West Indies Test Squad vs India; Shamar Joseph Injury | Johann Layne | शमार जोसेफ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर: अनकैप्ड जोहान लेन को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया, 2 अक्टूबर से पहला मुकाबला

West Indies Test Squad vs India; Shamar Joseph Injury | Johann Layne | शमार जोसेफ भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर: अनकैप्ड जोहान लेन को वेस्टइंडीज टीम में शामिल किया गया, 2 अक्टूबर से पहला मुकाबला


स्पोर्ट्स डेस्क44 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक
शमार जोसेफ ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं और 51 विकेट लिए हैं। - Dainik Bhaskar

शमार जोसेफ ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं और 51 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज शमार जोसेफ चोट की वजह से भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से बाहर हो गए हैं। उनकी जगह नए तेज गेंदबाज जोहान लेन को टीम में शामिल किया गया है। क्रिकेट वेस्टइंडीज ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी। लेन ने अब तक किसी भी फॉर्मेट में डेब्यू नहीं किया है।

ट्वीट में बताया गया कि जोसेफ चोटिल हो गए और बांग्लादेश के लिमिटेड ओवर के दौरे से पहले उनकी फिर से जांच की जाएगी लेकिन चोट किस तरह की है, ये नहीं बताया गया है।

भारत और वेस्टइंडीज के बीच दो मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 2 अक्टूबर से अहमदाबाद में खेला जाएगा। वेस्टइंडीज को भारत में 14 अक्टूबर को टेस्ट मैच खत्म होने के बाद 18 अक्टूबर से बांग्लादेश में तीन वनडे और उसके बाद 27 अक्टूबर से 1 नवंबर तक तीन टी-20 मैच खेलने हैं।

जोसेफ ने अब तक 11 टेस्ट खेले जोसेफ ने अब तक 11 टेस्ट खेले हैं और 51 विकेट लिए हैं। उन्होंने अपने टेस्ट करियर की शुरुआत जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अपने पहले टेस्ट मैच में 5 विकेट लेकर की थी।

शमार जोसेफ ने टेस्ट करियर की शुरुआत जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।

शमार जोसेफ ने टेस्ट करियर की शुरुआत जनवरी 2024 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ की थी।

लेन ने अब तक डेब्यू नहीं किया 22 साल के लेन ने 19 फर्स्ट क्लास मैच खेले हैं और 66 विकेट लिए हैं और 19.03 की औसत से 495 रन बनाए हैं। उन्होंने रेड बॉल के फॉर्मेट में 34 पारियों में चार बार पारी में 5 विकेट और तीन बार पारी में 4 विकेट लिए हैं।

वेस्टइंडीज की अपडेटेड टेस्ट टीम रोस्टन चेज (कप्तान), तेजनारायण चंद्रपॉल, ब्रैंडन किंग, केवलोन एंडरसन, शाई होप, जोन कैंपबेल, एलिक एथनाज, टेविन इमलाक, जस्टिन ग्रीव्स, एंडरसन फिलिप, अल्जारी जोसेफ, जोहान लेन, जेडन सील्स, खैरी पियरी और जोमेल वारिकन।

7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलेगी वेस्टइंडीज वेस्टइंडीज टीम 7 साल बाद भारत में टेस्ट सीरीज खेलने के लिए आ रही है। विंडीज ने 2018 में पिछली सीरीज 2-0 से गंवाई थी।

———————

स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…

वेस्टइंडीज के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान:गिल कप्तान, जडेजा उपकप्तान​​​​​​​

वेस्टइंडीज के खिलाफ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शुभमन गिल की कप्तानी वाली टीम में 15 मेंबर्स को चुना गया है। स्टार ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा को उपकप्तान बनाया गया है। रेगुलर उपकप्तान ऋषभ पंत इंग्लैंड दौरे पर चोटिल हो गए थे, वे अभी पूरी तरह फिट नहीं हुए हैं। BCCI ने गुरुवार को दुबई में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर टीम का ऐलान किया।​​​​​​​ पढ़ें पूरी खबर…

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply