Adaa spoke on The Kerala Story winning the National Award | अपनी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोलीं अदा शर्मा: द केरल स्टोरी जैसी फिल्म करके स्पेशल महसूस होता है; जल्द इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में दिखेंगी

Adaa spoke on The Kerala Story winning the National Award | अपनी फिल्म को नेशनल अवॉर्ड मिलने पर बोलीं अदा शर्मा: द केरल स्टोरी जैसी फिल्म करके स्पेशल महसूस होता है; जल्द इंटरनेशनल प्रोजेक्ट में दिखेंगी


10 मिनट पहलेलेखक: इंद्रेश गुप्ता

  • कॉपी लिंक

अदा शर्मा स्टारर फिल्म ‘द केरला स्टोरी’ ने हाल ही में नेशनल अवॉर्ड हासिल किया। आगे वह एक इंटरनेशनल फिल्म में भी दिखेंगी। उनसे आगामी प्रोजेक्ट्स समेत कई पहलुओं पर हुई बातचीत…

‘द केरला स्टोरी’ को नेशनल अवॉर्ड मिलने का पल आपके लिए कैसा रहा?

बहुत ही खास होता है। मुझे लगता है कि सबसे पहले तो हमें दर्शकों की तरफ से ही अवॉर्ड मिल चुका था, क्योंकि इस फिल्म ने इतने सारे रिकॉर्ड तोड़े, वह सब तो दर्शकों ने ही करवाया था।

लेकिन असल में भी नेशनल अवॉर्ड मिला तो वह पहचान मिलना बहुत अच्छा लगता है। एक एक्टर के तौर पर और ‘द केरला स्टोरी’ जैसी फिल्म के लिए बहुत ही स्पेशल महसूस होता है। चाहे वह दर्शकों का सपोर्ट हो या कोई अवॉर्ड हो, जब आपके काम को सराहा जाता है तो अच्छा लगता है।

सुदीप्तो सेन बोले कि बेस्ट एक्ट्रेस का अवॉर्ड आपको भी मिलना चाहिए था?

वह फिल्म के डायरेक्टर हैं, तो उनका प्यार और सपोर्ट बहुत नैचुरल है। यह एक कलेक्टिव एफर्ट था। ‘द केरला स्टोरी’ सिर्फ मेरी नहीं, पूरे देश की फिल्म रही है।

बिना बड़े प्रमोशन या मार्केटिंग के दर्शकों ने इसे हिट बनाया। इसलिए जो भी अवॉर्ड या कॉम्प्लीमेंट इसे मिल रहा है, उसे टीम और दर्शकों के साथ शेयर करती हूं, क्योंकि यह सबके प्यार और मेहनत का नतीजा है।

अदा ने विक्रम भट्ट की फिल्म '1920' से करियर की शुरुआत की थी।

अदा ने विक्रम भट्ट की फिल्म ‘1920’ से करियर की शुरुआत की थी।

जब ऐसे बोल्ड या संवेदनशील मुद्दे वाली फिल्में ऑफर होती हैं तो आपका क्या माइंडसेट रहता है?

मेरे लिए पहली फिल्म ‘1920’ भी बोल्ड थी, क्योंकि पहली बार दर्शक मुझे देख रहे थे। मैं हीरोइन थी लेकिन मेरे अंदर भूत था।

यह दिखाता है कि बोल्ड सिर्फ रोमांस या ग्लैमरस दिखने में नहीं है, बल्कि किरदार की सच्चाई में है। चाहे फिल्म रियल लाइफ पर बेस्ड हो या फिक्शनल, मैं हमेशा एक ही एप्रोच अपनाती हूं कि किरदार को रियल बनाना है।

मेरी कोशिश यह रहती है कि दर्शक महसूस करें कि वह मेरे साथ वह पल जी रहे हैं। बोल्ड या संवेदनशील होने की चिंता मेरे लिए सेकेंडरी है। मैं हमेशा किरदार और उसकी सच्चाई पर फोकस करती हूं। मुझे लगता है कि बोल्ड की परिभाषा हर किसी के लिए अलग होती है।

‘रीता सान्याल’ का सीजन 2 भी आने वाला है, इसके बारे में क्या कहेंगी?

हां, ‘रीता सान्याल’ का सीजन 2 अनाउंस कर दिया गया है, तो मैं कह सकती हूं कि यह डेफिनेटली आएगा। इसके सीजन 1 को इतना प्यार मिला था, तो मुझे उम्मीद है कि सीजन 2 भी लोगों को उतना ही पसंद आएगा।

‘द केरला स्टोरी’ के बाद लोगों ने शायद सोचा था कि मैं सिर्फ सीरियस चीजें ही करूंगी, इसलिए ‘रीता सान्याल’ और ‘सनफ्लावर सीजन 2′ जैसे प्रोजेक्ट्स का मिलना अच्छा था। यह इसलिए भी अच्छा था क्योंकि लोगों ने मुझे उस अंदाज में भी देखा। ‘रीता सान्याल’ एक काफी मजेदार शो है, जिसमें मस्ती भी है।

इन दिनों आप किन प्रोजेक्ट्स की शूटिंग कर रही हैं?

मैं अभी तीन फिल्में शूट कर रही हूं, पर मैं चाहती हूं कि प्रोड्यूसर्स ही उनके बारे में अनाउंस करें। जैसे ‘द केरला स्टोरी’, ‘रीता सान्याल’, उसके बाद ‘सनफ्लावर’ भी रिलीज हुई थी। तब मैंने किसी को नहीं बताया था और फिर ट्रेलर के साथ हम लोग आए, तो सब लोग उत्साहित थे।

हालांकि अभी मैं एक-दो हॉरर फिल्में कर रही हूं, जो एक-दूसरे से बहुत अलग हैं। मैं एक एक्शन फिल्म भी कर रही हूं, एक रोमांटिक फिल्म भी कर रही हूं और एक ट्राइ-लैंग्वेज फिल्म भी कर रही हूं। जिसमें मैं देवी के किरदार में हूं।

‘द केरला स्टोरी’ के बाद लोग मुझे काफी दिलचस्प सब्जेक्ट्स के साथ ट्रस्ट कर रहे हैं, जहां पर लड़की का रोल जो है, वह कुछ अलग ही है। ऐसा नहीं है कि मुझे टाइपकास्ट करके एक ही चीज दे रहे हैं। मेरे पास एक बड़ा इंटरनेशनल प्रोजेक्ट भी है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply