Gangster Rohit Godara claimed shooting Punjabi singer Teji Kahlon in Canada | Gangster Rohit Godara | Punjabi singer Teji Kahlon | Canada | कनाडा में पंजाबी सिंगर पर फायरिंग का दावा: गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली, लिखा- कहालों के पेट पर गोली मारी, हमारे दुश्मनों को फंडिंग कर रहा था – Jalandhar News

Gangster Rohit Godara claimed shooting Punjabi singer Teji Kahlon in Canada | Gangster Rohit Godara | Punjabi singer Teji Kahlon | Canada | कनाडा में पंजाबी सिंगर पर फायरिंग का दावा: गोदारा गैंग ने जिम्मेदारी ली, लिखा- कहालों के पेट पर गोली मारी, हमारे दुश्मनों को फंडिंग कर रहा था – Jalandhar News


पंजाबी गायक तेजी काहलों (लाल टीशर्ट) और गैंगस्टर रोहित गोदारा।

पंजाब के मशहूर सिंगर तेजी काहलों पर कनाडा में राजस्थान के कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा फायरिंग करवाई जाने का दावा किया गया है। गैंग ने एक कथित पोस्ट शेयर कर घटना की जिम्मेदारी ली है। पोस्ट में कहा गया है कि गोली गायक के पेट में लगी है।

.

गैंग से जुड़े सोशल‑मीडिया अकाउंट पर शेयर किए गए पोस्ट में दावा है कि हालिया फायरिंग उनकी गैंग ने करवाई है। जानकारी के मुताबिक यह फायरिंग पंजाबी सिंगर तेजी काहलों पर की गई थी। उन पर कई राउंड गोलियां चलाई गईं, फिर भी वे बाल‑बाल बच गए।

पोस्ट में यह भी आरोप लगाया गया है कि फायरिंग इसलिए करवाई गई क्योंकि काहलों ने गोदारा के विरोधी गैंग को पैसे और अन्य तरह से सहयोग (स्पॉट) दिया था। साथ ही उन पर रेकी (सूचना देने) करने के आरोप भी लगाए गए हैं।

महेंद्र सारन नाम की पोस्ट में दावा..

गैंगस्टर रोहित गोदारा द्वारा शेयर की गई पोस्ट में क्या लिखा

  • उसके पेट में गोलियां लगी हैं: गोदारा द्वारा शेयर की गई पोस्ट में लिखा- “जय श्री राम, राम राम सभी भाइयों को। मैं महिंदर सारना (दे महेंद्र सरन डेलाना), राहुल रिनाउ और विक्की पहलवान भाइयों से कहता हूँ कि कनाडा में पंजाबी गायक तेजी काहलों पर हुई गोलीबारी हमने करवाई है। उसके पेट में गोलियां लगी हैं।”
  • कनाडा में हमारे भाइयों की मुखबरी की: पोस्ट में आगे कहा गया कि “अगर यह समझ में नहीं आया तो अगली बार मार देंगे। काहलों ने हमारे दुश्मनों को पैसे, फाइनेंस, स्पॉटिंग और हथियार दिए; उन्होंने कनाडा में हमारे भाइयों की मुखबरी की और उन पर अटैक की प्लानिंग की। हमारे भाइयों की तरफ देखने की कोशिश भी अगर किसी ने की तो हम उसे ऐसा हाल करेंगे कि उसका नाम इतिहास में गूंजेगा।”
  • अभी तो शुरुआत है, आगे‑आगे देखना क्या होता है: पोस्ट में चेतावनी दे कर कहा कि “और मैं आपको बता दूँ- इस गदर के चक्कर में आकर अगर किसी ने हमारे भाइयों की तरफ देखा या किसी ने फाइनेंशियल सपोर्ट दी और हमें पता लगा, तो उसके घर‑परिवार को भी नहीं बख्शा जाएगा। हम उसका विनाश कर देंगे। यह चेतावनी सभी भाइयों, बिजनेसमैन, बिल्डर्स, हवाला व्यापारी और जो भी हैं- किसी ने भी मदद की तो वह हमारा दुश्मन होगा। अभी तो शुरुआत है, आगे‑आगे देखना क्या होता है।”



Source link

Leave a Reply