रावलपिंडी2 घंटे पहले
- कॉपी लिंक

सेनुरन मुथुस्वामी और कागिसो रबाडा ने आखिरी विकेट के लिए 98 रनों की साझेदारी की।
रावलपिंडी टेस्ट के तीसरे दिन साउथ अफ्रीका ने वापसी कर ली है। टीम ने पाकिस्तान पर 71 रन की बढ़त भी हासिल कर ली है। प्रोटियाज टीम पहली पारी में 404 रन बनाकर ऑलआउट हुई। टीम से 4 बैटर्स ने फिफ्टी लगाई। सेनुरन मुथुस्वामी सबसे ज्यादा 89 रन बनाकर नाबाद रहे। पाकिस्तान से डेब्यू कर रहे 38 साल के आसिफ अफरीदी ने 6 विकेट चटकाए।
साउथ अफ्रीका ने दूसरे दिन के स्कोर 185 रन पर 4 विकेट से आगे खेलना शुरू किया। टीम ने 2 सेशन बल्लेबाजी की और 246 रन जोड़े। पाकिस्तानी टीम पहली पारी में 333 रन बनाकर ऑलआउट हुई थी। टीम से कप्तान शान मसूद ने सबसे ज्यादा 87 रन बनाए थे। साउथ अफ्रीका से केशव महाराज ने 7 विकेट लिए थे।

सेनुरन मुथुस्वामी ने टेस्ट करियर की दूसरी हाफ सेंचुरी लगाई।
साउथ अफ्रीका से आखिरी 2 विकेट ने 169 रन जोड़े साउथ अफ्रीका से दिन की शुरुआत खराब रही। कल 68 रन बनाकर नाबाद रहे ट्रिस्टन स्टब्स 76 और काइल वीरेने को 10 रन पर आसिफ अफरीदी ने पवेलियन भेजा। इसके बाद बल्लेबाजी करने आए सेनुरन मुथुस्वामी ने अफ्रीकी पारी को संभाला। लेकिन दूसरे छोर से विकेट गिरते रहे। साइमन हार्मर को 2 रन पर आसिफ अफरीदी ने LBW कर दिया। ऑलराउंडर मार्को यानसन भी कुछ खास नहीं कर सके। उन्हें 12 रन पर नोमान अली ने पवेलियन भेजा।
इसके बाद बल्लेबाजी करने आए केशव महाराज ने मुथुस्वामी के साथ पारी आगे बढ़ाई। दोनों ने नौवें विकेट के लिए तेजी से 92 बॉल पर 71 रन बना डाले। केशव महाराज को 30 रन पर मोहम्मद रिजवान ने नोमान अली की बॉल पर स्टंपिंग कर दिया। मुथुस्वामी ने केशव के आउट होने के बाद फिफ्टी लगाई और कागिसो रबाडा के साथ मिलकर 10वें विकेट के लिए 98 रन जोड़कर साउथ अफ्रीका को बढ़त दिला दी। आखिरी के दोनों विकेट ने मिलकर 169 रन जोड़े और प्रोटियाज टीम की मैच में वापसी करा दी।
मुथुस्वामी और रबाडा की हाफ सेंचुरी सेनुरन मुथुस्वामी और कागिसो रबाडा ने फिफ्टी लगाई। मुथुस्वामी अपने शतक से 11 रन दूर रह गए। वे 89 रन बनाकर नाबाद लौटे। उन्होंने 155 गेंदों का सामना किया और 8 चौके लगाए। आखिरी बल्लेबाज के रूप में आए कागिसो रबाडा ने अटैकिंग बल्लेबाजी की और 61 बॉल पर 71 रन बनाए। 4 चौके और 4 सिक्स भी लगाए। पाकिस्तान से आसिफ अफरीदी ने 6 विकेट लिए। नोमाल अली को 2 विकेट मिला। शाहीन अफरीदी और साजिद खान ने एक-एक विकेट लिए।

कागिसो रबाडा ने टेस्ट करियर की पहली फिफ्टी लगाई।
ट्रिस्टन-जॉर्जी की शतकीय साझेदारी साउथ अफ्रीका की शुरुआत खराब रही। टीम ने 22 रन पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनर रायन रिकेलटन 14 रन पर आउट हुए। शाहीन अफरीदी ने विकेटकीपर मोहम्मद रिजवान के हाथों उन्हें कैच कराया। इसके बाद कप्तान ऐडन मारक्रम ने 4 चौके और एक सिक्स लगाकर 32 रन बनाए। उन्हें साजिद खान ने आउट किया।
फर्स्ट डाउन बैटिंग करने उतरे ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी ने अफ्रीकी पारी को संभाला। दोनों ने मिलकर आखिरी सेशन में तेजी से बल्लेबाजी की और 113 रनों की साझेदारी कर डाली। स्टब्स ने 68 रनों की नाबाद पारी खेली। उन्होंने अर्धशतक लगाते हुए पारी में 6 चौके और एक सिक्स लगाए।

ट्रिस्टन स्टब्स और टोनी डी जॉर्जी ने 113 रनों की साझेदारी की।
लेफ्ट हैंड बल्लेबाज टोनी डी जॉर्जी ने अपना शानदार फॉर्म जारी रखा। जॉर्जी ने 93 बॉल पर 55 रन बनाए। उन्हें डेब्यू कर रहे आसिफ अफरीदी ने LBW कर दिया। यह 38 साल के आसिफ का इंटरनेशनल क्रिकेट में पहला विकेट रहा।

टोनी डी जॉर्जी ने 55 रन की पारी खेली।
जॉर्जी ने पारी में एक चौका और 2 सिक्स भी लगाए। इसके बाद डेवाल्ड ब्रेविस को शून्य के स्कोर आसिफ अफरीदी ने आउट किया। वे इस सीरीज में दूसरी बार जीरो के स्कोर पर पवेलियन लौटे। पढ़े पूरी खबर…