स्पोर्ट्स डेस्क47 मिनट पहले
- कॉपी लिंक

यह फोटो 2 अक्टूबर 2019 की है, जब श्रीलंका टीम आखिरी बार पाकिस्तान में वनडे मुकाबला खेली थी।
श्रीलंका की टीम इस साल नवंबर में वनडे सीरीज के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। दोनों देशों के बीच यह तीन मैचों की सीरीज 11 से 15 नवंबर 2025 के बीच रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में खेली जाएगी। श्रीलंका की टीम 2019 के बाद पहली बार पाकिस्तान में कोई वनडे सीरीज खेलेगी। पिछली बार जब श्रीलंका ने पाकिस्तान का दौरा किया था, तब तीन वनडे खेले गए थे, जिसमें पाकिस्तान ने 2-0 से सीरीज अपने नाम की थी। पहला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था।

17 नवंबर से ट्राई सीरीज खेली जाएगी पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अनुसार, सभी मैच केवल रावलपिंडी में ही खेले जाएंगे। इसके तुरंत बाद 17 से 29 नवंबर के बीच पाकिस्तान, श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच टी-20 ट्राई सीरीज भी खेली जाएगी।

अक्टूबर में पाक का दौरा करेगा साउथ अफ्रीका इन दोनों सीरीज से पहले पाकिस्तान साउथ अफ्रीका की टीम का मेजबानी करेगा। इसमें ICC वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के दो टेस्ट मैच शामिल हैं। यह मुकाबले लाहौर और रावलपिंडी में खेले जाएंगे। टेस्ट सीरीज के बाद साउथ अफ्रीका और पाकिस्तान 28 अक्टूबर से 1 नवंबर तक 3 टी-20 इंटरनेशनल मैचों की सीरीज में भिड़ेंगे। यह दौरा 4-8 नवंबर तक फैसलाबाद के इकबाल स्टेडियम में खेले जाने वाले 3 वनडे मैचों की सीरीज के साथ समाप्त होगा।

——————–
स्पोर्ट्स की यह खबर भी पढ़ें…
कोहली-रोहित के रिटायरमेंट के बाद भारत का पहला टूर्नामेंट:एशिया कप में गिल निभाएंगे विराट का रोल

टी-20 वर्ल्ड कप 2024 की जीत के साथ भारतीय क्रिकेट के सुनहरे युग का एक बड़ा अध्याय बंद हो गया। विराट कोहली, रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा जैसे दिग्गजों ने इस फॉर्मेट को अलविदा कह दिया। अब एशिया कप में पहली बार टीम इंडिया उनके बिना मैदान पर उतरेगी। शुभमन गिल पर कोहली की जगह रन बनाने का दबाव होगा, कप्तान सूर्यकुमार यादव को रोहित की कप्तानी का वारिस माना जाएगा और ऑलराउंडर अक्षर पटेल को जडेजा की जिम्मेदारी उठानी होगी। पढ़े पूरी खबर…