Haryanvi Singer Masoom Sharma Melbourne Show Controversy | मेलबर्न में मासूम शर्मा के शो में हंगामा: लेट आने पर कुछ युवकों ने अश्लील इशारे किए, हरियाणवी सिंगर भी अपशब्द बोलकर निकले – Jind News

Haryanvi Singer Masoom Sharma Melbourne Show Controversy | मेलबर्न में मासूम शर्मा के शो में हंगामा: लेट आने पर कुछ युवकों ने अश्लील इशारे किए, हरियाणवी सिंगर भी अपशब्द बोलकर निकले – Jind News


लाइव शो में मासूम शर्मा की तरफ अश्लील इशारे करता युवक। ये देखकर मासूम शर्मा भी भड़क गए।

ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में चल रहे हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा के लाइव शो में हंगामा हो गया। आरोप है कि मासूम शर्मा के शो में देरी से आने पर कुछ युवकों ने मंच के सामने आकर अश्लील इशारे किए। मासूम ने युवक की बात सुनने की कोशिश की, लेकिन वहां मौजूद अन्य

.

यह देखकर मासूम शर्मा भी भड़क गए। उन्होंने गुस्से में हरियाणवी में युवकों से कहा कि “सुन ले ओ हेल्लो, डाट गात (रुक जा), फिर अपशब्द भी कहे।” इसके बाद मासूम शो बीच में छोड़कर जाने लगते हैं, तो भीड़ चिल्लाना शुरू कर देती है। जाते-जाते मासूम भी युवकों को देखकर अश्लील इशारा करते हैं।

यह शो 18 अक्टूबर को दिवाली को लेकर रखा गया था। इस विवाद के कई वीडियो भी सामने आए हैं। इस पर मासूम शर्मा या उनकी टीम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। हालांकि, शो में मौजूद जतिन वर्मा नाम के युवक ने दैनिक भास्कर एप से बातचीत में कहा कि इसमें ऑर्गेनाइजरों की गलती थी। मासूम के लेट आने पर युवक भड़क गए थे।

मासूम शर्मा ने मंच से जाते हुए युवकों को देखकर अश्लील इशारे किए।

मासूम शर्मा ने मंच से जाते हुए युवकों को देखकर अश्लील इशारे किए।

पहले 2 पॉइंट में जानिए शो में क्या हुआ….

1. फैंस मासूम का इंतजार कर रहे थे दिल्ली के रहने वाले जतिन वर्मा ने बताया कि मैं ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न में रहता हूं। यहां पर 18 अक्टूबर को हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा का शो था। मैं भी यहां मासूम शर्मा को सुनने के लिए गया था। ऑर्गेनाइजरों की गलती की वजह से मासूम शर्मा शो में आने से लेट हो गए। यहां फैंस उनका काफी देर से इंतजार कर रहे थे।

2. कुछ युवकों ने नशे में मासूम को गालियां दीं जतिन ने आगे बताया कि मासूम शर्मा ने 2-3 गाने ही गाए थे। कुछ युवकों ने शराब पी रखी थी। उन्होंने मासूम शर्मा को देर से आने पर गालियां दीं। मासूम ने उन्हें समझाने की कोशिश की, लेकिन वो लोग नहीं माने। कुछ देर में वहां हंगामा हो गया। सिक्योरिटी ने सबको बाहर निकाल दिया। इसके बाद वहां पुलिस भी बुलाई गई।

मेलबर्न में लाइव शो में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा परफॉर्मेंस देते हुए। गाना गाते हुए उन्होंने डांस स्टेप भी किए।

मेलबर्न में लाइव शो में हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा परफॉर्मेंस देते हुए। गाना गाते हुए उन्होंने डांस स्टेप भी किए।

अब जानिए सामने आए वीडियो में क्या…

युवक ने कंधे पर चढ़कर अश्लील इशारे किए मासूम शर्मा शो में “बोल तेरे मीठे मीठे” गाना गाते हुए दिख रहे हैं। मंच के सामने एक युवक के कंधे पर चढ़ा काली टीशर्ट पहना युवक मासूम को देखकर अश्लील इशारे करने लगता है। मंच पर मौजूद अन्य लोग युवकों को शांत रहने का इशारा करते हैं। इसके बाद मंच के सामने खड़े कुछ युवक हंगामा करना शुरू कर देते हैं।

मासूम बोले- शो खराब मत करो विवाद के बाद मासूम शर्मा ने कहा कि “मैंने डेढ़-डेढ़ लाख लोगों के सामने शो किया है। यहां 150 आदमी हैं। प्रोग्राम को खराब मत करो। हम तुम्हारे प्यार में आए हैं, प्लीज खराब मत करो।” इसके बाद मंच के सामने खड़े युवक मासूम को कुछ कहते हैं। इस पर मासूम एक युवक को कहते हैं कि “हट, भगत सिंह की टीशर्ट पहन रखी है और सबसे ज्यादा बकवास कर रहा है। गलत बात है यार।”

मासूम शर्मा के 14 गाने बैन हो चुके सिंगर मासूम शर्मा के अब तक 14 गाने बैन हो चुके हैं। इनमें 4 गाने इसी महीने यूट्यूब से हटाए गए। फरवरी 2025 में करनाल में आयोजित लॉ एंड ऑर्डर की रिव्यू मीटिंग में CM नायब सैनी ने सख्त निर्देश दिए थे कि ऐसे गानों पर कड़ी निगरानी रखी जाए जो गन कल्चर, नशे और बदमाशी को बढ़ावा देते हैं।

इसके बाद मार्च महीने में सबसे पहले जिन 7 गानों को यूट्यूब से हटाया गया, उनमें 4 गाने मासूम शर्मा के थे। इसके बाद नरेंद्र भगाना, अंकित बालियान, अमित सैनी रोहतकिया, सुमित पारता, गजेंद्र फोगाट, हर्ष, संधू और राज मावर जैसे कलाकारों के गानों को भी बैन किया गया।

इस कार्रवाई के बाद मासूम शर्मा 13 मार्च को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर लाइव आए थे। उनका कहना था कि अब वे गिनती भी छोड़ चुके हैं कि कितने गाने हट चुके हैं।

———————-

ये खबर भी पढ़ें :-

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की बॉलीवुड में एंट्री:करण जौहर की मूवी का टाइटल सॉन्ग पनवाड़ी गाया; भोजपुरी सिंगर खेसारी लाल भी साथ

हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा की अब बॉलीवुड में एंट्री हो चुकी है। मासूम ने 2 अक्टूबर को रिलीज हुई सन्नी संस्कारी की तुलसी कुमारी फिल्म में टाइटल सॉन्ग पनवाड़ी गाया है। यह गाना फोक मिक्स है। जिसमें हरियाणवी हिस्सा मासूम ने गाया है, जबकि भोजपुरी हिस्सा खेसारी लाल यादव ने गाया है। रैप शिवाजी ने दिया है। पढ़ें पूरी खबर…



Source link

Leave a Reply