12 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

दिवाली न सिर्फ रोशनी और खुशियों का त्योहार है, बल्कि बॉलीवुड के लिए भी यह हमेशा एक बड़ा मौका रहा है। हर साल इस त्योहार पर कई बड़ी फिल्में रिलीज होती हैं। इस साल 2025 में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना की फिल्म ‘थामा’ और हर्षवर्धन राणे व सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ दिवाली के खास मौके पर 21 अक्टूबर 2025 को रिलीज हो रही हैं।
हालांकि यह पहली बार नहीं है, पिछले कुछ सालों में दिवाली के मौके पर कई बार फिल्में आमने-सामने आई हैं। साल 2012 में अजय देवगन और शाहरुख खान की फिल्मों के बीच जोरदार मुकाबला हुआ था।
आइए नजर डालते हैं पिछले 20 सालों में दिवाली पर रिलीज हुई फिल्मों और उनके क्लैश के बारे में…
दिवाली पर रिलीज हुई फिल्में और क्लैश
पिछले साल दिवाली के समय 1 नवंबर को ‘सिंघम अगेन’ और ‘भूल भुलैया 3’ एक साथ रिलीज हुई थीं। दोनों को दर्शकों ने पसंद किया। ‘सिंघम अगेन’ ने वर्ल्डवाइड लगभग 390 करोड़ रुपए और ‘भूल भुलैया 3’ ने लगभग 420 करोड़ रुपए की कमाई की थी।
‘राम सेतु’ और ‘थैंक गॉड’ 25 अक्टूबर 2022 को रिलीज हुईं। अक्षय कुमार की फिल्म ने लगभग 93 करोड़ रुपए कमाए, जबकि अजय देवगन की फिल्म ने करीब 50 करोड़ रुपए का बिजनेस किया।
25 अक्टूबर 2019 को ‘हाउसफुल 4’, ‘मेड इन चाइना’ और ‘सांड़ की आंख’ रिलीज हुईं। इनमें से अक्षय कुमार की फिल्म ने सबसे ज्यादा करीब 280-295 करोड़ रुपए का बिजनेस किया। वहीं, ‘मेड इन चाइना’ ने करीब 13 करोड़ रुपए और ‘सांड़ की आंख’ ने करीब 30 करोड़ रुपए की कमाई की।
साल 2017 में ‘गोलमाल अगेन’ और ‘सीक्रेट सुपरस्टार’ दिवाली के मौके पर रिलीज हुई थीं। अजय देवगन की फिल्म ने 311 करोड़ रुपए और आमिर खान की फिल्म ने चीन समेत 977 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

दिवाली के मौके पर साल 2016 में ‘ऐ दिल है मुश्किल’ और ‘शिवाय’ 28 अक्टूबर को रिलीज हुईं। रणबीर कपूर की फिल्म ने करीब 250 करोड़ रुपए जबकि अजय देवगन की फिल्म ने करीब 150 करोड़ रुपए कमाए थे।
13 नवंबर 2012 को फिल्म ‘जब तक है जान’ और ‘सन ऑफ सरदार’ एक ही दिन रिलीज़ हुई थीं। शाहरुख की फिल्म ‘जब तक है जान’ ने दुनिया भर में करीब 230 करोड़ रुपए की कमाई की, वहीं अजय देवगन की फिल्म ‘सन ऑफ सरदार’ ने लगभग 160 करोड़ रुपए कमाए थे।
साल 2010 में दिवाली के मौके पर ‘गोलमाल 3’ और ‘एक्शन रिप्ले’ रिलीज हुईं। ‘गोलमाल 3’ ने 167 करोड़ रुपए का बिजनेस किया, जबकि 48 करोड़ रुपए कमाने वाली ‘एक्शन रिप्ले’ फ्लॉप रही थी।
2009 में 16 अक्टूबर को ‘ऑल द बेस्ट’, ‘ब्लू’ और ‘मैं और मिसेज खन्ना’ रिलीज हुईं। 41 करोड़ रुपए के बजट वाली ‘ऑल द बेस्ट’ ने लगभग 61.78 करोड़ रुपए, 75 करोड़ रुपए के बजट वाली ‘ब्लू’ ने 63.92 करोड़ रुपए, और 38 करोड़ रुपए के बजट वाली ‘मैं और मिसेज खन्ना’ ने लगभग 14.61 करोड़ रुपए की कमाई की थी।

2007 में शाहरुख खान की ‘ओम शांति ओम’ और रणबीर कपूर की ‘सांवरिया’ 9 नवंबर को रिलीज हुईं। दुनिया भर में ‘ओम शांति ओम’ ने लगभग 150 करोड़ और ‘सांवरिया’ ने लगभग 40 करोड़ रुपए कमाए।
2006 में दिवाली के मौके पर दो प्रमुख फिल्में रिलीज हुईं। शाहरुख खान की ‘डॉन’ ने दुनिया भर में लगभग 106 करोड़ रुपए कमाए। वहीं, सलमान और अक्षय की फिल्म ‘जान-ए-मन’ ने दुनिया भर में लगभग 30 करोड़ रुपए कमाए थे।
2005 में तीन फिल्में रिलीज हुईं। अक्षय कुमार की कॉमेडी फिल्म ‘गरम मसाला’ हिट रही। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 64.65 करोड़ रुपए कमाए।
वहीं, सलमान की ‘क्यों की…’ फ्लॉप रही। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 21 करोड़ रुपए कमाए।
मल्टी-स्टारर ‘शादी नंबर 1’ कॉमेडी फिल्म एवरेज रही। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 22 करोड़ रुपए कमाए।
दिवाली पर रिलीज हुईं दूसरी फिल्मों का कलेक्शन
2023 में सलमान खान की फिल्म ‘टाइगर 3’ 12 नवंबर को रिलीज हुई और इसने करीब 450 करोड़ रुपए कमाए।
5 नवंबर 2021 को अक्षय कुमार की ‘सूर्यवंशी’ और हॉलीवुड फिल्म ‘इंटरनल्स’ रिलीज हुईं। ‘सूर्यवंशी’ ने 294 करोड़ रुपए की कमाई की और ‘इंटरनल्स’ ने भारत में अपने लाइफटाइम कलेक्शन में लगभग 35 करोड़ रुपए कमाए।
वहीं, 2020 में कोरोना महामारी के चलते सिनेमाघर बंद होने के कारण दिवाली पर कोई बड़ी फिल्म रिलीज नहीं हुई।

2018 में दिवाली पर रिलीज हुई ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ ने शुरुआती ओपनिंग में 50.75 करोड़ रुपए कमाए, लेकिन 300 करोड़ रुपए के बजट के मुकाबले लाइफटाइम में केवल 151 करोड़ रुपए भारत में और 322–335 करोड़ रुपए वर्ल्डवाइड कमाए।
2015 में दिवाली पर 12 नवंबर को सलमान खान की फिल्म ‘प्रेम रतन धन पायो’ रिलीज हुई और इसने बॉक्स ऑफिस पर दुनिया भर में 400 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाए।
2014 में दिवाली पर शाहरुख खान की ‘हैप्पी न्यू ईयर’ रिलीज हुई, जिसने 350 करोड़ रुपए से ज्यादा कमाई की।
2013 में ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपए से अधिक का कारोबार किया।
‘रा.वन’ 26 अक्टूबर 2011 को दिवाली पर रिलीज़ हुई और इसने दुनिया भर में 207 करोड़ रुपए से अधिक कमाए।
2008 में रोहित शेट्टी की फिल्म ‘गोलमाल रिटर्न्स’ 29 अक्टूबर को रिलीज हुई। फिल्म ने दुनिया भर में लगभग 80 करोड़ रुपए कमाए।