junior ntr injury during ad shoot stable health update | शूटिंग के दौरान चोटिल हुए जूनियर एनटीआर: टीम ने बयान में कहा- हल्की चोट लगी है और चिंता की कोई बात नहीं, अटकलें न लगाएं

junior ntr injury during ad shoot stable health update | शूटिंग के दौरान चोटिल हुए जूनियर एनटीआर: टीम ने बयान में कहा- हल्की चोट लगी है और चिंता की कोई बात नहीं, अटकलें न लगाएं


16 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर एक एड की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गए। हालांकि, उन्हें केवल हल्की चोट लगी।

शुक्रवार को उनकी टीम ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर बताया कि वह अब ठीक हैं और तेजी से रिकवर हो रहे हैं।

आधिकारिक बयान में कहा गया,“एनटीआर को आज एक एड की शूटिंग के दौरान हल्की सी चोट लग गई। डॉक्टर ने उन्हें कुछ हफ्तों तक आराम करने की सलाह दी है ताकि वह पूरी तरह ठीक हो सकें। उनकी हालत स्थिर है और चिंता की कोई बात नहीं है। हम दिल से फैंस, मीडिया और जनता से गुजारिश करते हैं कि कोई अटकलें न लगाएं।”

बता दें कि हाल ही में एनटीआर फिल्म वॉर 2 में ऋतिक रोशन के साथ नजर आए थे। हालांकि, फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई, लेकिन उनकी एक्टिंग की तारीफ हुई। वाईआरएफ की इस फिल्म का निर्देशन अयान मुखर्जी ने किया था।

एनटीआर इन दिनों अपनी अगली फिल्म एनटीआर नील की तैयारी कर रहे हैं। इसे ‘ड्रैगन’ नाम से पेश किया जा रहा है और इसका निर्देशन प्रशांत नील कर रहे हैं। यह फिल्म अगले साल जून में रिलीज होगी। इसके अलावा वह डायरेक्टर नेल्सन दिलीपकुमार की एक अनटाइटल्ड फिल्म पर भी काम कर रहे हैं, लेकिन इस प्रोजेक्ट के बारे में फिलहाल ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है।

खबरें और भी हैं…



Source link

Leave a Reply