ट्रंप का वीजा और टैरिफ ‘बम’, क्या जयशंकर के दौरे से निकलेगा समाधान?
अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने भारत पर एक बार फिर ‘वीज़ा बम’ फोड़ा है. एच-1बी वीज़ा की फीस $2000-$5000 से बढ़ाकर $1,00,000 कर दी गई, जिससे अमेरिका में नौकरी का सपना देखने वाले हजारों भारतीयों पर सीधा असर पड़ेगा. इससे पहले, ट्रंप प्रशासन ने भारतीय वस्तुओं पर 50% टैरिफ लगाया था.