6 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

पॉपुलर सिंगर और एक्टर ऋषभ टंडन का मंगलवार सुबह हार्ट अटैक से निधन हो गया। वे पत्नी ओलेस्या के साथ मुंबई में रहते थे और दिवाली का जश्न मनाने अपने पेरेंट्स के दिल्ली स्थित घर पहुंचे थे, जहां उनका निधन हो गया। सिंगर-एक्टर के निधन के बाद अब उनकी पत्नी ने एक भावुक पोस्ट शेयर की है।
ओलेस्या ने अपने ऑफिशियल सोशल मीडिया अकाउंट से ऋषभ टंडन के साथ की कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा है- ‘मैं शब्दों में बयां नहीं कर पा रही, तुम मुझे छोड़कर चले गए, मेरे प्यारे पति, मेरे दोस्त, मेरे साथी, मैं कसम खाती हूं, तुम्हारे सारे सपने पूरे करूंगी, तुम मरे नहीं हो, तुम मेरे साथ हो, मेरी रूह में, मेरे दिल में, मेरे प्यार में, मेरे राजा।’




साथ मनाया जन्मदिन, करवा चौथ पर भी साथ थे
ऋषभ टंडन ने निधन से ठीक 11 दिन पहले यानी 10 अक्टूबर को अपना बर्थडे मनाया था। उनकी पत्नी ने उन्हें एक वीडियो के जरिए बर्थडे की शुभकामनाएं दी थीं।

इसके ठीक एक दिन बाद 11 अक्टूबर को करवा चौथ के मौके पर ओलेस्या ने उनके लिए व्रत रखा था। दोनों ने करवा चौथ पर कई तस्वीरें पोस्ट की थीं।
उज्बेकिस्तानी हैं ऋषभ टंडन की पत्नी ओलेस्या
ऋषभ टंडन की पत्नी ओलेस्या उज्बेकिस्तानी हैं। ऋषभ की एक डिजिटल सीरीज की शूटिंग उज्बेकिस्तान में हुई थी, जहां ओल्सेया लाइन प्रोड्यूसर थीं। सेट पर ही दोनों की दोस्ती हुई और फिर प्यार हुआ। इसके बाद दोनों ने भारत आकर शादी की। ओलेस्या हिंदू रीति-रिवाजों का पालन करती थीं।

सारा खान से शादी की खबरों से सुर्खियों में रहे, एक्ट्रेस ने दी थी सफाई
एक समय में एक्टर ऋषभ का नाम सारा खान से जोड़ा गया था। इसी समय उनकी एक तस्वीर वायरल हुई, जिसमें ऋषभ के साथ पोज करती हुईं सारा सिंदूर लगाए हुए नजर आईं। तभी से दोनों की शादी की खबरें सुर्खियों में आ गईं, जिसके बाद सारा ने इस पर सफाई देते हुए बताया था कि सिंदूर की तस्वीरें उनके सेट की थीं।

एक्ट्रेस ने डेली भास्कर डॉट कॉम को दिए इंटरव्यू में कहा था, उस दिन मैं फोटोशूट से लौटी थी। मैंने कपड़े बदल लिए थे, लेकिन दुर्भाग्य से मैं सिंदूर हटाना भूल गई, जो मैंने फोटोशूट के लिए लगाया था। मैंने और ऋषभ ने तस्वीर क्लिक की और हमने ध्यान नहीं दिया कि सिंदूर मेरे माथे पर लगा हुआ है। मैं दुबई में थी, जब मुझे मेरी शादी की खबर से जुड़े कॉल्स आने लगे। ये वाकई बहुत शॉकिंग है।
शादी की खबरें सामने आने के कुछ समय बाद ही सारा खान ने ऋषभ टंडन से ब्रेकअप कर लिया था।

बता दें कि ऋषभ ने टी-सीरीज के म्यूजिक एलबम फिर से वही से करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद उन्होंने ये आशिकी, चांद तू, धू धू कर के जैसे बेहतरीन गाने दिए हैं।