स्पोर्ट्स डेस्क10 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

टीम इंडिया टी-20 वर्ल्ड कप की डिफेंडिंग चैंपियन है। भारत ने साउथ अफ्रीका को फाइनल हराकर खिताब जीता था।
2026 का मेंस टी-20 वर्ल्ड कप 7 फरवरी से शुरू हो सकता है। ESPN की रिपोर्ट अनुसार, इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) ने मेजबान देश और टूर्नामेंट में हिस्सा लेने वाली टीमों को संभावित तारीखें भेज दी हैं। जिसमें 8 मार्च तक फाइनल कराने की बात भी कही गई है।
अगला टी-20 वर्ल्ड कप डिफेंडिंग चैंपियन भारत और श्रीलंका की मेजबानी में खेला जाएगा। भारत में 2016 और श्रीलंका में 2012 में आखिरी बार टी-20 वर्ल्ड कप हुआ था। दोनों देश अब मिलकर मेजबानी करेंगे।
भारत में 5 और श्रीलंका में 2 वेन्यू पर हो सकते हैं मैच भारत में 5 और श्रीलंका में 2 वेन्यू पर मुकाबले हो सकते हैं। फाइनल मुकाबला अहमदाबाद या कोलंबो में खेला जा सकता है। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचा तो मुकाबला श्रीलंका में ही होगा।
भारत और पाकिस्तान के बीच खराब राजनीतिक संबंधों के कारण दोनों टीमें एक-दूसरे के देश में क्रिकेट नहीं खेलतीं। इस कारण एशिया कप की मेजबानी भले भारत को मिली, लेकिन टूर्नामेंट UAE में खेला जा रहा है।
इसी साल फरवरी में चैंपियंस ट्रॉफी भी पाकिस्तान में खेली गई, लेकिन टीम इंडिया ने फाइनल समेत अपने सभी मैच UAE में ही खेले। इसलिए टी-20 वर्ल्ड कप का फाइनल भी श्रीलंका में हो सकता है।

भारत और पाकिस्तान के बीच आखिरी टी-20 मैच 9 जून 2024 को वर्ल्ड कप में ही हुआ था। तब भारत ने 5 रन से करीबी मुकाबला जीता था।
शेड्यूल फाइनल होना बाकी ICC ने फिलहाल सभी टीमों को संभावित तारीखें ही भेजी हैं। फाइनल शेड्यूल तय होना बाकी है। टूर्नामेंट में 2024 की तरह ही 20 टीमें हिस्सा लेंगी, जिनके बीच 55 मैच खेले जाएंगे।
5-5 टीमों को 4 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमें सुपर-8 में जाएंगी। जहां 4-4 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा जाएगा। हर ग्रुप से टॉप-2 टीमों को सेमीफाइनल में एंट्री मिलेगी। सेमीफाइनल जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल होगा।

भारत और श्रीलंका के 7 वेन्यू पर टी-20 वर्ल्ड कप कराया जा सकता है।
15 टीमों ने क्वालिफाई किया टी-20 वर्ल्ड कप के लिए अब तक 15 टीमों ने क्वालिफाई कर लिया है। इनमें मेजबान भारत, श्रीलंका के अलावा अफगानिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, अमेरिका, वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, आयरलैंड, कनाडा, नीदरलैंड और इटली शामिल हैं। इटली ने पहली ही बार किसी ICC वर्ल्ड कप में जगह बनाई है।
टूर्नामेंट के लिए बची हुईं 5 में से 2 टीमें अफ्रीका रीजनल क्वालिफायर से आएंगी। वहीं 3 टीमें एशिया और ईस्ट एशिया पैसिफिक क्वालिफायर से आएंगी। 5 जगहों के लिए जिम्बाब्वे, नामीबिया, पापुआ न्यू गिनी, नेपाल, ओमान, हॉन्गकॉन्ग और UAE जैसी टीमें दावेदार हैं।

भारत ने 2024 में रोहित शर्मा की कप्तानी में टी-20 वर्ल्ड कप जीता था।
भारत में 2026 के शुरुआती 5 महीने तक लगातार मैच 2026 में भारत को शुरुआती 5 महीनों में 3 बड़े टूर्नामेंट की मेजबानी करनी हैं। 11 से 31 जनवरी तक न्यूजीलैंड टीम वनडे और टी-20 की सीरीज खेलेगी। फिर टी-20 वर्ल्ड कप शुरू हो जाएगा। इसी दौरान 5 टीमों का विमेंस प्रीमियर लीग (WPL) भी खेला जाएगा। दोनों टूर्नामेंट खत्म होने के बाद मार्च में ही इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) भी शुरू हो जाएगी। IPL मई तक खत्म होता है।
भारत, वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने 2-2 टाइटल जीते टी-20 वर्ल्ड कप की शुरुआत 2007 में हुई। भारत ने पहले एडिशन के फाइनल में पाकिस्तान को हराकर टाइटल जीता था। इसके 17 साल बाद भारत ने 2024 में साउथ अफ्रीका को फाइनल हराया और दूसरी बार टाइटल जीता। भारत के अलावा वेस्टइंडीज और इंग्लैंड ने भी 2-2 टाइटल जीते हैं। पाकिस्तान, श्रीलंका और ऑस्ट्रेलिया ने 1-1 बार खिताब जीता है।

2026 में टीम इंडिया सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टाइटल डिफेंड करने के लिए टी-20 वर्ल्ड कप में उतरेगी।
————————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
सूर्यकुमार बोले-मैदान पर एग्रेशन के बिना काम नहीं चल सकता

एशिया कप से पहले फोटोशूट के दौरान सूर्यकुमार यादव, राशिद खान और चरिथ असलंका।
भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव ने मंगलवार को कहा कि उनकी टीम पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले एशिया कप के मुकाबले में एग्रेशन पर कंट्रोल नहीं करेगी। टीम बुधवार को रात 8 बजे से UAE के खिलाफ ग्रुप-ए का पहला मैच खेलेगी। उसके बाद रविवार (14 सितंबर) को उसका सामना सबसे बड़ी राइवल टीम पाकिस्तान से होगा। पढ़ें पूरी खबर…