shilpa shetty 60 cr fraud case update, court asked her to become approver against raj kundra | 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला: शिल्पा शेट्टी को कोर्ट से राज कुंद्रा के खिलाफ सरकारी गवाह बनने की सलाह, विदेश जाने की परमिशन मांगी थी

shilpa shetty 60 cr fraud case update, court asked her to become approver against raj kundra | 60 करोड़ की धोखाधड़ी का मामला: शिल्पा शेट्टी को कोर्ट से राज कुंद्रा के खिलाफ सरकारी गवाह बनने की सलाह, विदेश जाने की परमिशन मांगी थी


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी की लुक आउट सर्कुलर रद्द करने की याचिका खारिज कर दी गई है। शिल्पा शेट्टी ने वर्क कमिटमेंट के चलते लॉस एंजिलिस जाने की इजाजत मांगी थी, लेकिन कोर्ट ने कहा है कि अगर वो केस से राहत चाहती हैं तो उन्हें सरकारी गवाह बनना चाहिए।

शिल्पा शेट्टी की याचिका पर मंगलवार को बॉम्बे हाइकोर्ट में चीफ जस्टिस श्री चंद्रशेखर और जस्टिस गौतम ए. अखंड की बेंच ने सुनवाई की। इस दौरान शिल्पा के वकील निरंजन मुंदारगी और केरल मेहता ने कहा कि शिल्पा शेट्टी को पॉपुलर यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट के इवेंट के लिए लॉस एंजिलिस जाना है। ऑर्गेनाइजर्स द्वारा उनकी टिकट्स भी भेजी जा चुकी हैं।

वकील ने कहा कि शिल्पा सिर्फ 22 अक्टूबर से 27 अक्टूबर तक यात्रा करना चाहती हैं। उनका बेटा उनके साथ जाएगा, जबकि उनकी बेटी और मां, पति राज कुंद्रा के साथ मुंबई में ही रुकेंगे।

सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील यूसुफ इकबाल और जैन श्रॉफ ने उनकी अपील का विरोध किया और कहा कि इससे पहले शिल्पा ने बताई गई डेट्स पर ही कोलंबो की यात्रा के लिए याचिका दायर की थी, जो काम के सिलसिले में नहीं थी।

याचिका में मेंशन की गई ट्रिप डीटेल।

याचिका में मेंशन की गई ट्रिप डीटेल।

दोनों पक्षों के वकीलों की दलील सुनने के बाद कोर्ट ने शिल्पा के वकील से कहा कि उनके पास वर्क एग्रीमेंट का कोई फॉर्मल डॉक्यूमेंट नहीं है, जो ये साबित कर सके कि ये प्रोफेशनल ट्रिप है। इस पर एक्ट्रेस के वकील ने कहा कि एग्रीमेंट तब ही साइन किया जाएगा, जब एक्ट्रेस को कोर्ट से जाने की परमिशन मिलेगी।

ये दलील सुनने के बाद जस्टिस चंद्रशेखर ने कहा कि शिल्पा, राज कुंद्रा के खिलाफ सरकारी गवाह क्यों नहीं बन जातीं। दरअसल, आपराधिक मामलों में अगर एक आरोपी मामले से जुड़े दूसरे आरोपियों के खिलाफ गवाही देने के लिए तैयार होता है, तो उसे अप्रूवर कहा जाता है, जिसे सजा में राहत और माफी भी मिल सकती है।

क्या है 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी का मामला?

अगस्त 2025 में मुंबई के एक बिजनेसमैन दीपक कोठारी ने शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के आरोप में शिकायत दर्ज करवाई है। दीपक कोठारी के मुताबिक, उनकी मुलाकात 2015 में एजेंट राजेश आर्या के जरिए शिल्पा और कुंद्रा से हुई थी। उस समय दोनों बेस्ट डील टीवी के डायरेक्टर थे और शिल्पा के पास कंपनी के 87% से ज्यादा शेयर थे।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज मामले की FIR की कॉपी।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ दर्ज मामले की FIR की कॉपी।

शिकायत के अनुसार, एक मीटिंग में तय हुआ कि शिल्पा और राज कुंद्रा की कंपनी को दीपक लोन देंगे। कंपनी के लिए 75 करोड़ रुपए का लोन मांगा था, जिस पर 12% सालाना ब्याज तय हुआ।

दीपक कोठारी का आरोप है कि बाद में शिल्पा और कुंद्रा ने उनसे कहा कि लोन पर टैक्स की परेशानी आ सकती है, इसलिए इसे इन्वेस्टमेंट के रूप में दिखाते हैं और हर महीने रिटर्न देंगे। अप्रैल 2015 में कोठारी ने करीब 31.95 करोड़ रुपए की पहली पेमेंट की। टैक्स से जुड़ी परेशानी जारी रहने पर सितंबर में दूसरी डील हुई और जुलाई 2015 से मार्च 2016 के बीच उन्होंने 28.54 करोड़ रुपए और ट्रांसफर किए।

कुल मिलाकर उन्होंने 60.48 करोड़ रुपए दिए, साथ ही 3.19 लाख रुपए स्टांप ड्यूटी के रूप में चुकाए। कोठारी का दावा है कि अप्रैल 2016 में शिल्पा ने उन्हें पर्सनल गारंटी भी दी थी, लेकिन उसी साल सितंबर में उन्होंने कंपनी के डायरेक्टर पद से इस्तीफा दे दिया।

इसके बाद शिल्पा की कंपनी पर 1.28 करोड़ रुपए का कर्ज न चुकाने का मामला सामने आया। कोठारी को इसकी कोई जानकारी नहीं थी। उन्होंने कई बार अपने पैसे वापस मांगे, लेकिन कोई जवाब और पैसे नहीं मिले।

पहले मामला जुहू पुलिस स्टेशन में धोखाधड़ी और जालसाजी के तहत दर्ज हुआ। चूंकि रकम 10 करोड़ से ज्यादा थी, इसलिए जांच आर्थिक अपराध शाखा (EOW) को सौंप दी गई है। EOW इस केस की जांच कर रही है।

शिल्पा से हुई साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ

7 अक्टूबर को धोखाधड़ी के मामले में EOW (इकोनॉमिक ऑफेंस विंग) की टीम ने शिल्पा शेट्टी के घर पहुंचकर करीब साढ़े 4 घंटे तक पूछताछ की है। शिल्पा के अलावा राज कुंद्रा का बयान भी दर्ज किया गया है। उनका नाम भी शिकायत में दर्ज है।

उनसे पूरे लेन-देन की जानकारी ली गई। फिलहाल जांच टीम उस कंपनी का ब्योरा निकाल रही है, जिससे उस समय शिल्पा और राज जुड़े हुए थे।

इसी मामले में राज से बीते हफ्ते भी पूछताछ हुई थी। इस दौरान उन्होंने कहा था कि बेस्ट डील को दीपक कोठारी द्वारा दी गई रकम को बिपाशा बसु, नेहा धूपिया और प्रोड्यूसर एकता कपूर को बतौर प्रोफेशनल फीस दी जा चुकी थी।

……………

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा से जुड़ी ये खबर भी पढ़ें

‘जिंदगी में कभी गलत नहीं किया, सच सामने आएगा’:शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने ₹60 करोड़ की ठगी के आरोपों पर चुप्पी तोड़ी

बिजनेसमैन और शिल्पा शेट्टी के पति राज कुंद्रा ने 60 करोड़ रुपए की ठगी के मामले पर 11 सितंबर को चुप्पी तोड़ी थी। उन्होंने कहा था कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया है। पूरी खबर यहां पढ़ें….



Source link

Leave a Reply