साउथैम्प्टन4 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

जो रूट ने अपने वनडे करियर की 19वीं सेंचुरी लगाई।
इंग्लैंड ने साउथ अफ्रीका को तीसरे वनडे में 342 रन से हरा दिया। रविवार को साउथैम्प्टन में पहले बैटिंग करते हुए इंग्लैंड ने 414 रन बनाए। प्रोटियाज टीम महज 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।इसके बावजूद, साउथ अफ्रीका ने वनडे सीरीज 2-1 से जीत ली।
इंग्लैंड से जैकब बेथेल और जो रूट ने सेंचुरी लगाईं। वहीं तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर ने 4 विकेट लिए। इंग्लैंड ने वनडे में रन के अंतर से अपनी सबसे बड़ी जीत दर्ज की। टीम ने इससे पहले 2018 में ऑस्ट्रेलिया को 242 रन से हराया था।
इंग्लैंड के खिलाफ साउथ अफ्रीका ने भी अपना सबसे छोटा स्कोर बनाया। टीम 2008 में 83 रन पर ऑलआउट हुई थी। यह वनडे में साउथ अफ्रीका का दूसरा सबसे छोटा स्कोर रहा। टीम 1993 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 69 रन पर भी सिमट चुकी है।
इंग्लैंड की मजबूत शुरुआत द रोज़ बाउल स्टेडियम में साउथ अफ्रीका ने फील्डिंग चुनी। इंग्लैंड को बेन डकेट और जैमी स्मिथ ने मजबूत शुरुआत दिलाई। दोनों ने 8वें ओवर में फिफ्टी पार्टनरशिप कर ली। डकेट 31 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद स्मिथ ने फिफ्टी लगाई और टीम को 100 रन के पार पहुंचा दिया। जैमी स्मिथ 62 रन बनाकर आउट हुए।

जैमी स्मिथ ने इंग्लैंड को 100 रन के पार पहुंचाया।
रूट और बेथेल ने सेंचुरी लगाई 117 रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद इंग्लैंड को जो रूट और जैकब बेथेल ने संभाल लिया। दोनों ने 40 ओवर के बाद टीम का स्कोर 299 तक पहुंचा दिया। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 182 रन की पार्टनरशिप हुई। बेथेल 110 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कप्तान हैरी ब्रूक भी 3 ही रन बनाकर पवेलियन लौट गए।
रूट ने टीम को 350 के पार पहुंचा दिया। वे 100 रन बनाकर कैच आउट हुए। उनके बाद विकेटकीपर जोस बटलर ने 62 और विल जैक्स ने 19 रन बनाकर टीम को 414 रन तक पहुंचा दिया। साउथ अफ्रीका से कॉर्बिन बॉश और केशव महाराज ने 2-2 विकेट लिए। एक बैटर रन आउट भी हुआ।

जैकब बेथेल ने 110 रन की पारी खेली। उन्होंने अपना पहला वनडे शतक लगाया।
साउथ अफ्रीका ने 7 रन पर 4 विकेट गंवाए 415 रन के बड़े टारगेट का पीछा करने उतरी साउथ अफ्रीका टीम की शुरुआत खराब रही। जोफ्रा आर्चर ने पहले ही ओवर में ऐडन मार्करम को कॉट बिहाइंड करा दिया। आर्चर ने अपने स्पेल के शुरुआती 3 ओवर में रायन रिकेल्टन और मैथ्यू ब्रीट्जकी को भी कॉट बिहाइंड कराया। दूसरे एंड पर ब्रायडन कार्स ने वियान मुल्डर को कैच करा दिया।
7 रन पर 4 विकेट गंवाने के बाद टीम ने 24 रन पर 6 विकेट भी गंवा दिए। ट्रिस्टन स्टब्स 10 और डेवाल्ड ब्रेविस 6 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। केशव महाराज ने पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वे भी 17 रन बनाकर आउट हुए। उनके बाद कॉडी युसूफ भी 5 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

साउथ अफ्रीका ने 24 रन पर 6 विकेट गंवा दिए थे।
बॉश ने सबसे छोटा स्कोर नहीं बनने दिया कॉर्बिन बॉश ने साउथ अफ्रीका को 70 रन के पार पहुंचाया और टीम का सबसे छोटा वनडे स्कोर बनने से रोक दिया। उन्होंने नांद्रे बर्गर के साथ पारी संभालने की कोशिश की, लेकिन वे 20 रन बनाकर आउट हो गए। उनके पवेलियन लौटते ही साउथ अफ्रीका 72 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।
इंग्लैंड से जोफ्रा आर्चर ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए। लेग स्पिनर आदिल रशीद ने 13 रन देकर 3 विकेट लिए। तेज गेंदबाज ब्रायडन कार्स को 2 विकेट मिले। साउथ अफ्रीका के कप्तान तेम्बा बावुमा चोट के कारण बैटिंग करने नहीं आ सके।

जोफ्रा आर्चर ने 18 रन देकर 4 विकेट लिए।
टी-20 सीरीज 10 सितंबर से तीसरा वनडे जरूर इंग्लैंड ने जीता, लेकिन साउथ अफ्रीका ने शुरुआती 2 वनडे जीतकर सीरीज 2-1 से अपने नाम कर ली। दोनों के बीच 10 सितंबर से कार्डिफ में टी-20 सीरीज शुरू होगी। 12 और 14 सितंबर को सीरीज के बाकी 2 मुकाबले खेले जाएंगे।