फिनलैंड की बॉक्सर पर रिंग में मैच के दौरान मुक्के बरसाती भारतीय मुक्केबाज नीरज फोगाट।
हरियाणा के चरखी दादरी निवासी उभरती हुई भारतीय महिला बॉक्सर नीरज फोगाट ने विश्व बॉक्सिंग चैंपियनशिप में शानदार आगाज करते हुए जीत हासिल की है। उन्होंने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए 65 किलोग्राम में चुनौती पेश की और अपने शुरूआती मुकाबले में फिनलैंड की
.
उनकी इस जीत से खेलप्रेमियों में खुशी का माहौल है और उन्होंने खिलाड़ी को जीत की बधाई देते हुए प्रतियोगिता के फाइनल तक पहुंचकर गोल्ड मेडल जीतने की दुआ की है।
3-2 से दी मात
बता दे कि इंग्लैंड के लिवरपूल में विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें हरियाणा के चरखी दादरी निवासी नीरज फोगाट भारत का प्रतिनिधत्व कर 65 किलोग्राम भारवर्ग में अपनी चुनौती पेश कर रही हैं। कोच कप्तान सिंह ने बताया कि नीरज ने अपने पहले मुकाबले में फिनलैंड की क्रिस्टा कोवालेनेन को रोमांचक मुकाबले में 3-2 से हराकर शानदार आगाज किया है और वे प्री-क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई हैं।

नीले कॉस्टयूम में भारतीय बॉक्सर नीरज फोगाट को विजेता घोषित करते मैच रेफरी।
8 सितंबर को इंग्लैंड की बाक्सर से अगला मुकाबला नीरज फोगाट 8 सितंबर को अपना अगला मुकाबला खेलेंगी। इस प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उनके सामने इंग्लिश बॉक्सर साचा हिक्की रिंग में उतरेंगी। वे मेजबान इंग्लैंड की खिलाड़ी साचा हिक्की के सामने अपनी चुनौती पेश कर एक और पड़ाव पार कर मेडल के करीब पहुंचने का प्रयास करेंगी।

कोच कप्तान सिंह के साथ बॉक्सर नीरज फोगाट, फाइल फोटो।
नीरज पहले भी दिखा चुकी मुक्के का दम नीरज फोगाट दादरी जिले के गांव झींझर की रहने वाली है और वह दादरी की श्योनाथ नंबरदार बॉक्सिंग एकेडमी में अभ्यास करती हैं। वे इससे पहले भी देश व विदेश में अपने मुक्के का दम दिखाकर मेडल हासिल किया है। उसने कई बार बड़े उलटफेर कर बड़ी बॉक्सर को मात दी है।
नीरज इससे पहले दो बार ऑल इंडिया इंटर यूनिवर्सिटी में गोल्ड मेडल, लंदन, पेरिस, सर्बिया, रूस, चीन व कजाकिस्तान में आयोजित अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए मेडल हासिल कर चुकी है।