Hearing of defamation case against Shahrukh, Delhi highcourt said sameer wankhede to amend his plea to specifically show how a valid cause of action had arisen in Delhi. | शाहरुख पर हुए मानहानि केस की सुनवाई: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े से कहा- आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई लायक नहीं; संशोधन का समय दिया

Hearing of defamation case against Shahrukh, Delhi highcourt said sameer wankhede to amend his plea to specifically show how a valid cause of action had arisen in Delhi. | शाहरुख पर हुए मानहानि केस की सुनवाई: दिल्ली हाईकोर्ट ने समीर वानखेड़े से कहा- आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई लायक नहीं; संशोधन का समय दिया


  • Hindi News
  • Entertainment
  • Bollywood
  • Hearing Of Defamation Case Against Shahrukh, Delhi Highcourt Said Sameer Wankhede To Amend His Plea To Specifically Show How A Valid Cause Of Action Had Arisen In Delhi.

कुछ ही क्षण पहले

  • कॉपी लिंक

शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस के खिलाफ IRS अधिकारी समीर वानखेड़े की मानहानि की याचिका पर आज दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। समीर वानखेड़े ने आरोप लगाया है कि शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस की सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड, जिसे उनके बेटे आर्यन खान ने डायरेक्ट किया है के जरिए उनकी छवि बिगाड़ी गई है। कोर्ट ने समीर वानखेड़े से सवाल किया है कि ये याचिका दिल्ली हाईकोर्ट में सुनवाई योग्य कैसे होती है। कोर्ट ने उन्हें याचिका में संशोधन करने का समय दिया है।

सुनवाई के दौरान समीर वानखेड़े की तरफ से आए सीनियर एडवोकेट संदीप सेठी ने तर्क दिया कि सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड दिल्ली सहित देशभर के कई शहरों में देखी जा रही है, लेकिन समीर वानखेड़े की मानहानि दिल्ली में हुई है।

इस पर कोर्ट के जस्टिस पुरुषेंद्र कुमार कौरव ने समीर वानखेड़े से इस याचिका में संशोधन करने की सलाह दी है। साथ ही इस याचिका को दिल्ली में दायर करवाने का वैध कारण मांगा है। उन्होंने समीर वानखेड़े से कहा-

QuoteImage

“आपकी याचिका दिल्ली में सुनवाई योग्य नहीं है। मिस्टर सेठी, कारण और क्षेत्राधिकार को देखें। अगर आपका मामला यह होता कि ‘मुझे कई जगहों पर, जिनमें दिल्ली भी शामिल है, बदनाम किया गया है और अधिकतम नुकसान दिल्ली में हुआ है’, तो हम इसे समझ सकते थे और इस मामले पर यहीं दिल्ली में विचार करते।”

QuoteImage

उन्होंने आगे कहा, “सीपीसी की धारा 19 के प्रावधानों को देखते हुए और इस तथ्य को ध्यान में रखते हुए कि वादी ने पैरा 37 और 38 में सही तरीके से यह स्पष्ट नहीं किया है कि यह सिविल मुकदमा दिल्ली में क्यों चलना चाहिए, मिस्टर सेठी को आवश्यक संशोधन के लिए उचित आवेदन दाखिल करने का समय दिया जाता है। इसके बाद इस मामले को फिर से सूचीबद्ध किया जाएगा।”

2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है

समीर वानखेड़े ने गुरुवार को शाहरुख खान के प्रोडक्शन हाउस और नेटफ्लिक्स के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर करते हुए 2 करोड़ रुपए के मुआवजे की मांग की है। उन्होंने कहा कि वो ये रकम टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल में कैंसर के मरीजों को दान करेंगे। उन्होंने आरोप लगाए हैं कि आर्यन खान की डायरेक्टोरियल डेब्यू सीरीज में उनसे प्रेरित किरदार दिखाकर ड्रग के खिलाफ जांच करने वाले अधिकारियों की छवि बिगाड़ी जा रही है।

किस सीन पर हुआ विवाद?

दरअसल, सीरीज बॉलीवुड बैकड्रॉप पर बनी है। इसके पहले एपिसोड में दिखाया गया है बॉलीवुड सेलेब्स एक सक्सेस पार्टी का हिस्सा बने हैं, जिसके बाहर एक अधिकारी को ड्रग का सेवन कर रहे लड़के को गिरफ्तार करते दिखाया गया है। इस किरदार को समीर वानखेड़े से काफी मिलता-जुलता दिखाया गया है। सीरीज जारी होने के बाद सोशल मीडिया पर भी उस किरदार की तुलना समीर वानखेड़े से हुई थी।

ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

ये सीरीज 18 सितंबर को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई है।

आर्यन खान के ड्रग केस में जांच अधिकारी थे समीर वानखेड़े

2 अक्टूबर 2021 में नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम ने गोवा जा रहे कोर्डिएला क्रूज से आर्यन खान और उनके दोस्तों को ड्रग लेने के आरोप में गिरफ्तार किया था। तत्कालीन जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े की टीम, पैसेंजर बनकर शिप पर चढ़ी। रात 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चली छापेमारी में कोकीन और चरस सहित दूसरे ड्रग्स बड़ी मात्रा में जब्त किए गए।

आर्यन खान को इस मामले में कई हफ्तों तक आर्थर रोड जेल में रखा गया था। जमानत के कागजात में देरी के कारण आर्यन 30 अक्टूबर को आर्थर रोड जेल से रिहा हुए। फिर 27 मई, 2022 को आर्यन खान और 5 अन्य को पर्याप्त सबूत के अभाव में क्लीन चिट दे दी गई।

NCB ने ड्रग्स मामले में 6,000 पेज की चार्जशीट दायर की, जिसमें आर्यन खान समेत 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।

NCB ने ड्रग्स मामले में 6,000 पेज की चार्जशीट दायर की, जिसमें आर्यन खान समेत 14 आरोपियों के खिलाफ शिकायत की गई थी।

इस रेड के चलते समीर वानखेड़े भी जांच के दायरे में आ गए थे। उस समय उनकी और शाहरुख खान के बीच हुई चैट भी पेश की गई थी। चैट में शाहरुख, समीर वानखेड़े से मदद मांग रहे थे।

विवादों में है सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड

इस सीरीज में कई बॉलीवुड एक्टर्स ने कैमियो किया है। सीरीज के 7वें एपिसोड में रणबीर कपूर को ई-सिगरेट पीते दिखाया गया है। जिसके बाद उनके खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है।

IANS के अनुसार, यह शिकायत विनय जोशी नामक व्यक्ति ने दर्ज कराई। उनका कहना है कि शो के सातवें एपिसोड में रणबीर कपूर ई-सिगरेट का इस्तेमाल करते दिखे, लेकिन इस दौरान किसी तरह की हेल्थ वॉर्निंग या डिस्क्लेमर नहीं दिया गया।

शिकायत के बाद NHRC ने सूचना और प्रसारण मंत्रालय को नोटिस भेजा है। आयोग ने कहा कि मंत्रालय इस तरह के कंटेंट को रोकने के लिए जरूरी कदम उठाए। आयोग ने यह भी कहा कि इस तरह के सीन युवा दर्शकों पर गलत असर डाल सकते हैं।

गूगल पर ट्रेंड कर रही है वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड

आर्यन खान की वेब सीरीज बैड्स ऑफ बॉलीवुड गूगल पर लगातार ट्रेंड कर रही है। इस सीरीज में दिखाए गए एक किरदार को लेकर विवाद भी हो रहा है।



Source link

Leave a Reply