Dhanashree and Arbaaz’s friendship | धनश्री और अरबाज की दोस्ती में दरार!: भावुक होकर धनश्री बोलीं – “मैंने दोस्ती निभाई, अब मैं पीछे हटने का फैसला ले रही हूं

Dhanashree and Arbaaz’s friendship | धनश्री और अरबाज की दोस्ती में दरार!: भावुक होकर धनश्री बोलीं – “मैंने दोस्ती निभाई, अब मैं पीछे हटने का फैसला ले रही हूं


24 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धनश्री वर्मा और अरबाज पटेल की दोस्ती में दरार आ गई है। शो में धनश्री द्बारा अर्जुन बिजलानी को नंबर वन खिलाड़ी बताने के बाद अरबाज उनसे नाराज हो गए। दोनों के बीच बहस होती दिखी और धनश्री रोते हुए भी नजर आईं।

शो में धनश्री अरबाज को सफाई देते हुए कहा, “जब आप बेसमेंट में गए थे, तब लोग मुझसे कहते थे अच्छा हुआ वह नीचे गया। मुझे बहुत बुरा लगता था, लेकिन फिर भी मैंने आपका साथ नहीं छोड़ा।”

इस पर अरबाज ने जवाब दिया, “आपने तो सीधे कह दिया कि अर्जुन मुझसे बेहतर है। मैं ऐसी दोस्ती निभाता हूं कि अगर तुम गलत भी हो, तो भी साथ देता हूं।”

फिर धनश्री भावुक होकर बोलीं, “मैंने दोस्ती निभाई, लेकिन अगर आपकी यही सोच है तो ठीक है। मुझे लगता है कि मैंने इस दोस्ती के रिश्ते में जरूरत से ज्यादा कोशिश की है, अब मैं पीछे हटना चाहती हूं।”

यहां तक बिना नाम लिए धनश्री ने क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा कि जब उनका पार्टनर गलत था, तब भी उन्होंने उसका साथ दिया और बाद में पछताना पड़ा, इसलिए अब वही गलती दोहराना नहीं चाहतीं।

शो की शुरुआत में धनश्री की भोजपुरी स्टार पवन सिंह के साथ खास बॉन्डिंग दिखी थी। इसके बाद उनकी और अरबाज पटेल की दोस्ती भी चर्चा में आई। दोनों को अक्सर एक-दूसरे के साथ खेलते और सपोर्ट करते देखा गया, लेकिन हाल ही में धनश्री और अरबाज की दोस्ती में दरार आ गई।

दरअसल, शो के चार हफ्ते पूरे होने के बाद सभी कंटेस्टेंट्स से कहा गया कि वे योगदान के आधार पर एक-दूसरे को रैंक करें। इसी टास्क में धनश्री ने अरबाज को नंबर वन खिलाड़ी के लिए वोट नहीं दिया, बल्कि उन्होंने अर्जुन बिजलानी को टॉप पोजिशन के लिए चुना।

धनश्री के इस फैसले से अरबाज निराश हो गए और भावुक होते दिखे।

जिसके बाद धनश्री ने अरबाज से पूछा कि क्या वह केवल रैंकिंग की वजह से उनसे बात नहीं कर रहे हैं। इस पर अरबाज ने जवाब दिया, “मैं हमेशा कहता हूं कि अगर मेरे दोस्त सामने खड़े हैं, तो चाहे 10 हजार विकल्प हों, मैं हमेशा अपने दोस्त का नाम लूंगा।”

अरबाज की बात पर धनश्री ने कहा, “मुझे लगता है कि कभी-कभी बदलाव लाना जरूरी होता है और मैं अपने फैसले पर अटल रहूंगी।”

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply