अहमदाबाद8 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

वेस्टइंडीज के खिलाफ अहमदाबाद टेस्ट में शुक्रवार को तीन भारतीय बल्लेबाजों केएल राहुल, ध्रुव जुरेल और रवींद्र जडेजा ने शतक लगाए। तीनों बैटर्स ने अपने शतक को अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया। राहुल ने सीटी बजाई, जडेजा ने बैट को तलवार की तरह घुमाया तो वहीं ध्रुव जुरेल ने शतक लगाकर इंडियन आर्मी को सैल्यूट किया।
भारत ने दूसरे दिन स्टंप्स तक 5 विकेट खोकर 448 रन बना लिए हैं। टीम ने वेस्टइंडीज पर 286 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। वेस्टइंडीज की टीम पहली पारी में 162 रन पर ऑलआउट हुई थी।
IND Vs WI पहले टेस्ट के दूसरे दिन के मोमेंट्स…
1. बतौर कप्तान गिल की भारत में पहली हाफ सेंचुरी
बतौर कप्तान शुभमन गिल भारत में पहला मैच खेल रहे हैं। गिल ने भारत की पहली पारी में 50 रन बनाए। यह कप्तान के रूप में गिल की देश में पहली फिफ्टी है। उन्होंने 56वें ओवर में खारी पियर की आखिरी बॉल पर एक रन लेकर फिफ्टी पूरी की। यह वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट में भी उनकी पहली हाफ सेंचुरी रही।
2. राहुल ने सीटी बजाकर सेंचुरी सेलिब्रेट की

शतक लगाने के बाद केएल राहुल सीटी मारकर सेलिब्रेट करते हुए।
केएल राहुल ने भारतीय पारी के 65वें ओवर में अपना शतक पूरा किया। ये उनके टेस्ट करियर का 11वां और भारत में दूसरा शतक है। उन्होंने 2016 के बाद से घर पर एक भी सेंचुरी नहीं लगाई थी। राहुल ने शतक पूरा करने के बाद पहले हेलमेट पर लगे तिरंगे को चूमा और फिर सीटी बजाई। राहुल ने ये जश्न अपनी बेटी को समर्पित किया है। उनकी बेटी इवारा इसी साल 24 मार्च को पैदा हुई थी।
3. ध्रुव जुरेल ने भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया
ध्रुव जुरेल ने 71वें ओवर में भारतीय पारी का पहला छक्का लगाया। रोस्टन चेज की बैक ऑफ लेंथ बॉल पर ध्रुव जुरेल बैकफुट पर गए और मिडविकेट के ऊपर शानदार छक्का लगाया
4. जडेजा का सेंचुरी के बाद सोर्ड सेलिब्रेशन
रवींद्र जडेजा ने जोमेल वारिकन की बॉल पर सिंगल लेने के साथ 168 बॉल पर अपनी सेंचुरी पूरी की। इसके बाद उन्होंने अपने बैट को तलवार की तरह लहराया और सोर्ड सेलिब्रेशन किया। जडेजा अक्सर फिफ्टी या सेंचुरी पूरी करने पर इसी तरह सोर्ड सेलिब्रेशन करते हैं।
5. जुरेल ने सेंचुरी इंडियन आर्मी को डेडिकेट की
भारतीय पारी के 116वें ओवर में ध्रुव जुरेल ने पहली टेस्ट सेंचुरी पूरी की। उन्होंने रोस्टन चेज के ओवर की आखिरी बॉल पर चौका लगाया और शतक पूरा किया। सेंचुरी लगाने के बाद जुरेल ने आर्मी स्टाइल में सेंचुरी इंडियन आर्मी को डिडकेट की।
ध्रुव ने अपने बल्ले को आर्मी जवान की राइफल बना दिया और फिर सैल्यूट भी किया। जुरेल के पिता नेम चंद भारतीय सेना से रिटायर हवलदार हैं। जुरेल 125 रन बनाकर आउट हुए।
6. नरेंद्र मोदी स्टेडियम दूसरे दिन भी खाली रहा

दूसरे दिन भी नरेंद्र मोदी स्टेडियम में ज्यादा दर्शक मैच देखने नहीं आए।
अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में भारत-वेस्टइंडीज मैच के दूसरे दिन भी ज्यादा दर्शक मैच देखने नहीं पहुंचे। यह दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। इस स्टेडियम में 1,32,000 दर्शकों के बैठने की क्षमता है।
—————— क्रिकेट से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें… अहमदाबाद टेस्ट- दूसरे दिन भारत का स्कोर 448/5

भारत ने अहमदाबाद टेस्ट में वेस्टइंडीज के खिलाफ मजबूत बढ़त हासिल कर ली है। शुक्रवार को दूसरे दिन दिन का खेल समाप्त होने तक भारतीय टीम ने 5 विकेट पर 448 रन बना लिए हैं। पढ़ें पूरी खबर…