलावा नुवान तुषारा और दुष्मंता चमीरा को एक-एक विकेट मिला.
बात करें बांग्लादेश के बल्लेबाजों की तो शुरुआत दो ओवर में बिना कोई रन बनाए बांग्लादेश ने दो विकेट गंवा दिए थे. ओपनर तंजीद हसन तमीम और परवेज हुसैन एमन शून्य पर पवेलियन लौटे. इसके बाद तौहीद ह्रदोय 08 और मेहदी हसन 09 भी आउट हो गए. कप्तान लिटन दास 26 गेंद में चार चौकों की मदद से 28 रन बनाकर पवेलियन लौटे.
53 रनों पर आधी बांग्लादेशी टीम हो गई थी आउट
बांग्लादेश से 10वें ओवर में सिर्फ 53 के स्कोर पर 5 विकेट गंवा दिए थे. ऐसा लग रहा था कि श्रीलंकाई टीम 100 के अंदर ही बांग्लादेश को समेट देगी, लेकिन फिर शमीम हुसैन और जाकिर अली ने श्रीलंका के मंसूबों पर पानी फेर दिया. इन दोनों ने इसके बाद कोई विकेट नहीं गिरने दिया और टीम का स्कोर 139 पहुंचा दिया. शमीम हुसैन 34 गेंद में 42 रन और जाकिर अली 34 गेंद में 41 रन बनाकर नाबाद रहे. दोनों ने 61 गेंद में 86 रनों की नाबाद साझेदारी की.