’15 सीटों पर लड़ेंगे, चिराग को नहीं देंगे सिटिंग सीट’, HAM चीफ जीतनराम मांझी ने BJP हाईकमान को सौंप दी लिस्ट

’15 सीटों पर लड़ेंगे, चिराग को नहीं देंगे सिटिंग सीट’, HAM चीफ जीतनराम मांझी ने BJP हाईकमान को सौंप दी लिस्ट



बिहार चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है, लेकिन अब तक न तो महागठबंधन और न ही एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो पाया है. दोनों ही गठबंधनों में शामिल पार्टियों के बीच सीटों को लेकर रस्सा-कशी देखी जा रही है. एक ओर तेजस्वी यादव दिल्ली में कांग्रेस आलाकमान के साथ बैठक करने वाले हैं, वहीं दूसरी ओर HAM संरक्षक जीतनराम मांझी 15 से कम सीटों पर चुनाव लड़ने के लिए तैयार नहीं हैं. उन्होंने अपनी सीटों की लिस्ट बीजेपी हाईकमान को सौंप दी है. 

हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के संरक्षक एवं केंद्रीय मंत्री जीतन मांझी ने BJP ने बीजेपी के शीर्ष नेतृत्व को अपनी पसंदीदा सीटों के बारे में बता दिया है. इसके साथ ही मांझी ने क्लीयर कर दिया है कि वो चिराग पासवान की पार्टी के लिए अपनी सिटिंग सीट सिकंदरा इमामंगज नहीं छोड़ेंगे. जीतनराम ने जिन सीटों की लिस्ट सौंपी है, उनमें बाराचट्टी, इमामगंज, सिकंदरा, मखदुमपुर, कुटुंबा, कस्बा, बोधगया, अतरी, गुरारू, बखरी, सिमरी, बख्तियारपुर जैसी सीटें शामिल हैं.

एचएएम की ओर से कहा गया है कि स्टेट पार्टी का दर्जा हासिल करने के लिए उसके पास कम से कम आठ सीटें जीतनी जरूरी हैं. इसलिए पार्टी को कम से कम 15 सीटें दी जाएं ताकि उसे राज्य पार्टी का दर्जा मिल सके. 

(ये ब्रेकिंग न्यूज़ स्टोरी है और इसे अपडेट किया जा रहा है. ताजा अपडेट के लिए कृपया रिफ्रेश करें)



Source link

Leave a Reply