Actress Nafisa Ali is diagnosed with cancer again | एक्ट्रेस नफीसा अली को दोबारा कैंसर हुआ: इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा- अब सर्जरी संभव नहीं, मुझे अपनी जिंदगी से बेहद प्यार है

Actress Nafisa Ali is diagnosed with cancer again | एक्ट्रेस नफीसा अली को दोबारा कैंसर हुआ: इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए कहा- अब सर्जरी संभव नहीं, मुझे अपनी जिंदगी से बेहद प्यार है


9 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

एक्ट्रेस नफीसा अली को एक बार फिर कैंसर ने अपनी चपेट में ले लिया है। एक्ट्रेस को 2018 में पेरिटोनियल कैंसर हुआ था और 2019 में पूरी तरह से ठीक हो चुकी थीं। अब 6 साल के बाद इस जानलेवा बीमारी से वह फिर ग्रसित हो गई है। इस बात की जानकारी एक्ट्रेस ने खुद सोशल मीडिया पर शेयर की है। पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा है कि कैंसर 4 स्टेज में पहुंच गया है। अब सर्जरी संभव नहीं है।

एक्ट्रेस ने बहुत ही इमोशनल पोस्ट शेयर करते हुए बताया कि जब कैंसर के बारे में उनके बच्चों को पता चला था, तब उन्होंने उनसे क्या सवाल पूछा था?

नफीसा अली ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा है-

QuoteImage

एक दिन मेरे बच्चों ने पूछा, ‘तुम्हारे जाने के बाद हम किसकी ओर देखेंगे? मैंने उनसे कहा कि एक-दूसरे की ओर देखना। यही मेरा सबसे बड़ा गिफ्ट है। भाई-बहन एक-दूसरे के साथ प्यार और यादें शेयर करते हैं, एक-दूसरे की रक्षा करते हैं, याद रखना, तुम्हारा बंधन जिंदगी की किसी भी चीज से ज्यादा मजबूत है

QuoteImage

एक्ट्रेस ने आगे पोस्ट में लिखा है-

QuoteImage

मेरी जर्नी का आज से नया चैप्टर शुरू। मेरा कल PET स्कैन हुआ, फिर से कीमोथैरेपी शुरू होगी, क्योंकि सर्जरी नहीं की जा सकती है। यकीन करो मुझे अपनी जिंदगी से बेहद प्यार है

QuoteImage

18 जनवरी 1957 को मुंबई में जन्मी नफीसा अली ने रविंदर सिंह सोढ़ी से शादी की थी। उनके तीन बच्चे पिया सोढ़ी, अरमान सोढ़ी और अजित सोढ़ी हुए। अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत एक्ट्रेस ने श्याम बेनेगल के डायरेक्शन में बनी फिल्म ‘जुनून’ (1979) से की थी। नफीसा अब तक ‘ये जिंदगी का सफर’, ‘आतंक’, ‘बिग बी’, ‘यमला पगला दीवाना’, ‘लाहौर’, ‘ऊंचाई’, ‘बेवफा’, ‘मेजर साहब’ और ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ जैसी फिल्मों में काम कर चुकी हैं।



Source link

Leave a Reply