7 people did not appear for summons in Zubeen death case | सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामला: CID के समन पर 8 लोगों में से सिर्फ एक ने दिया जवाब, असम सीएम बोले- बाकियों पर दबाव बनाएंगे

7 people did not appear for summons in Zubeen death case | सिंगर जुबीन गर्ग मौत मामला: CID के समन पर 8 लोगों में से सिर्फ एक ने दिया जवाब, असम सीएम बोले- बाकियों पर दबाव बनाएंगे


10 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

सिंगर जुबीन गर्ग के आखिरी पलों में उनके साथ यॉट पर मौजूद आठ लोगों को सीआईडी ने समन भेजा था। सभी को 6 अक्टूबर तक एसआईटी के सामने पेश होना था लेकिन इनमें से एक को छोड़ किसी ने भी अब तक समन का जवाब नहीं दिया है।

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने सोमवार को एक मीडिया ब्रीफिंग में बताया कि 19 सितंबर को जुबीन की मौत के समय यॉट पर मौजूद रूपकमल कलिता ने जांच कर रही एसआईटी के समन का जवाब दिया है। कलिता मंगलवार को गुवाहाटी आएंगे। हालांकि,सात अन्य लोगों ने जांच में मदद के लिए असम आने के बारे में कुछ नहीं कहा है।

सीएम ने कहा कि हम उन पर दबाव बनाए रखेंगे। वे जितनी जल्दी आएंगे, हम जांच पूरी कर पाएंगे। हम उन्हें हमारे साथ सहयोग करने के लिए प्रेरित करेंगे। सरमा ने कहा, हमारा मानना ​​है कि अगर एक आता है तो बाकी भी आएंगे।

उन्होंने मीडिया ब्रीफिंग में ये भी बताया कि कुछ परिवार के सदस्यों का दावा है कि वे नहीं आ सकते क्योंकि सिंगापुर पुलिस उन्हें अनुमति नहीं दे रही है, जबकि अन्य का कहना है कि अगर वे पूछताछ के लिए वापस लौटते हैं तो विदेश में उनकी नौकरियां खतरे में पड़ जाएंगी।

दावा किया जा रहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग का ये वीडियो हादसे से ठीक पहले लिया गया था।

दावा किया जा रहा है कि सिंगर जुबीन गर्ग का ये वीडियो हादसे से ठीक पहले लिया गया था।

इसके अलावा उन्होंने यह भी कहा कि असम पुलिस को जांच के लिए सिंगापुर जाने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि पारस्परिक कानूनी सहायता संधि (एमएलएटी) के तहत, सिंगापुर पुलिस जो भी सबूत एकत्र करेगी, उसे हमारे साथ साझा किया जाएगा। हमारा अनुरोध सिंगापुर को पहले ही भेजा जा चुका है, लेकिन कोई भी विदेशी देश किसी अन्य देश की पुलिस को अपनी धरती पर जांच करने की अनुमति नहीं देगा।

नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल (NIIF) के लिए जारी फंड के बारे में पूछे जाने पर सरमा ने कहा कि राज्य सरकार ने इस साल बहुत कम राशि जारी की है और मैंने सभी फाइलों को खारिज कर दिया है। महंत ने फेस्टिवल के लिए फंड असम से नहीं, बल्कि पूर्वोत्तर के हमारे पड़ोसी राज्यों से जुटाया था। उन्होंने आगे कहा, ‘मैं आखिरी बार उनके समारोह में 2015 में गया था, उसके बाद नहीं।’

मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) और आयकर (आईटी) विभाग जैसी केंद्रीय एजेंसियां ​​महंत के खातों की जांच करेंगी और हमने उनसे मदद करने का अनुरोध किया है। उन्होंने कहा, हम किसी को भी नहीं छोड़ना चाहते और इसलिए हमें इस प्रक्रिया के दौरान केंद्रीय एजेंसियों की मदद की आवश्यकता होगी।

बता दें कि सीआईडी ​​ने असम एसोसिएशन ऑफ सिंगापुर के 11 सदस्यों में से आठ को 6 अक्टूबर तक पेश होने के लिए समन जारी किया गया था। इनमें तन्मय फुकन, अभिमन्यु तालुकदार, देबोज्योति हजारिका, रूपकमल कलिता, भास्कर दत्ता, सिद्धार्थ बोरा, परीक्षित शर्मा और वाजेद अहमद शामिल हैं। ये सभी घटना के समय गायक के साथ यॉट पर थे। वहीं, जुबीन के मैनेजर सिद्धार्थ शर्मा, म्यूजिशियन शेखर ज्योति गोस्वामी, सिंगर अमृतप्रभा महंत और नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के आयोजक श्यामकानु महंत सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया गया है और वे फिलहाल पुलिस हिरासत में हैं।

जुबीन गर्ग का निधन सिंगापुर में 19 सितंबर को हुआ था। सिंगर 20 सितंबर को होने वाले नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल के लिए सिंगापुर गए हुए थे, जहां उन्होंने वाटर एडवेंचर एक्टिविटी में हिस्सा लिया था। दावा किया गया कि उनकी मौत स्कूबा डाइविंग के दौरान एक हादसे में हुई।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply