जिस प्लेइंग इलेवन ने जिताया था 2023 Asia Cup, अब टीम इंडिया से 7 खिलाड़ी हैं गायब; लिस्ट में चौंकाने वाले नाम

जिस प्लेइंग इलेवन ने जिताया था 2023 Asia Cup, अब टीम इंडिया से 7 खिलाड़ी हैं गायब; लिस्ट में चौंकाने वाले नाम


17 सितंबर 2023 की तारीख, जब भारतीय टीम ने श्रीलंका को 10 विकेट से हराकर एशिया कप 2023 का खिताब जीता था. अब एशिया कप 2025 में टीम इंडिया डिफेंडिंग चैंपियन के रूप में उतरेगी. भारतीय टीम की उस जीत को सिर्फ 2 साल हुए हैं, लेकिन विराट कोहली और रोहित शर्मा समेत प्लेइंग इलेवन से 7 मेन खिलाड़ी गायब हो चुके हैं. इन 7 खिलाड़ियों के नाम आपको चौंका सकते हैं.

2023 में भारत बना था चैंपियन

2023 एशिया कप फाइनल में श्रीलंकाई टीम पहले खेलते हुए सिर्फ 50 रनों पर सिमट गई थी. जवाब में टीम इंडिया ने मात्र 37 गेंदों में मैच खत्म करके ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था. उस मैच में टीम इंडिया के लिए अकेले मोहम्मद सिराज ने 6 विकेट चटकाए थे और हार्दिक पांड्या ने भी 3 विकेट लिए थे.

2023 एशिया कप फाइनल में भारतीय प्लेइंग इलेवन: ईशान किशन, शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, जसप्रीत बुमराह, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज

सात खिलाड़ी हैं गायब

2025 एशिया कप स्क्वाड में से ऐसे 7 खिलाड़ी गायब हैं, जो 2023 एशिया कप फाइनल में खेले थे. इनमें 2 सबसे बड़े नाम विराट कोहली और रोहित शर्मा के हैं, जो पिछले साल ही टी20 क्रिकेट को अलविदा कह चुके हैं. रवींद्र जडेजा का भी नाम इन खिलाड़ियों में शामिल है, उन्होंने भी 2024 टी20 वर्ल्ड कप के बाद टी20 से संन्यास ले लिया था. वहीं मोहम्मद सिराज को इंग्लैंड टूर की थकान के बाद एशिया कप से आराम दिया गया है.

ईशान किशन नवंबर 2023 के बाद टीम इंडिया में वापसी नहीं कर पाए हैं, वहीं केएल राहुल का स्क्वाड में सेलेक्शन नहीं हुआ है. वाशिंगटन सुंदर अच्छी फॉर्म में दिखे हैं, दुर्भाग्यवश उन्हें भी चयनकर्ताओं ने एशिया कप स्क्वाड में मौका नहीं दिया है.

ये 7 खिलाड़ी स्क्वाड में नहीं: ईशान किशन, रोहित शर्मा, विराट कोहली, केएल राहुल, रवींद्र जडेजा, वाशिंगटन सुंदर, मोहम्मद सिराज

एशिया कप 2025 में भारतीय स्क्वाड: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, वरुण चक्रवर्ती, कुलदीप यादव, संजू सैमसन (विकेटकीपर), हर्षित राणा, रिंकू सिंह

यह भी पढ़ें:

भारत के लिए सिर दर्द होगा यह अंपायर! IND vs PAK मैच में हुई एंट्री; जानें क्यों है ‘अनलकी’



Source link

Leave a Reply