kaithal kanhaiya mittal poster blackened maharaja surajmal controversy | Haryana News | भजन गायक कन्हैया मित्तल की पोस्ट पर बवाल: महाराजा सूरजमल को खान लिखने पर भड़का जाट समाज; कैथल में पोस्टरों पर कालिख पोती – Kaithal News

kaithal kanhaiya mittal poster blackened maharaja surajmal controversy | Haryana News | भजन गायक कन्हैया मित्तल की पोस्ट पर बवाल: महाराजा सूरजमल को खान लिखने पर भड़का जाट समाज; कैथल में पोस्टरों पर कालिख पोती – Kaithal News


कैथल में भजन गायक कन्हैया मित्तल के पोस्टर पर कालिख लगाते जाट समाज के लोग।

हरियाणा के कैथल में जाट समाज ने भजन गायक कन्हैया मित्तल के पोस्टरों पर कालिख पोत दी। साथ ही कार्यक्रम स्थल पर ताला जड़ दिया और कन्हैया मित्तल के खिलाफ नारेबाजी की।

.

जाट समाज के लोग कन्हैया मित्तल के सोशल मीडिया पेज पर महाराजा सूरजमल को सूरज खान लिखने से नाराज हैं।

उन्होंने कहा कि कन्हैया मित्तल ने महाराजा सूरजमल का अपमान किया है। भजन गायक ने माफी नहीं मांगी तो वे पुलिस में शिकायत करेंगे।

विवाद के बाद कन्हैया मित्तल की सोशल मीडिया टीम ने वीडियो जारी कर माफी मांगी। उन्होंने कहा कि टाइपिंग मिस्टेक हुई थी। हमने तुरंत इसे ठीक कर दिया था।

कन्हैया मित्तल की पोस्ट, जिस पर विवाद हुआ…

सिलसिलेवार ढंग से जानिए पूरा मामला…

  • महाराजा सूरजमल स्टेडियम में था कार्यक्रमः श्री श्याम निष्काम सेवा मंडल कैथल की ओर से सोमवार रात को श्याम जागरण का आयोजन किया गया था। जागरण महाराजा सूरजमल स्टेडियम में हो रहा था। कार्यक्रम में भजन गाने के लिए गायक कन्हैया मित्तल को आमंत्रित किया गया था। उनके फेसबुक पेज से ही इस कार्यक्रम का लाइव प्रसारण शुरू किया गया।
  • पोस्ट पर लिखा था खानः रात करीब 8 बजे कार्यक्रम शुरू हुआ, जो सुबह 4 बजे तक चला। कार्यक्रम की शुरुआत होने पर कन्हैया मित्तल के पेज से लाइव शुरू हुआ तो, महाराजा सूरजमल स्टेडियम की जगह महाराजा सूरजखान स्टेडियम कैथल लिखकर प्रसारण कर दिया गया। इसके बाद सुबह पेज से पोस्ट डिलीट कर दी गई।
  • समाज के लोगों ने स्टेडियम में लगाया तालाः कन्हैया मित्तल की पोस्ट देखने के बाद जाट समाज के लोग भड़क गए। वह मंगलवार सुबह करीब 10 बजे महाराजा सूरजमल स्टेडियम में पहुंचे और गेट पर ताला लगा दिया। साथ ही अंदर मौजूद टेंट और अन्य सामान को भी बाहर नहीं आने दिया। कार्यक्रम स्थल के बाहर लगे कन्हैया मित्तल के पोस्टर पर भी कालिख लगा दी और उनके खिलाफ नारेबाजी की।
  • पुलिस में शिकायत देने की चेतावनी: जगरूप ढुल और महावीर चहल ने कहा कि जाट समाज के अजय सम्राट को खान कहकर संबोधित करना उनका अपमान है। उन्होंंने चेतावनी दी कि अगर कन्हैया मित्तल ने माफी नहीं मांगी तो उनके खिलाफ पुलिस में शिकायत दी जाएगी।
महाराजा सूरजमल स्टेडियम के गेट पर ताला लगाते जाट समाज के लोग।

महाराजा सूरजमल स्टेडियम के गेट पर ताला लगाते जाट समाज के लोग।

युवक ने वीडियो जारी कर माफी मांगी जाट समाज के विरोध के बाद मंगलवार सुबह कन्हैया मित्तल की सोशल मीडिया टीम ने वीडियो जारी किया। वीडियो में युवक ने कहा कि कार्यक्रम के लिए मुझे सोशल मीडिया की जिम्मेदारी दी गई थी। वीडियो प्रसारण करने के दौरान महाराजा सूरजमल को सूरजखान लिखा गया। जब मुझे इसके बारे में पता चला तो कार्यक्रम के बीच में ही इसे ठीक कर लिया गया। साथ ही महाराजा सूरजमल को आदरणीय कहकर संबोधित किया।

महाराजा सूरजमल के बारे में जानें महाराजा सूरजमल 18वीं सदी के एक महान जाट राजा थे, उन्हें जाटों का प्लेटो भी कहा जाता है। उन्होंने राजस्थान के भरतपुर रियासत की स्थापना की थी। उनका जन्म 13 फरवरी 1707 को हुआ था। 1733 में उन्होंने भरतपुर रियासत की नींव रखी। महाराजा सूरजमल अपने अदम्य साहस और युद्ध कौशल के लिए जाने जाते हैं। इतिहासकारों के अनुसार, महाराजा दोनों हाथों में तलवार लेकर युद्ध लड़ते थे और उन्होंने 80 से ज्यादा युद्ध जीते थे। उन्होंने भरतपुर में प्रसिद्ध लोहागढ़ किले का निर्माण करवाया था।



Source link

Leave a Reply