Bigg boss 19: Kunicka sadanand Ran away and got married at the age of 17, her son was kidnapped, salman khan cry | 17 साल में भागकर शादी की, बेटे का हुआ अपहरण: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद की दर्दनाक कहानी सुनकर रो पड़े सलमान खान

Bigg boss 19: Kunicka sadanand Ran away and got married at the age of 17, her son was kidnapped, salman khan cry | 17 साल में भागकर शादी की, बेटे का हुआ अपहरण: बिग बॉस 19 कंटेस्टेंट कुनिका सदानंद की दर्दनाक कहानी सुनकर रो पड़े सलमान खान


27 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

टेलीविजन का पॉपलुर रियलिटी शो बिग बॉस 19 इन दिनों चर्चा में है। पॉपुलर सीनियर एक्ट्रेस कुनिका सदानंद भी शो की कंटेस्टेंट बनी हैं, जिन्हें हाल ही में पीस एक्टिविस्ट फरजाना खान ने फ्लॉप एक्ट्रेस कहा था। इस वीकेंड के वार में शो के होस्ट सलमान खान ने कुनिका के बेटे अयान लाल को इनवाइट किया था। उन्होंने मंच पर आकर न केवल मां का हौसला बढ़ाया, बल्कि उनके संघर्ष की ऐसी कहानी सुनाई, जिसे सुनकर घरवालों के साथ-साथ सलमान खान भी रो पड़े।

कुछ समय पहले ही कुनिका की फरजाना से जमकर बहस हुई थी, जिसमें उन्होंने एक्ट्रेस के परिवार पर भी अपशब्द कहे थे। ऐसे में उनके बेटे अयान ने फरजाना के आगे उनकी स्टोरी शेयर की। अयान ने बताया कि कुनिका हमेशा से अपना खुशहाल घर बसाना चाहती थीं, क्योंकि बचपन में उन्हें पेरेंट्स से वो खुशी नहीं मिली थी। उन्होंने 17 साल की उम्र में घरवालों के खिलाफ जाकर शादी की थी। इस शादी से उन्हें एक बेटा है। ये शादी टूट गई और उनके कम उम्र के बेटे का अपहरण कर लिया गया।

ऐसे में कुनिका ने एक्टिंग करियर की शुरुआत की और इससे होने वाली कमाई से वो अपने बेटे को दोबारा हासिल करने के लिए दिल्ली-मुंबई सफर किया करती थी। उन्होंने लंबी कानूनी लड़ाई लड़ी और लंबे संघर्ष के बाद बेटे की कस्टडी हासिल की। इसके बाद उन्होंने दूसरी शादी की, जिससे उन्होंने बेटे अयान को जन्म दिया।

वीकेंड का वार में अयान ने कुनिका से कहा कि उन्होंने हमेशा अपने पिता, पति और फिर बच्चों के लिए जिंदगी जी है, अब वो सब चाहते हैं कि कुनिका अब अपने लिए जिएं।

जिस समय अयान ने कहानी सुना रहे थे, उस समय घर के सभी कंटेस्टेंट्स बेहद इमोशनल हो गए। इस दौरान सलमान खान भी रो पड़े। कुछ देर तक आंसू पोंछने के बाद वो फ्रेम से दूर हट गए।

बताते चलें कि सलमान खान, कुनिका सदानंद के साथ कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। इनमें हम साथ-साथ हैं, प्यार किया तो डरना क्या शामिल हैं।



Source link

Leave a Reply