IND VS PAK In Asia Cup 2025: एशिया कप 2025 के शुरू होने में अब केवल एक दिन का समय रह गया है. इस टूर्नामेंट की शुरुआत 9 सितंबर से होने जा रही है. इससे पहले एशियाई क्रिकेट काउंसिल (ACC) ने अंपायर्स की लिस्ट जारी कर दी है. इस लिस्ट के आने से भारत-पाकिस्तान के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले के लिए भी अंपायर का ऐलान हो गया है, जिससे इस मैच से पहले और भी बड़ी टेंशन सामने आ गई है.
भारत-पाकिस्तान मैच में ‘अनलकी’ अंपायर
2019 वनडे वर्ल्ड कप के दौरान रुचिरा पल्लियागुरुगे का एक फैसला काफी चर्चा का विषय बना था. इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया. इस मैच में रुचिरा पल्लियागुरुगे के एक फैसले ने वेस्टइंडीज को वर्ल्ड कप जीतने नहीं दिया और ऑस्ट्रेलिया ने ट्रॉफी पर कब्जा जमा लिया. वहीं अब यही अंपायर भारत-पाकिस्तान मैच में भी अंपायरिंग करने वाला है.
एशिया कप में शामिल होंगे 10 अंपायर
एशिया कप 2025 के लिए 10 अंपायरों के नाम का ऐलान किया गया है. ये अंपायर भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका और अफगानिस्तान से ताल्लुक रखते हैं.
भारत- वीरेंद्र शर्मा और रोहन पंडित
पाकिस्तान- आसिफ याकूब और फैसल अफरीदी
बांग्लादेश- गाजी सोहेल और मसूदुर रहमान
श्रीलंका- रवींद्र विमलसिरी और रुचिरा पल्लियागुरुगे
अफगानिस्तान- अहमद पाकतीन और इजातुल्लाह सफी
28 सितंबर को खेला जाएगा फाइनल
एशिया कप 2025 की शुरुआत 9 सितंबर से हो रही है और इस टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला 28 सितंबर को खेला जाएगा. इस बार ये टूर्नामेंट टी20 फॉर्मेट में होने जा रहा है. एशिया कप में 8 टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है. ग्रुप ए में भारत, पाकिस्तान, यूएई और ओमान हैं. ग्रुप बी में बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान और हांगकांग चीन हैं. दोनों ग्रुप में से 2-2 टीमें सुपर-4 में जाएंगी. सुपर-4 से दो टीमें फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी और 28 सितंबर को एशिया कप 2025 का विनर का नाम सामने आएगा.
यह भी पढ़ें