Alcaraz again became world number-1 in tennis ranking | अल्काराज फिर से वर्ल्ड नंबर-1 बने: मेंस टेनिस प्लेयर्स रैंकिंग में जैनिक सिनर को पीछे छोड़ा; विमेंस में आर्यना सबालेंका टॉप पर

Alcaraz again became world number-1 in tennis ranking | अल्काराज फिर से वर्ल्ड नंबर-1 बने: मेंस टेनिस प्लेयर्स रैंकिंग में जैनिक सिनर को पीछे छोड़ा; विमेंस में आर्यना सबालेंका टॉप पर


स्पोर्ट्स डेस्क8 घंटे पहले

  • कॉपी लिंक
चौथा सेट जीतने के बाद अल्काराज ने दोनों बाजुओं को फैलाकर जीत सेलिब्रेट की। - Dainik Bhaskar

चौथा सेट जीतने के बाद अल्काराज ने दोनों बाजुओं को फैलाकर जीत सेलिब्रेट की।

स्पेन के स्टार खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज फिर से वर्ल्ड नंबर-1 मेंस सिंगल्स प्लेयर बन गए हैं। मेंस टेनिस की ग्लोबल संस्था ATP ने आज ताजा रैंकिंग जारी की है। इसमें अल्काराज 11540 पॉइंट्स के साथ नंबर-1 एक पर हैं। पिछली रैंकिंग में वे नंबर-2 थे।

उन्होंने इटली के जैनिक सिनर से यह पोजिशन हासिल की है। सिनर अब 10780 पॉइंट्स के साथ दूसरे नंबर पर हैं। अल्काराज ने पिछले ही सोमवार को करियर में दूसरी बार US ओपन का खिताब जीता। इससे पहले 2022 में भी यह टूर्नामेंट जीत चुके थे।

अल्काराज इससे पहले 4 अलग-अलग मौकों पर वर्ल्ड नंबर-1 रह चुके हैं। आखिरी बार वे अगस्त 2023 में नंबर-1 थे।

कार्लोस अल्काराज ने US ओपनर फाइनल में जैनिक सिनर को हराया था।

कार्लोस अल्काराज ने US ओपनर फाइनल में जैनिक सिनर को हराया था।

चार सेटों में जीते थे अल्काराज

अल्काराज ने के न्यूयॉर्क में खेले गए US ओपन के फाइनल में सिनर को चार सेटों में 6-2, 3-6, 6-1, 6-4 से हराया। इस जीत के साथ अल्काराज ने साल का दूसरा ग्रैंड स्लैम अपने नाम किया और सिनर को पछाड़कर ATP रैंकिंग में नंबर-1 बन गए।

जोकोविच ने 3 पायदान की छलांग लगाई

पुरुषों की रैंकिंग में सबसे बड़ा बदलाव नोवाक जोकोविच को मिला। जोकोविच सेमीफाइनल तक पहुंचे और अल्काराज से हार गए, लेकिन उन्हें 700 अंक मिले और वे तीन पायदान ऊपर चढ़कर नंबर-4 पर पहुंच गए। जर्मनी के अलेक्जेंडर ज्वेरेव तीसरे स्थान पर हैं। ब्रिटेन के जैक ड्रेपर चोट की वजह से दूसरे दौर से हट गए और अब सातवें स्थान पर फिसल गए हैं।

आर्यना सबालेंका विमेंस कैटेगरी में नंबर-1 पर

आर्यना सबालेंका ने शनिवार को लगातार दूसरा US ओपन अपने नाम किया।

आर्यना सबालेंका ने शनिवार को लगातार दूसरा US ओपन अपने नाम किया।

विमेंस टेनिस एसोसिएशन (WTA) रैंकिंग में बेलारूस की आर्यना सबालेंका ने यूएस ओपन जीतकर अपनी नंबर-1 पोजिशन और मजबूत कर ली है। उन्होंने फाइनल में अमेरिका की अमांडा अनीसिमोवा को 6-3, 7-6(3) से हराया। सबालेंका के अब 11,225 अंक हैं।

फाइनल खेलने वाली अनीसिमोवा पांच स्थान की छलांग लगाकर वर्ल्ड नंबर-4 बन गईं। पिछली साल की फाइनलिस्ट अमेरिका की जेसिका पेगुला तीन पायदान खिसककर सातवें स्थान पर आ गईं। वहीं, चीन की किनवेन झेंग भी दो स्थान नीचे खिसककर नौवें नंबर पर पहुंच गई है। पोलैंड की ईगा स्वियातेक और अमेरिका की कोको गॉफ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर बनी हुई हैं।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply