Arjun Kapoor gets emotional after Anshula’s engagement | अंशुला की सगाई के बाद भावुक हुए अर्जुन कपूर: इमोशनल पोस्ट में लिखा- मां की कमी अब और ज्यादा महसूस हो रही है…

Arjun Kapoor gets emotional after Anshula’s engagement | अंशुला की सगाई के बाद भावुक हुए अर्जुन कपूर: इमोशनल पोस्ट में लिखा- मां की कमी अब और ज्यादा महसूस हो रही है…


7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर और उनके बॉयफ्रेंड रोहन ठक्कर की गुरुवार को सगाई हुई। सगाई के बाद अर्जुन ने अपनी छोटी बहन को लेकर एक भावुक पोस्ट लिखा।

अर्जुन ने इंस्टाग्राम पर कुछ केंडिड तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा, “मुझे लगता है अब मुझे ये स्वीकार कर लेना चाहिए कि तुम जल्दी ही मुझसे दूर जा रही हो और अपना रास्ता चुनोगी… इससे मुझे थोड़ी चोट लगेगी, लेकिन मुझे ये भी पता है कि तुम किसी ऐसे के साथ होगी जो तुम्हें खुश रख सके… भले ही उतना नहीं जितना मैं कर सकता… लेकिन वह भी अच्छा करेगा!”

पोस्ट में अर्जुन ने अपनी दिवंगत मां मोना कपूर को याद करते हुए लिखा, “मां की कमी अब और ज्यादा महसूस हो रही है… लेकिन मुझे पता है वह तुम्हारी देखभाल कर रही हैं, रोहन को ढूंढने में मदद कर रही हैं, और अपनी डिवाइन टच से तुम्हें सही दिशा दिखा रही हैं। उनकी नजर पर भरोसा रखो और खुश रहो।”

वहीं, अर्जुन ने रोहन को लेकर लिखा, “मेरी पार्टनर इन क्राइम होने से अपने फोरएवर पार्टनर को पाने तक तक, मेरी अंशुला अब बड़ी हो गई है। आप दोनों को इस नए चैप्टर के लिए मेरी शुभकामनाएं। परिवार में स्वागत है, रोहन ठक्कर अब तुम्हारे लिए नए अनुभव शुरू हो रहे हैं।”

इस पोस्ट पर कई बॉलीवुड सेलिब्रिटीज ने कमेंट्स किए। आयशा श्रॉफ ने लिखा, “बधाई हो बच्चों,” जबकि पूजा हेगड़े ने लिखा, “बधाई हो, ढेर सारा प्यार।” फिल्ममेकर ताहिरा कश्यप ने भी इस पोस्ट को बेहद खूबसूरत बताया।

अंशुला कपूर की सगाई में बॉनी कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर और माहिप कपूर शामिल हुए थे।

अंशुला कपूर की सगाई में बॉनी कपूर, जान्हवी कपूर, खुशी कपूर, सोनम कपूर, रिया कपूर, शनाया कपूर और माहिप कपूर शामिल हुए थे।

वहीं, सगाई के बाद अंशुला ने अपनी पोस्ट में लिखा, “यह सिर्फ हमारा गोर धाना नहीं था, यह हर छोटी चीज में प्यार दिखा रहा था। रो (रोहन) के फेवरेट वर्ड्स हमेशा से थे ‘’हमेशा और हमेशा के लिए’’ और आज ये सबसे प्यारे तरीके से सच लगा।”

अपनी मां को याद करते हुए अंशुला ने लिखा, “मां का प्यार हमारे चारों ओर था उनके फूलों में, उनके शब्दों में, उनकी जगह में, उनके मौजूदगी में। मैं सिर्फ देख रही थी और सोच रही थी: यही हमेशा होना चाहिए। रब राखा।”

अंशुला 2022 से रोहन के साथ रिलेशनशिप में हैं

वहीं, इससे पहले रोहन ने जुलाई के महीने में अंशुला को न्यूयॉर्क के सेंट्रल पार्क में प्रपोज किया था।

जिसके बाद अंशुला ने इंस्टाग्राम पर लिखा था, “हम एक ऐप पर मिले। एक मंगलवार रात 1:15 बजे बात शुरू हुई और सुबह 6 बजे तक चली। तीन साल बाद मेरे पसंदीदा शहर में, सेंट्रल पार्क के सामने, उन्होंने प्रपोज किया। भारत समय के अनुसार ठीक 1:15 बजे और दुनिया जैसे कुछ देर के लिए रुक गई… मैंने हां कहा।”

रोहन ठक्कर फ्रीलांस राइटर के तौर पर धर्माटिक एंटरटेनमेंट के लिए काम करते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शन ही एक डिजिटल कंपनी है।

रोहन ठक्कर फ्रीलांस राइटर के तौर पर धर्माटिक एंटरटेनमेंट के लिए काम करते हैं। यह धर्मा प्रोडक्शन ही एक डिजिटल कंपनी है।

कपल ने अभी तक शादी की तारीख की घोषणा नहीं की है, लेकिन दोनों की शादी दिसंबर में हो सकती है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply