Suniel Shetty approaches Bombay High Court over personality rights | पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सुनील शेट्टी: कहा- उनकी फोटो का प्रमोशन में गलत इस्तेमाल हो रहा, नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई

Suniel Shetty approaches Bombay High Court over personality rights | पर्सनैलिटी राइट्स को लेकर बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे सुनील शेट्टी: कहा- उनकी फोटो का प्रमोशन में गलत इस्तेमाल हो रहा, नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

बॉलीवुड एक्टर सुनील शेट्टी अपनी पर्सनैलिटी राइट्स की सुरक्षा के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट पहुंचे। उन्होंने कहा कि कई सोशल मीडिया पेज और वेबसाइटें उनके फोटो का इस्तेमाल अपने बिजनेस को प्रमोट करने के लिए कर रही हैं। इसके अलावा, उन्होंने एक मामले का जिक्र किया, जिसमें उनके और उनकी नातिन की डीपफेक तस्वीर बनाई गई थी।

सुनील शेट्टी की नातिन का नाम इवारा है। उनकी बेटी अथिया शेट्टी और दामाद केएल राहुल की बेटी का जन्म 24 मार्च 2025 को हुआ था।

वर्कफ्रंट की बात करें तो एक्टर हाल ही में फिल्म ‘केसरी वीर’ में नजर आए थे। प्रिंस धीमान के डायरेक्शन में बनी इस फिल्म में विवेक ओबेरॉय, सूरज पंचोली और आकांक्षा शर्मा भी अहम रोल में थे। यह फिल्म 23 मई 2025 को रिलीज हुई थी।

बॉम्बे हाईकोर्ट ने आशा भोंसले के पर्सनैलिटी राइट्स सुरक्षित किए थे इससे पहले बॉम्बे हाईकोर्ट ने सिंगर आशा भोसले के नाम, आवाज और पहचान का बिना अनुमति के इस्तेमाल करने पर रोक लगाई थी। अब AI प्लेटफॉर्म, ई-कॉमर्स और दूसरे बिना अनुमति इनका इस्तेमाल नहीं कर सकते।

बार एंड बेंच की रिपोर्ट के अनुसार, कोर्ट ने कहा था कि AI टूल्स का इस्तेमाल करके सेलिब्रिटी की आवाज की नकल करना उनके पर्सनैलिटी राइट्स का उल्लंघन है। ये टूल्स बिना अनुमति उनकी आवाज को बदल और दोहरा सकते हैं, जो उनके पब्लिक और पर्सनल आइडेंटिटी का अहम हिस्सा है।

आशा भोसले ने कोर्ट का रुख तब किया था जब उन्होंने देखा कि कई जगह उनका नाम और पहचान गलत तरीके से इस्तेमाल हो रही है। शिकायत में AI कंपनी Mayk, ई-कॉमर्स साइट्स अमेजन और फ्लिपकार्ट, टेक प्लेटफॉर्म गूगल और एक स्वतंत्र कलाकार शामिल थे।

आशा भोसले ने अलग-अलग भाषाओं में 12000 से ज्यादा गाने गाए हैं।

आशा भोसले ने अलग-अलग भाषाओं में 12000 से ज्यादा गाने गाए हैं।

स्वतंत्र कलाकार ने आशा भोसले की तस्वीर वाले कपड़े बेचे

शिकायत में कहा गया था कि Mayk उनकी आवाज का AI क्लोन बना और वितरित कर रहा था। अमेजन और फ्लिपकार्ट उनकी तस्वीर वाले पोस्टर और मर्चेंडाइज बिना अनुमति बेच रहे थे। गूगल इसलिए शामिल था क्योंकि यूट्यूब पर AI कंटेंट में उनकी आवाज की नकल हो रही थी। स्वतंत्र कलाकार ने उनकी तस्वीर वाली कपड़े की बिक्री की।

आशा भोसले की टीम ने कहा था कि इस तरह का बिना अनुमति इस्तेमाल उनके 80 साल के करियर में अर्जित प्रतिष्ठा और गुडविल को नुकसान पहुंचाता है। उनके करियर में उन्होंने पद्म विभूषण, दादासाहेब फाल्के अवॉर्ड और दो ग्रैमी नामांकन भी प्राप्त किए।

कोर्ट ने मामले की समीक्षा के बाद सभी प्रतिवादियों के खिलाफ रेस्ट्रेनिंग ऑर्डर जारी किया। अब कोई भी उनके नाम, तस्वीर या आवाज का बिजनेस या निजी फायदा लेने के लिए इस्तेमाल नहीं कर सकता।

साथ ही कोर्ट ने सभी प्लेटफॉर्म और सेलर्स को सभी कंटेंट और प्रोडक्ट लिस्टिंग हटाने का आदेश दिया था। उन्हें आशा भोसले को उन लोगों की जानकारी भी देनी होगी जिन्होंने उनका उल्लंघन किया, ताकि वे आगे की कानूनी कार्रवाई कर सकें।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply