Sara Khan is the target of trolls for marrying for the second time. | हिंदू परिवार में शादी करने पर ट्रोल हुईं सारा खान: को-एक्टर अंगद हसीजा ने किया सपोर्ट, बोले- जाति या धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता

Sara Khan is the target of trolls for marrying for the second time. | हिंदू परिवार में शादी करने पर ट्रोल हुईं सारा खान: को-एक्टर अंगद हसीजा ने किया सपोर्ट, बोले- जाति या धर्म से कोई फर्क नहीं पड़ता


8 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

हाल ही में ‘बिदाई’ फेम टीवी एक्ट्रेस सारा खान दूसरी बार शादी के बंधन में बंधीं। आठ अक्टूबर को एक्ट्रेस ने एक्टर-प्रोड्यूसर कृष पाठक संग रजिस्टर्ड मैरिज किया है। हालांकि, दूसरे धर्म में शादी करने की वजह से सारा को ऑनलाइन ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है। अब सारा के सपोर्ट में उनके ऑन स्क्रीन पति एक्टर अंगद हसीजा ने चुप्पी तोड़ी है।

अंगद ने अपनी दोस्त को सपोर्ट करते हुए इंडिया फोरम से कहा- ‘सारा को शादी बहुत ही सिंपल तरीके से करनी थी। उसकी हमेशा से चाहत थी। तो बस उसका परिवार और मैं अकेला दोस्त वहां मौजूद था। 18 साल की जान पहचान में आप दोस्त नहीं परिवार बन जाते हैं। उसका पार्टनर बहुत अच्छा है। सास बहुत अच्छी है। उन्होंने सारा को बहुत प्यारा से अपनाया है। वो बहुत जल्द ही धूमधाम से शादी करेगी।’

अंगद और सारा ने बिदाई सीरियल में साथ काम किया था। शो में दोनों पति-पत्नी के रोल में थे।

अंगद और सारा ने बिदाई सीरियल में साथ काम किया था। शो में दोनों पति-पत्नी के रोल में थे।

वहीं, शादी की वजह से सारा की ट्रोलिंग पर एक्टर ने कहा- ‘अब वक्त बदल गया है। लोग अपग्रेड हो गए हैं और उनकी सोच बदल गई है। मुझे नहीं लगता कि किसी को कास्ट को लेकर फर्क पड़ता है। पहले का वक्त चला गया है। मेरे लिए ये बहुत फनी सी बात है।’

बता दें कि ट्रोलिंग को लेकर सारा ने भी ट्रोलर्स को करार जवाब दिया था। उन्होंने एक वीडियो मैसेज के जरिए कहा था- ‘कृष और मैं अलग-अलग संस्कृतियों से हैं लेकिन हमारा मानना है कि हमारे धर्मों ने हमें प्रेम करना सिखाया है। हमारे परिवारों ने हमें सबसे पहले दूसरों का सम्मान करना सिखाया है। हम भी यही मानते हैं और एक जैसा सोचते हैं।

मैं शुभचिंतकों को उनके प्यार के लिए धन्यवाद देना चाहती हूं और साथ ही उन निगेटिव टिप्पणियों को भी संबोधित करना चाहती हूं, जिन्हें बहुत सीखने की जरूरत है। कोई भी धर्म आपको किसी अन्य धर्म या विश्वास को नीचा दिखाना या किसी का अनादर करना नहीं सिखाता है।

कृष रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं।

कृष रामायण सीरियल में लक्ष्मण का किरदार निभाने वाले सुनील लहरी के बेटे हैं।

हम अपने शुभचिंतकों के साथ अपना मैरिटल स्टेटस शेयर कर रहे हैं न कि किसी की मंजूरी मांग रहे हैं क्योंकि हमें पहले ही अपने परिवारों और कानून से इसकी मंजूरी मिल चुकी है। मेरे ईश्वर के साथ मेरा रिश्ता पूरी तरह से मेरा। मेरे और मेरे ईश्वर के बीच किसी को भी कमेंट करने का कोई अधिकार नहीं है। कोई भी धर्म आपको अपशब्द कहने या किसी के जीवन में दखल देना नहीं सिखाता’

बताते चलें कि सारा ने इससे पहले अली मर्चेंट से बिग बॉस-4 के घर में शादी की थी। लेकिन शादी के दो महीने के अंदर ही दोनों ने तलाक ले लिया था।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply