5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

1996 में बोनी कपूर की शादी श्रीदेवी से हुई थी। यह बोनी कपूर की दूसरी शादी थी।
फिल्म प्रोड्यूसर बोनी कपूर इस साल अपनी फिटनेस और लुक्स की वजह से सुर्खियों में रहे। उन्होंने करीब 26 किलो वजन कम किया। हाल ही में बोनी कपूर ने अपने वजन कम करने की जर्नी शेयर की।
चंदा कोचर के साथ बातचीत में जब बोनी से पूछा गया कि उन्होंने कैसे वजन कम किया तो उन्होंने कहा, “मैं बहुत स्ट्रॉन्ग विल पावर वाला इंसान हूं। ये जो लाइन है मेरी पिक्चर ‘वांटेड’ कि एक बार जो मैंने कमिटमेंट कर दी, उसके बाद मैं खुद की भी खुद की भी नहीं सुनता। मैंने कमिटमेंट कर दी कि और 3 किलो कम करूंगा। मेरा अभी वजन 88 किलो है, इसे 85 किलो करना है। मैंने 114 किलो से शुरुआत की थी और 26 किलो कम किया है। यह सब डाइट की वजह से हुआ है। मैंने खाने की आदतों को कंट्रोल किया।”
उन्होंने आगे बताया, “मैं जूस पीता हूं, आंवला, कीवी और फल खाता हूं। दो एग व्हाइट का ऑमलेट खाता हूं। लंच में कभी सूप लेता हूं या ज्वार की रोटी के साथ दाल और सब्जी खाता हूं। डिनर में तंदूरी चिकन और सूप खाता हूं। अगर ऑफिस में भूख लगती है तो बेसन का चीला खा लेता हूं। हफ्ते में एक-दो दिन चीट डे जरूर होता है क्योंकि हमारी सोशल लाइफ ऐसी है कि बिल्कुल मना करना मुश्किल है।”

बोनी कपूर और श्रीदेवी की दो बेटियां जाह्नवी कपूर और खुशी कपूर हैं।
बोनी ने यह भी बताया कि श्रीदेवी के चलते हेयर ट्रांसप्लांट करवाया। उन्होंने कहा, “जब श्री थीं, वह मेरे पीछे पड़ी रहती थीं। वह मुझे हॉस्पिटल तक ले गई थीं। मैं सोचता था कि जब मेरे पास श्री है तो मुझे बाल लगाने की क्या जरूरत है। मुझे उनसे ज्यादा खूबसूरत लड़की मिल ही नहीं सकती थी।” बता दें कि बोनी कपूर ने पिछले साल हेयर ट्रांसप्लांट करवाया था।
बोनी कपूर ने स्मोकिंग छोड़ने का भी किस्सा शेयर किया। बोनी ने बताया, “मैं एक समय पर स्मोकिंग करता था। मैंने उनके लिए दो बार सिगरेट छोड़ी। पहली बार 1995 में जब हमारी शादी नहीं हुई थी। हम न्यूयॉर्क में थे। मैं रेस्टोरेंट में स्मोकिंग कर रहा था। उन्होंने कहा, ‘तुम कहते हो कि मुझसे प्यार करते हो और मेरे लिए सब करोगे, तो स्मोकिंग छोड़ दो।’ मैंने वहीं सिगरेट और लाइटर फेंक दिया। कमरे में रखी पूरी सिगरेट भी पानी में फेंक दी। इसके बाद 12 साल तक स्मोकिंग नहीं की।”
उन्होंने आगे कहा, “बाद में हालात खराब हुए तो मैंने फिर सिगरेट पकड़ ली, लेकिन श्री के गुजरने से एक साल पहले मैंने इसे दोबारा छोड़ दिया। हम हॉस्पिटल से लौट रहे थे, तो उन्होंने कहा, ‘अब तुम मुझसे प्यार नहीं करते, फिर स्मोकिंग शुरू कर दी।’ मैंने उसी वक्त सिगरेट और लाइटर फेंक दिया।”

श्रीदेवी का निधन 24 फरवरी 2018 को हुआ था।
बोनी ने कहा कि श्रीदेवी के गुजरने के बाद भी उन्होंने सिगरेट नहीं छुई। उन्होंने बताया, “जब उनका पार्थिव शरीर सामने था, तब मुझे बहुत इच्छा हुई। मैं बालकनी में गया, वहां लोग स्मोक कर रहे थे, लेकिन मैंने खुद से कहा, अगर मैं अभी सिगरेट पी लूंगा तो यह बहुत गलत होगा। मैंने तब खुद को रोका और फिर कभी स्मोकिंग नहीं की।”