इंग्लैंड को वनडे मैचों में बड़े स्कोर बनाने में महारत हासिल है. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ तीसरे ODI मैच में इंग्लैंड टीम ने 414 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया है. यह कुल सातवीं बार है जब अंग्रेजों ने किसी वनडे मैच में 400 से ज्यादा रन बनाए हों. जो रूट और जैकब बैथेल ने शतकीय पारी खेलते हुए इंग्लैंड को यह खास कीर्तिमान रचने में मदद की. रूट और बैथेल की 182 रनों की पार्टनरशिप ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों की कमर तोड़कर रख दी थी.
इंग्लैंड को इस मैच में बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने धुआंधार शुरुआत दिलाते हुए 59 रनों की सलामी साझेदारी की थी. स्मिथ ने 62 रन बनाए और डकेट ने 31 रनों का योगदान दिया. जो रूट ने 96 गेंद में 100 रन बनाते हुए अपने ODI करियर का 19वां शतक लगाया. दूसरी ओर जैकब बैथेल ने 82 गेंदों में 110 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली.
वनडे में सबसे ज्यादा बार 400 रन
वनडे में सबसे ज्यादा बार 400 रन बनाने के मामले में इंग्लैंड अब भारत के साथ संयुक्त रूप से दूसरे स्थान पर आ गया है. टीम इंडिया भी 7 मौकों पर 400 से ज्यादा रन बना चुकी है. अब भारत और इंग्लैंड ने सात-सात बार ऐसा किया है, लेकिन इस लिस्ट में उनसे ऊपर दक्षिण अफ्रीका है, जिसने वनडे क्रिकेट में 8 बार 400 से ज्यादा रन बनाए हैं. ऑस्ट्रेलिया तीन और न्यूजीलैंड केवल 2 बार ही ऐसा कर पाई है.
- दक्षिण अफ्रीका – 8 बार
- भारत – 7 बार
- इंग्लैंड – 7 बार
- ऑस्ट्रेलिया – 3 बार
- न्यूजीलैंड – 2 बार
- श्रीलंका – 2 बार
- जिम्बाब्वे – 1 बार
जोस बटलर भी चमके
जो रूट और जैकब बैथेल के बाद जोस बटलर ने भी इंग्लैंड के लिए बल्ले से धमाल मचाया. बटलर 41वें ओवर में बैटिंग करने आए, जिन्होंने 32 गेंदों में 62 रनों की तूफानी पारी खेल समां बांधा. उनकी इस पारी की बदौलत इंग्लैंड ने आखिरी 9 ओवरों में 112 रन बना डाले.
यह भी पढ़ें:
CM योगी की BCCI से बड़ी मांग, कहा- 25 करोड़ वाले यूपी में रणजी की हो 4 टीमें