PAK-W Vs NZ-W World Cup LIVE Score Update; Fatima Sana | Sophie Devine | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK: टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे

PAK-W Vs NZ-W World Cup LIVE Score Update; Fatima Sana | Sophie Devine | विमेंस वनडे वर्ल्ड कप में आज NZ vs PAK: टूर्नामेंट इतिहास में अब तक नहीं हरा सका है पाकिस्तान, पॉइंट्स टेबल में सबसे नीचे


स्पोर्ट्स डेस्क28 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

विमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 में आज न्यूजीलैंड का सामना पाकिस्तान से होगा। मैच कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में दोपहर 3:00 बजे से खेला जाएगा। टॉस दोपहर 2.30 बजे होगा।

न्यूजीलैंड का पिछला मैच बारिश के कारण रद्द रहा था। टीम को 4 मैचों में एक में जीत मिली और दो में हार का सामना करना पड़ा। न्यूजीलैंड पॉइंट्स टेबल में 7वें नंबर पर है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान के इस वर्ल्ड कप में अब तक एक भी जीत नहीं मिली है। टीम का एख मैच बारिश के कारण बेनतीजा रहा था। टीम टेबल में सबसे नीचे यानी 8वें नंबर पर है।

पाकिस्तान पर न्यूजीलैंड हावी न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच अब तक 17 विमेंस वनडे इंटरनेशनल मैच खेले जा चुके हैं। इन मुकाबलों में न्यूजीलैंड की टीम का पलड़ा भारी रहा है और उसने 15 मैचों में जीत दर्ज की है। पाकिस्तान ने इस बीच केवल 2 मैच जीते है। वर्ल्ड कप में दोनों टीमें 4 बार भिड़ी और सभी बार न्यूजीलैंड को जीत मिली।

दोनों के बीच आखिरी वनडे मुकाबला 2023 में खेला गया था। जब पाकिस्तान टीम न्यूजीलैंड दौरे पर गई थी। तीन मैचों की यह सीरीज न्यूजीलैंड ने 2-1 से जीती थी।

सोफी टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप बैटर न्यूजीलैंड की बैटर सोफी डिवाइन इस वर्ल्ड कप में अब तक 4 मैचों में 260 रन बना चुकीं हैं। वे टूर्नामेंट की सेकेंड टॉप स्कोरर हैं। सोफी ने एक शतक और 2 फिफ्टी भी लगाई है। बॉलिंग डिपार्टमेंट में ली ताहुहु ने टीम की टॉप विकेट टेकर हैं। उन्होंने 3 मैच में 7 विकेट चटकाए हैं।

पाकिस्तानी कप्तान टीम की टॉप विकेट टेकर पाकिस्तान की कप्तान फातिमा सना शानदार फॉर्म में हैं। उन्होंने 4 मैचों में 9 विकेट चटकाए हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उन्होंने 27 रन देकर 4 विकेट लिए थे। सिदरा अमीन ने पाकिस्तान के लिए इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं। वे 4 मैचों में एक फिफ्टी के साथ 116 रन बना चुकीं हैं।

कोलंबो में 29वां विमेंस वनडे खेला जाएगा कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में अब तक 28 विमेंस वनडे खेले गए हैं। 15 मैचों में पहले बैटिंग और 10 में चेज करने वाली टीम को जीत मिली है। वहीं, 2 मैच बेनतीजा रहें।

यहां इस वर्ल्ड कप के 8 मैच खेले गए हैं। पहले 7 में से तीन का तो बारिश के कारण नतीजा नहीं निकल सका। बाकी 4 में से 3 मैच में पहले बैटिंग करने वाली टीम तो जीत मिली। यहां

बारिश डाल सकती है खलल कोलंबो में आज भी बारिश की आशंका है। आज यहां बारिश के 57% चांस हैं। पिछले कुछ दिनों से यहां लगातार बारिश हो रही है। कई मैच बारिश के भेट भी चढ़ चुके हैं। अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है।

दोनों टीमों की पॉसिबल प्लेइंग-11 न्यूजीलैंड: सूजी बेट्स, जॉर्जिया प्लिमर, अमीलिया केर, सोफी डिवाइन (कप्तान), ब्रूक हालिडे, मैडी ग्रीन, इजाबेला गैज (विकेट कीपर), जेस केर, ईडन कार्सन, रोजमैरी मैयर और ब्री लिंग।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, ओमइमा सोहेल, सिदरा अमीन, आलिया रियाज, नतालिया परवेज, फातिमा सना (कप्तान), सिदरा नवाज (विकेटकीपर), रमीन शमीम, सादिया इकबाल, नाशरा संधू और डायना बेग।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply