7 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

उर्वशी रौतेला हाल ही में मिडिल ईस्ट में हुए एक इवेंट का हिस्सा बनी थीं, इस दौरान एक्ट्रेस ने कई फैंस के हाथों से उनके मोबाइल फोन ले लिए। हालांकि बाद में उनकी टीम से सभी मोबाइल लौटा दिए।
उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो जारी किया है। वीडियो में डाकू महाराज एक्ट्रेस बेहद ग्लैमरस लुक में रेड कार्पेट पर वॉक करती नजर आ रही हैं। इस दौरान बैरिकेड्स के पास कई फैंस उनके साथ एक सेल्फी लेने के लिए भीड़ में खड़े नजर आए। एक्ट्रेस के आते ही फैंस ने हाथ बढ़ाकर उन्हें रोकने की कोशिश की, जिस दौरान उर्वशी ने एक फैन से उसका मोबाइल फोन छीन लिया।


फैन बेहद कन्फ्यूज नजर आया, हालांकि एक्ट्रेस मोबाइल लेकर आगे बढ़ गईं। आगे बढ़ते हुए उन्होंने फैंस के साथ सेल्फी लेने की बजाय कई और फैंस से मोबाइल ले लिए। वीडियो में देखा जा सकता है कि इस दौरान कई फैंस ने हाथ पीछे खींचते हुए उन्हें अपना फोन देने से इनकार कर दिया।

कुछ कदम आगे बढ़ने के बाद उर्वशी रुकीं और अपने गार्ड्स को वो सारे फोन थमाते हुए उन्हें वापस लौटाने के लिए कहा।

इस वीडियो में एक्ट्रेस ने फिल्म डाकू महाराज का पॉपुलर गाना दबिड़ी-दीबिड़ी लगाया है। वहीं कैप्शन में उन्होंने लिखा, थैंक्यू।

बताते चलें कि ये इवेंट दुबई का है। इस समय एक्ट्रेस ने दुबई की लग्जरी फैशन ब्रांड की ग्लैमरस ब्लैक और गोल्डन साइड स्लिट गाउन पहनी थी। स्लीक हेयरडू के साथ एक्ट्रेस ने गोल्डन जूलरी पहनी थी। इस लुक को उन्होंने गोल्डन बो हाई हील्स के साथ कंप्लीट किया था। इस इवेंट से एक्ट्रेस ने कई वीडियो पोस्ट किए हैं।


वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी रौतेला इन दिनों फिल्म घुसपैठिया की शूटिंग कर रही हैं। ये फिल्म तमिल फिल्म थिरुट्टू पायाले 2 की हिंदी रीमेग है। इसके अलावा वो फिल्म ब्लैक रोज से तेलुगु सिनेमा में डेब्यू करने वाली हैं।
हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं उर्वशी रौतेला
हिंदी और साउथ सिनेमा के बाद उर्वशी रौतेला जल्द ही हॉलीवुड डेब्यू करने वाली हैं। वो जल्द ही नेटफ्लिक्स की फिल्म रेनाटा फोंटे में मिशेल मोरोन के साथ नजर आएंगी। इस फिल्म को नेटफ्लिक्स और थोमस मांडेस प्रोड्यूस कर रहे हैं, जबकि इसे बारबरा बियालोवाज ने डायरेक्ट किया है। इसके अलावा वो फिल्म जेएनयूः जहांगीर नेशनल यूनिवर्सिटी में भी नजर आने वाली हैं।