Rupal Patel and Charul Malik to celebrate Diwali by making reels | रील्स बना दिवाली सेलिब्रेट करेंगी रूपल पटेल और चारुल मलिक: बचपन की दिवाली को बताया बेस्ट, बोलीं- पटाखों से दूर रहे लेकिन एंजॉय करें

Rupal Patel and Charul Malik to celebrate Diwali by making reels | रील्स बना दिवाली सेलिब्रेट करेंगी रूपल पटेल और चारुल मलिक: बचपन की दिवाली को बताया बेस्ट, बोलीं- पटाखों से दूर रहे लेकिन एंजॉय करें


50 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

‘सात निभाना साथिया’ में कोकिलाबेन का किरदार निभा फेमस होने वाली रूपल पटेल और न्यूज एंकर से एक्ट्रेस बनी चारुल मलिक ने अपने दिवाली की तैयारियों पर बात की। दोनों ने दैनिक भास्कर से अपनी दिवाली की यादगार मेमरी भी साझा की है।

आप दोनों दिवाली कैसे सेलिब्रेट करने वाली हैं?

रूपल- मैं दिवाली रील्स बनाकर सेलिब्रेट करने वाली हूं। मैं रूपचा रील्स बनाऊंगा। मैं दिवाली पर बहुत पूजा करती हूं। फिर लोगों से मिलती हूं। बड़ों से आशीर्वाद लेती हूं और छोटों को आशीर्वाद देती हूं। हमउम्र वाले लोगों से मिलकर खूब सारी बातें करती हूं। और उनसे शुभकामनाएं लेती हूं।

चारुल- सबसे पहले मेरी तरफ से सभी को हैप्पी दिवाली। जैसा कि रूपल जी ने कहा कि अच्छा रहना जरूरी है। अपने जीवन में लिमिटेड लोगों को एक्सेस दीजिए और खुश रहिए।

दिवाली से जुड़ी आप दोनों की बेहतरीन याद क्या है?

रूपल – मेरे लिए बचपन की दिवाली सबसे यादगार है। जहां, हम लोग खूब सारी मिठाई खाते थे और बनाते थे। आस-पड़ोस में सबके घर पहुंच जाते थे। खूब सारी मिठाई खाते थे। वो बेस्ट दिवाली होती थी।

चारुल- मेरे लिए भी बचपन की दिवाली। लाल वाले बम फोड़ना, फुलझड़ी उड़ाना…ये सारी ही बेस्ट मोमेंट होते थे। हालांकि, अब तो पटाखों से दूरी है लेकिन मैं कहूंगी कि अब सब रूपल जी की तरह चलता फिरता धमाका बन जाइए और खूब एंजॉय कीजिए।

इस दिवाली आप दोनों और क्या करना चाहती हैं?

रूपल- मुझे लगता है इस दिवाली हम अच्छे-अच्छे ब्रांड के साथ और कोलैबरेशन करना चाहते हैं। साड़ी, जूलरी के अच्छे ब्रांड के साथ काम करना चाहेंगे।

चारुल- हमने घर की सफाई तो कर ली है। रूपल ने कोलैबरेशन की बात की तो हम पेड कोलैब करना चाहेंगे।

चारुल आपने बड़े-बड़े स्टार के साथ रैपिड फायर किया है। आपके लिए रॉकेट कौन है?

मेरे लिए रूपल पटेल रॉकेट हैं

आपकी नजर में आइटम बम और फुलझड़ी कौन है?

आइटम बम रूपल जी और मैं। फुलझड़ी मैं खुद को कहूंगी।

आपकी नजर में सांप बम कौन है?

वो इतने सारे लोग हैं कि मैं किसी एक का नाम नहीं ले सकती हूं।

फव्वारा बम आप किसे कहना चाहेंगी?

मेरे ख्याल से हमारी टीवी इंडस्ट्री है। मैंने एक बड़े चैनल के लिए कॉन्क्लेव किया था, जिसमें सारे प्रोमो मैंने लिखे थे। उसमें एक लाइन थी- छोटा पर्दा नहीं है बड़े पर्दे से कम। ये है टीवी का दम।

जो भी ये कहता है कि टीवी छोटा है। उनसे कहूंगी कि पर्दा पर्दा होता है। पर्दा छोटा हो या बड़ा ये मैटर नहीं करता। जो चीज मैटर करती है वो एंटरटेनमेंट है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply